Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

29 November 2021 Current Affairs in Hindi || 29 Nov Current Affairs By Examzy

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम “29 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Telegram Join

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [29th November 2021] with PDF

Q.1 राष्ट्रीय अंग दान दिवस कब बनाया जाता है?
(a) 27 नवंबर
(b) 25 नवंबर
(c) 26 नवंबर
(d) 24 नवंबर

Ans- (a) 27 नवंबर

Explanation
राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन मुख्यालय: नई दिल्ली।

Q.2 कोलिन्स डिक्शनरी ने किस वर्ड को ‘ऑफ द ईयर 2021’ का नाम दिया है ?
(a) PMT
(b) TPT
(c) MPN
(d) NFT

Ans- (d) NFT

Explanation
कोलिन्स डिक्शनरी ने ‘एनएफटी (NFT)’ शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर 2021 नामित किया है। एनएफटी “अपूरणीय टोकन (non-fungible token)” का संक्षिप्त रूप है।

Q.3 हाल ही में किस मंत्री ने दुनिया का पहला मल्टीमॉडल ब्रेन इमेजिंग डेटा और एनालिटिक्स लॉन्च किया है ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) जितेंद्र सिंह
(c) अमित शाह
(d) निर्मला सीतारमण

Ans- (b) जितेंद्र सिंह

Explanation
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने परियोजना स्वदेश का उद्घाटन किया। स्वदेश परियोजना अपनी तरह का पहला बड़े पैमाने का मल्टीमॉडल न्यूरोइमेजिंग डेटाबेस है जिसे विशेष रूप से भारतीय आबादी के लिए डिज़ाइन किया गया है। अद्वितीय मस्तिष्क पहल को डीबीटी-राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (डीबीटी-एनबीआरसी), गुड़गांव, हरियाणा द्वारा विकसित किया गया है।

Q.4 भारत की पहली साइबर तहसील किस राज्य में बनाने की मंजूरी दी है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश

Ans- (c) मध्यप्रदेश

Explanation
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश राज्य में साइबर तहसील (cyber tehsils) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद एमपी साइबर तहसील वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

मध्य प्रदेश राजधानी: भोपाल;
मध्य प्रदेश राज्यपाल: मंगूभाई सी. पटेल;
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान।

Q.5 राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण में भारत में पहली बार पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं से कितने अधिक है ?
(a) 1010
(b) 1050
(c) 1020
(d) 1080

Ans- (c) 1020

Explanation
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family and Health Survey – NFHS) के अनुसार, भारत में अब प्रति 1000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हैं, जिनमे कोई भी युवा नहीं है, और अब जनसंख्या विस्फोट का खतरा नहीं है। यह जानकारी राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस)-5 के निष्कर्षों से मिली है।2005-06 में आयोजित एनएफएचएस-3 के अनुसार, अनुपात बराबर था, 1000: 1000; एनएफएचएस-4 में 2015-16 में यह घटकर 991:1000 हो गया। किसी भी एनएफएचएस या जनगणना में यह पहली बार है कि लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में है।

Q.6 मेकमाईट्रिप ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए किस मंत्रालय के साथ समझौता किया है ?
(a) उड्डयन मंत्रालय
(b) हवाई मंत्रालय
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) उड्डयन मंत्रालय

Explanation
मेकमाईट्रिप की स्थापना: 2000;
मेकमाईट्रिप मुख्यालय: गुरुग्राम, हरियाणा;
मेकमाईट्रिप के संस्थापक और समूह कार्यकारी अध्यक्ष: दीप कालरा।

Q.7 हाल ही में कौन नाइटहुड ऑफ पार्ट गुल्फा से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने हैं?
(a) डॉ. रमाकांत पांडा
(b) डॉ. जवाहर टिक्कू
(c) डॉ एस के सोहन रॉय
(d) डॉ. बी.एस. गुप्ता

Ans- (c) डॉ एस के सोहन रॉय

Explanation
केरल के डॉ एस के सोहन रॉय , सीईओ और एरीज़ ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के संस्थापक, व्यापार और फिल्मों में उनके मानवीय और पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के लिए नाइटहुड ऑफ पार्ट गुल्फा से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। “नाइट ऑफ़ पार्ट गुल्फा” की मानद उपाधि उन्हें एनुस डोमिनी 2021 के पार्ट गुल्फा के निवेश के दौरान आयोजित सम्मेलन समारोह में प्रदान की गई है और यह बेसिलिका के सांता क्रोस और पलागियो डि पार्ट गुल्फा फ्लोरेंस, इटली में आयोजित किया गया था।

Q.8 हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘ट्रेड इमर्ज’लॉन्च किया हैं?
(a) DENA bank
(b) HDFC bank
(c) SBI bank
(d) ICICI Bank

Ans- (d) ICICI Bank

Explanation
आईसीआईसीआई बैंक ने भारत भर के निर्यातकों और आयातकों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ट्रेड इमर्ज’ शुरू करने की घोषणा की है। नया लॉन्च किया गया प्लेटफॉर्म सीमा पार व्यापार को परेशानी मुक्त, शीघ्र और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से डिजिटल बैंकिंग और मूल्य वर्धित सेवाओं की पेशकश करेगा।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 29 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!