Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

26 November 2021 Current Affairs in Hindi || 26 Nov Current Affairs By Examzy

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम “26 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Telegram Join

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [26th November 2021] with PDF

Q.1 हाल ही में किसने दुनिया का पहला DART मिशन लॉन्च किया है?
(a) NASA
(b) DRDO
(c) ISRO
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) NASA

Explanation
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जानबूझकर एक अंतरिक्ष यान को दुर्घटनाग्रस्त करके एक क्षुद्रग्रह का मार्ग बदलने के लिए DART नाम से अपनी तरह का पहला मिशन शुरू किया है। DART का मतलब डबल क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (Double Asteroid Redirection Test) है। 325 मिलियन डॉलर का डार्ट मिशन 24 नवंबर, 2021 को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के ऊपर से कक्षा में लॉन्च किया गया था।

नासा प्रशासक: बिल नेल्सन;
नासा का मुख्यालय: वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका;
नासा की स्थापना: 1 अक्टूबर 1958

Q.2 हाल ही में डेनियल मेदवेदेव को हराकर एटीपी फाइनल्स का खिताब किसने जीता है ?
(a) डोमिनिक थिएम
(b) नोवाक जोकोविक
(c) राफेल नडाल
(d) एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Ans- (d) एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Explanation
टेनिस में, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने इटली के ट्यूरिन में आयोजित 2021 एटीपी फाइनल खिताब (ATP Finals title) जीतने के लिए पुरुष एकल फाइनल में रूस के विश्व नंबर 2 डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को 6-4, 6-4 से हराया। 2018 में पहली बार जीतने के बाद यह ज्वेरेव का दूसरा निटो एटीपी फाइनल खिताब है।

फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट (Pierre-Hugues Herbert) और निकोलस माहूट (Nicolas Mahut) ने यूएस के राजीव राम (Rajeev Ram) और यूके के जो सेलिसबरी (Joe Salisbury) को हराकर पुरुषों का डबल खिताब जीता।

Q.3 हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम ट्राइबल आइकॉन तांत्या भील के नाम पर रखा गया है?
(a) अजमेर
(b) इंदौर
(c) अहमदाबाद
(d) विजयवाड़ा

Ans- (b) इंदौर

Explanation
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patalpani railway station) का नाम आदिवासी आइकन तांत्या भील (Tantya Bhil) के नाम पर रखने की घोषणा की है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: मंगूभाई सी. पटेल

Q.4 हाल ही में पांडिचेरी को ऑप मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड के साथ किस बैंक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) HDFC Bank
(b) UCO Bank
(c) SBI Bank
(d) Dena Bank

Ans- (c) SBI Bank

Explanation
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने व्यक्तिगत डेयरी किसानों को 3 लाख रुपये तक के वित्तपोषण के लिए पांडिचेरी को-ऑप मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड (PONLAIT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

एसबीआई अध्यक्ष: दिनेश कुमार खारा।
एसबीआई मुख्यालय: मुंबई।
एसबीआई की स्थापना: 1 जुलाई 1955।

Q.5 हाल ही में रॉय नाइटहुड ऑफ पार्ट गुल्फा से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) पी के सिंह
(b) श्याम प्रसाद
(c) एस के सोहन
(d) अमित कुमार

Ans- (c) एस के सोहन

Explanation
केरल के डॉ एस के सोहन रॉय (S K Sohan Roy), सीईओ और एरीज़ ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के संस्थापक, व्यापार और फिल्मों में उनके मानवीय और पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के लिए नाइटहुड ऑफ पार्ट गुल्फा (Knighthood of Parte Guelfa) से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Q.6 भारत, मालदीव और श्रीलंका ने द्विवार्षिक त्रिपक्षीय पर किस अभ्यास का आयोजन किया है?
(a) दोस्ती
(b) मित्र शक्ति
(c) सूर्य किरण
(d) शांति मिशन

Ans- (a) दोस्ती

Explanation
मालदीव, भारत और श्रीलंका के द्विवार्षिक त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती (Dosti)’ का 5 दिवसीय, 15 वां संस्करण शांतिपूर्ण और स्थिर हिंद महासागर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा गठन के हिस्से के रूप में 20-24 नवंबर 2021 से मालदीव में आयोजित किया गया था।

यह अभ्यास 3 देशों के तट रक्षकों के बीच द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है। यह वर्ष अभ्यास की शुरुआत के बाद से 30 वां वर्ष है।

Q.7 हाल ही में किस मंत्री ने बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब लॉन्च की है?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) जितेंद्र सिंह
(d) नितिन जयराम गडकरी

Ans- (c) जितेंद्र सिंह

Explanation
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) जिज्ञासा कार्यक्रम (Jigyasa programme) के तहत बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब (Virtual Science Lab) लॉन्च की है।

Q.8 हाल ही में किस कला इतिहासकार ने भारतीय कला पर पुस्तक लिखी है?
(a) प्रतीक मेहता
(b) राहुल यादव
(c) सोहन कुमार
(d) बीएन गोस्वामी

Ans- (d) बीएन गोस्वामी

Explanation
प्रतिष्ठित कला इतिहासकार और पद्म पुरस्कार से सम्मानित, बृजिंदर नाथ गोस्वामी (Brijinder Nath Goswamy) ने भारतीय कला पर एक नई किताब लिखी है, जिसका शीर्षक “कन्वर्सेशन्स: इंडियाज लीडिंग आर्ट हिस्टोरियन एंगेज विद 101 थीम्स, एंड मोर” है ।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 26 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!