Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

2 February 2023 Current Affairs in Hindi | 2 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स हिंदी PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2 February 2023 Current Affairs : आज के डेली करेंट अफेयर्स ’02 February 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित January 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 02 February 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Today Current Affairs 02 February 2023, 02 February 2023 Daily Current Affairs | SSC | Banking | State PSC, Daily Current Affairs Quiz 02 February 2023, 2 Feb Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs, 02 Feb Top 10 Question, 02 Feb Most Imp Question, Current Affairs Imp Question for All Exams.

2 February 2023 Current Affairs in Hindi | 02 फरवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

2 February 2023 Current Affairs
2 February 2023 Current Affairs

प्रश्न : केंद्रीय बजट 2023 किस मंत्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
उत्तर :- निर्मला सीतारमण

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2023 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था।

प्रश्न : रिलायंस रिटेल ने श्रीलंका की किस कंपनी के साथ एक समझौता कर लिया है।
उत्तर :- मालिबान बिस्किट कंपनी

  • रिलायंस रिटेल ने श्रीलंका के मालिबान बिस्किट कंपनी के साथ एक समझौता कर लिया है। जिसके बाद रिलायंस रिटेल में आपको मालिबान बिस्कुट (Maliban Biscuit) मिल सकेगा।

प्रश्न : G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय का आयोजन कहा पर किया गया है।
उत्तर :- चंडीगढ़

  • चंडीगढ़ में G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय मीटिंग खत्म हो गई। इस सम्मेलन में 20 देशों से आए 100 प्रतिनिधियों को चंडीगढ़ की बेहतरीन जगहों पर ठहराया गया।

प्रश्न : भारतीय सेना ने एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “अभ्यास त्रिशात्री प्रहार” का आयोजन कहा पर किया है।
उत्तर :- उत्तर बंगाल

  • 21 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक उत्तर बंगाल में एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “अभ्यास त्रिशात्री प्रहार” आयोजित किया गया था।
  • “अभ्यास त्रिशक्ति प्रहार” के आयोजन ने पूरे उत्तर बंगाल में बलों की त्वरित आवाजाही और रोजगार के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच पूर्वाभ्यास और समन्वय को सक्षम बनाया।

प्रश्न : कहाँ की सरकार के स्कूल शिक्षकों के लिए ‘जीवन विद्या शिविर’ का आयोजन किया है
उत्तर :- दिल्ली सरकार

  • दिल्ली स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय ‘जीवन विद्या शिविर’ का आयोजन किया है।
  • 28 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 के बीच इस कार्यशाला में दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 4,000 शिक्षकों के भाग लेने की उम्मीद है।

प्रश्न : Union Budget 2023 में पूंजीगत व्यय को 33% बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये किया गया है।
उत्तर :- 10 लाख करोड़

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए पूंजीगत व्यय (Capex) को बढाकर 10 लाख करोड़ रुपये (10 Trillion Rupee) करेगी।

प्रश्न : Health budget 2023 में किस वर्ष तक देश को एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
उत्तर :- 2047

  • बजट 2023-24 में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार को लेकर विशेषज्ञों में बड़ी आशा है। बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा करते हुए साल 2047 तक देश को एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

प्रश्न : 5वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स शुरू कहाँ पर किये गए है
उत्तर :- भोपाल

  • हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोपाल में 30 जनवरी को 13 दिन तक चलने वाले पांचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की है ।
  • उद्घाटन भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में किया गया ।
  • इसमें कुल 27 किलो में 6000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे ।
  • भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के आठ विभिन्न शहरों में भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी इसके अलावा साइकिलिंग दिल्ली में आयोजित की जाएगी ।
  • पिछले वर्ष 2022 में हरियाणा के पंचकुला में आयोजित हुए थे ।

प्रश्न : वायु सेना के नए उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर :- एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह

  • मध्य वायु कमान के कमांडिंग इन ऑफिसर एपी सिंह हाल ही में भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख बने हैं ।
  • ए पी सिंह, संदीप सिंह की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवा मुक्त हो चुके हैं ।
  • विवेक राम चौधरी वर्तमान में वायु सेना प्रमुख हैं ।

प्रश्न : आंध्र प्रदेश की नई राजधानी क्या बनाई गयी है।
उत्तर :- विशाखापत्तनम

प्रश्न : भारतीय तट रक्षक दिवस कब बनाया जाता है।
उत्तर :- 01 फरवरी

प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने NCC के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का जारी किया है।
उत्तर :- पीएम नरेंद्र मोदी

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Daily Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 2 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!