Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

16 January 2023 Current Affairs in Hindi | 16 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स हिंदी PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

16 January 2023 Current Affairs : आज के डेली करेंट अफेयर्स ’16 January 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित January 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 16 January 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Today Current Affairs 16 January 2023, 16 January 2023 Daily Current Affairs | SSC | Banking | State PSC, Daily Current Affairs Quiz 16 January 2023, 16 Jan Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs, 16 Jan Top 10 Question, 16 Jan Most Imp Question, Current Affairs Imp Question for All Exams.

16 January 2023 Current Affairs in Hindi | 16 जनवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

16 January 2023 Current Affairs
16 January 2023 Current Affairs

प्रश्न : पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) कब मनाया जाता है।
उत्तर : 14 जनवरी

  • देश में भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं द्वारा वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को हमारे बहादुर सेना नायकों और पूर्व सैनिकों की राष्‍ट्र के प्रति निस्‍वार्थ सेवा और बलिदान के सम्‍मान में पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) मनाया जाता है।

प्रश्न : 15वें हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का उद्धघाटन कहा पर किया गया है।
उत्तर :कटक

  • ओडिशा में 15वें हॉकी विश्व कप में मुकाबलों की शुरुआत शुक्रवार (13 जनवरी) से होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को कटक में आयोजित हुआ था। 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।

प्रश्न : फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) आईसीजी जहाज ‘कमला देवी’ को कब कमीशन किया गया है।
उत्तर :12 जनवरी

  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) आईसीजी जहाज ‘कमला देवी’ को 12 जनवरी को कमीशन किया गया। यह तेज गश्ती पोत (एफपीवी) भारतीय तट रक्षक को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड द्वारा डिजाइन, निर्मित और वितरित किया गया।

प्रश्न : केंद्रीय श्रम मंत्री ने राजस्थान के किस जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है।
उत्तर :अलवर

  • केंद्रीय श्रम और रोजगार, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 13 जनवरी को राजस्थान के अलवर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत स्थापित एक सांविधिक संगठन है
  • जिसकी स्थापना 1951 में राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश द्वारा की गई थी।
  • बाद में संसद ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना, अधिनियम 1952 पारित किया।

प्रश्न : फलक मुमताज ने 23वीं नेशनल स्के चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है
उत्तर :गोल्ड

  • जम्मू-कश्मीर की 11 साल की फलक मुमताज ने नेशनल स्के चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। फलक मुमताज ने जम्मू में हुई नेशनल स्के चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वह वर्तमान में कुलगाम में आयशा अली अकादमी में छठी कक्षा में पढ़ रही है।
  • 23वीं राष्ट्रीय Sqay चैम्पियनशिप का आयोजन SQAY फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था और जम्मू और कश्मीर SQAY एसोसिएशन द्वारा इंडोर स्टेडियम भगवती नगर, जम्मू में आयोजित किया गया था।
  • 23वीं नेशनल स्के चैंपियनशिप में पूरे जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल मेडल टैली में पहला स्थान हासिल किया।
    • 11 साल की फलक मुमताज ने 23वीं नेशनल स्के चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
    • आंध्र प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया और ओडिशा तीसरे स्थान पर रहा।

    प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने स्टार्टअप मेंटरशिप के लिए MAARG पोर्टल को लांच किया है।
    उत्तर :पीयूष गोयल

    • पीयूष गोयल स्टार्टअप मेंटरशिप के लिए MAARG पोर्टल लॉन्च करेंगे
    • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण और वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 16 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के नतीजों की घोषणा की जाएगी।

    प्रश्न : ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र कहा पर स्थापित किया जाएगा।
    उत्तर :शिलांग

    • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्क्नॉलोजी पार्क के माध्यम से डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब, मार्च 2023 तक ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र शिलांग में स्थापित करेगा।

    प्रश्न : हाल ही में किस फर्म के द्वारा भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन को विकसित किया है।
    उत्तर :आईजी ड्रोन्स (IG Drones)

    • टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) के द्वारा भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है। इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है। इसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।

    प्रश्न : किस राज्य में भारत के पहले बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना की गई हैं?
    उत्तर :त्रिपुरा

    प्रश्न : किस राज्य में राइजिंग सन वाटर फेस्ट 2022 का आयोजन किया गया हैं?
    उत्तर : मेघालय

    प्रश्न : भारतीय सेना द्वारा किस राज्य में क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की गई हैं?
    उत्तर : मध्यप्रदेश

    प्रश्न : हाल ही में किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र टशीगंग बनाया गया है?
    उत्तर : हिमाचल प्रदेश

    Click Here to Download the PDF

    👇👇👇👇👇👇

    Yearly Current Affairs 2022 PDF (Coming Soon)

    आप डेली करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

    Avatar of Team EXAMZY

    Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

    error: Content is protected !!