Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Today Current Affairs | 15 June 2023 Current Affairs in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Today Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 15 June 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित June 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 15 June 2023 in Hindi || National Current Affairs 15 June 2023 in Hindi || International Current Affairs 15 June 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 15 जून 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

15 June 2023 Current Affairs in Hindi | 15 जून 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

15 June 2023 Current Affairs
Today Current Affairs | 15 June 2023 Current Affairs in Hindi 2

15 June Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : हाल ही में किस राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है।
उत्तर :- हरियाणा

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 12 जून 2023 को राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने मासिक पेंशन के अलावा हरियाणा के पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण विजेताओं को राज्य सरकार की ‘वोल्वो बस’ सेवा में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की भी घोषणा की है।

प्रश्न : हाल ही में कॉर्मैक मैकार्थी का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है उनका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है।
उत्तर :- उपन्यासकार

  • “द रोड” और “नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन” जैसे प्रशंसित उपन्यासों के पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक कॉर्मैक मैकार्थी का निधन हो गया। मैकार्थी का जन्म हुआ था प्रोविडेंस, रोड आइलैंड, 1933 में।

प्रश्न : भारतीय नौसेना का चौथा युद्धपोत कौन सा लॉन्च किया गया है।
उत्तर :- ‘संशोधक’

  • भारतीय नौसेना के लिए एल एंड टी/जीआरएसई द्वारा निर्मित किए जा रहे सर्वे वैसल्स (लार्ज) (एसवीएल) परियोजना के चार जहाजों में से चौथे ‘संशोधक’ को 13 जून 2023 को चेन्नई के कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया।

प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने 8,000 करोड़ रुपये की आपदा प्रबंधन योजनाओं की घोषणा की है।
उत्तर :- अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 जून 2023 को आपदा प्रबंधन के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने विज्ञान भवन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभागों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

प्रश्न : वर्ष 2023 का इकबाल मसीह पुरस्कार किसने जीता है।
उत्तर :- ललिता नटराजन

  • चेन्नई स्थित वकील और कार्यकर्ता ललिता नटराजन ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए अमेरिकी श्रम विभाग के 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार जीता है।

प्रश्न : फोर्ब्स की नवीनतम ग्लोबल 2000 सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कौन से स्थान पर पहुंच गई है।
उत्तर :- 45 वें

  • फोर्ब्स की नवीनतम ग्लोबल 2000 सूची में अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी के रूप में स्थान दिया गया है, जो इस साल 53 वें स्थान से 45 वें स्थान पर पहुंच गई है।

प्रश्न : प्रिंटर कंपनी एप्सन इंडिया ने हाल ही में किस अभिनेत्री को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
उत्तर :- रश्मिका मंदाना

  • प्रिंटर कंपनी एप्सन इंडिया ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अभिनेत्री इस महीने अपने ‘इकोटैंक’ प्रिंटर के लिए एक मल्टी-मीडिया अभियान में अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के साथ सहयोग करेंगी।

प्रश्न : RSL क्रिस्टोफर ब्लैंड पुरस्कार 2023 किसने जीता है।
उत्तर :- पैटरसन जोसेफ

  • अभिनेता-लेखक पैटरसन जोसेफ ने अपने पहले उपन्यास ‘द सीक्रेट डायरीज ऑफ चार्ल्स इग्नाटियस सांचो’ के लिए RSL क्रिस्टोफर ब्लैंड पुरस्कार 2023 जीता है। यह इस पुरस्कार का 5वां वर्ष है।

प्रश्न : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (GSITI) को किस बोर्ड से मान्यता प्राप्त हुई है।
उत्तर :- राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रत्यायन बोर्ड (NABET)

  • खान मंत्रालय के तहत काम कर रहे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (GSITI) को राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रत्यायन बोर्ड (NABET) से मान्यता मिल गई है।

प्रश्न : सिद्धार्थ चौधरी ने एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर :- स्वर्ण

प्रश्न : हाल ही किस बैंक ने बेंगलुरु में ‘प्रोजेक्ट कुबेर’ लांच किया है ?
उत्तर :- SBI

प्रश्न : हाल ही में कहाँ पूर्व ऐतिहासिक ढालपुर शिव मंदिर का उद्धघाटन किया गया है ?
उत्तर :- असम

प्रश्न : किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कथकली डांस थिएटर: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ़ सेक्रेड इंडियन माइम’ का विमोचन हुआ है ?
उत्तर :- के. के. गोपाल कृष्णन

प्रश्न : किस देश के फुटबॉलर ‘ज्लाटन इब्राहिमोविच’ ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
उत्तर :- स्वीडन

प्रश्न : हाल ही में कहाँ ‘लैवेंडर महोत्सव’ का उद्धघाटन किया गया है ?
उत्तर :- जम्मू & कश्मीर

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Today Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 15 June 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!