Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

13 May 2023 Current Affairs in Hindi । 13 मई 2023 करंट अफेयर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

13 May 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 13 May 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित April 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 13 May 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

13 May 2023 Current Affairs in Hindi | 13 मई 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

इस पोस्ट में हम आज 13 May 2023 current affairs questions in Hindi के बारे में पढ़ेंगे जिसमें आपको Today Current Affairs से संबंधित Questions and Answers के साथ-साथ संपूर्ण जानकारी व्याख्या सहित पढ़ने को मिलेगी इन्हें आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ सकते हैं।

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

13 May 2023 Current Affairs
13 May 2023 Current Affairs in Hindi । 13 मई 2023 करंट अफेयर्स 2

13 May Current Affairs Important Questions | Current Affairs Today Question

प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब बनाया जाता है।
उत्तर :- 12 मई

  • हर साल 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगल ( Florence Nightingale ) की याद में उनकी जयंती पर दुनिया भर में नर्स डे मनाया जाता है।
  • नर्स दिवस 2023 की थीम ‘(Our Nurses, Our Future) ‘आवर नर्सेस, आवर फ्यूचर’ है। इसका अर्थ है, हमारी नर्सें, हमारा भविष्य।

प्रश्न : एनआईआईएफ के निदेशक मंडल ने किसे अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया है।
उत्तर :- राजीव धर

  • सरकार के समर्थन वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के लिये निवेश मंच राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के निदेशक मंडल ने राजीव धर को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

प्रश्न : हाल ही में टाइम मैगजीन के कवर पर आने वाली वैश्विक हस्तियों में किस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी जगह बनाई है।
उत्तर :- दीपिका पादुकोण

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में टाइम मैगजीन के कवर पर आने वाली वैश्विक हस्तियों के एलीट क्लब में अपनी जगह बनाई है।
  • साल 2018 में, दीपिका पादुकोण का नाम टाइम्स मैगजीन द्वारा अपनी 100 सबसे प्रभावशाली सूची में सम्मानित किए गए 100 लोगों में शामिल था।

प्रश्न : Gucci की पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर :- आलिया भट्ट

  • इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची ने आलिया भट्ट को भारत से अपना पहला ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया अगले सप्ताह सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस (Gyeongbokgun) में होने वाले गुच्ची क्रूज, 2024 में इस ब्रांड की नई ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में नजर आएंगी।

प्रश्न : कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुई बीमारी ‘मंकीपॉक्‍स’ (एमपॉक्‍स) अब ग्‍लोबल हेल्‍थ इमरजेंसी नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह घोषणा कब की है।
उत्तर :- 11 मई 2023

  • कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुई बीमारी ‘मंकीपॉक्‍स’ (एमपॉक्‍स) अब ग्‍लोबल हेल्‍थ इमरजेंसी नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 मई 2023 को यह घोषणा की। डब्ल्यूएचओ ने कहा क‍ि एमपॉक्स अब पब्‍ल‍िक हेल्‍थ इमरजेंसी नहीं है।
  • संगठन ने जुलाई 2022 में एमपॉक्‍स को ग्‍लोबल कंसर्न मानते हुए पब्‍ल‍िक हेल्‍थ इमरजेंसी घोषि‍त क‍िया था।

प्रश्न : पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा को कब तक बढ़ाया गया है।
उत्तर :- 30 जून

  • पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार से जोड़ने की समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है।

प्रश्न : हाल ही में कहा की सरकार को IAS और सभी सेवाओं पर नियंत्रण की मंजूरी प्रदान की गयी है।
उत्तर :- दिल्ली सरकार

  • सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में भूमि, पुलिस और कानून व्यवस्था से संबंधित सेवाओं को छोड़कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सहित राष्ट्रीय राजधानी में सभी सेवाओं पर नियंत्रण दिल्ली सरकार को दे दिया है।
  • प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एम आर शाह, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की संविधान पीठ ने इस मामले पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया।

प्रश्न : नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर :- राजीव धर

  • नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड (NIIFL) के निदेशक मंडल, भारत सरकार द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय और भारतीय निवेशकों के लिए एक सहयोगी इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म, ने राजीव धर को 11 मई, 2023 से प्रभावी, NIIFL का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है।
  • राजीव धर ने सुजॉय बोस का की जगह ली, जो 2016 में NIIFL की स्थापना के बाद से इसके MD और CEO के रूप में कार्यरत हैं।

प्रश्न : मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है।
उत्तर :- 17 पदक

  • भारतीय वुशु एथलीटों ने 2 मई से 8 मई 2023 तक मास्को, रूस में आयोजित मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप 2023 में कुल 17 पदक (10 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य) जीते हैं।
  • गर्ल्स ने मॉस्को, रूस में सांडा (फाइट) और ताओलू में जूनियर गर्ल्स, सब-जूनियर गर्ल्स और सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में
  • पदक जीते।

प्रश्न : किस राज्य के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में MMJA के तहत आयुष्मान असोम योजना शुरू की है।
उत्तर :- असम

  • 10 मई 2023 को, हिमंत बिस्वा सरमा, असम के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MMJAY) के तहत आयुष्मान असोम योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य असम के गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूरे असम में सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देना है।

प्रश्न : PM नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की है।
उत्तर :- राजस्थान

  • 10 मई, 2023 को, प्रधान मंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एक कार्यक्रम के दौरान
  • 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने ECCE के लिए “पोषण भी, पढाई भी” लॉन्च किया है।
उत्तर :- स्मृति जुबिन ईरानी

  • 10 मई 2023 को, केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, महिला और बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) ने मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (मिशन पोषण 2.0 ) के प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ECCE ) घटक को मजबूत करने के लिए MOWCD के प्रमुख कार्यक्रम “पोषण भी, पढ़ई भी ” को लॉन्च किया।

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Daily Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 13 May 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!