3 March 2023 Current Affairs : आज के डेली करेंट अफेयर्स ’3 March 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित March 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 3 March 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
Today Current Affairs 3 March 2023, 3 March 2023 Daily Current Affairs | 3 March 2023 Current Affairs | SSC | Banking | State PSC, Daily Current Affairs Quiz 3 March 2023 2023, 3 March Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs, 3 March Top 10 Question, 3 March Most Imp Question, Current Affairs Imp Question for All Exams.
3 March 2023 Current Affairs in Hindi | 3 मार्च 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
प्रश्न : ‘Government Leadership Award 2023’ से किस देश को सम्मानित किया गया है।
उत्तर : – भारत
- जीएसएम (Global System For Mobile) ने भारत को दूरसंचार सुधारों और सक्षम नीतियों पर बेहतरीन कार्य करने के लिए ‘गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023’ ‘Government Leadership Award 2023’ से सम्मानित किया है।
प्रश्न : बोला टिनुबु को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
उत्तर : – नाइजीरिया
- नाइजीरियाई निवार्चन अधिकारियों ने 1 मार्च 2023 को घोषणा की कि राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनूबू को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
प्रश्न : 1 मार्च 2023 को कौन सा सिविल लेखा दिवस मनाया गया है।
उत्तर : – 47 वा
- भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) के 47 वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 1 मार्च को सिविल लेखा दिवस मनाया गया। भारतीय सिविल लेखा सेवा का गठन 1976 में किया गया था।
प्रश्न : हेकानी जखालू किस राज्य की पहली महिला विधायक बनी है।
उत्तर : – नागालैंड
- सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से सल्हौतुओनुओ क्रूस और हेकानी जाखलू ने राज्य विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाली पहली महिला उम्मीदवार बनकर इतिहास रच दिया।
- नगालैंड 1963 में राज्य बना था
प्रश्न : भारत ने 70 एचटीटी -40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीदने की मंजूरी किसे प्रदान की गई है।
उत्तर : – भारतीय वायु सेना
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 70 एचटीटी -40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी भारतीय वायु सेना (IAF) को दी गई थी। इस खरीद पर करीब 6,828 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्रश्न : रिलायंस जियो दुनिया का कौन सा सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड बना है।
उत्तर : – दूसरा
- दुनिया के शीर्ष 10 सबसे मजबूत दूरसंचार ब्रांडों की सूची में रिलायंस जियो पिछले साल पांचवें स्थान से ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस पोस्ट में हम ब्रांड फाइनेंस 2023 रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 150 सबसे मूल्यवान और सबसे मजबूत टेलीकॉम ऑपरेटर ब्रांड की खोज करेंगे।
प्रश्न : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा पूसा कृषि विज्ञान मेला कहा पर आयोजित किया गया है।
उत्तर : – नई दिल्ली
- पूसा कृषि विज्ञान मेला हर साल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा आयोजित किया जाता है और इस वर्ष यह 2 से 4 मार्च 2023 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
- पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।
- इस बार मेले का विषय “श्री अन्ना के साथ पोषण, खाद्य और पर्यावरण संरक्षण” है।
प्रश्न : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प लिमिटेड (IRCTC) और किस बैंक ने सह-ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है।
उत्तर : – HDFC बैंक
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प लिमिटेड (IRCTC) और HDFC बैंक ने सह-ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की।
- आईआरसीटीसी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रूप में जाना जाने वाला, नया लॉन्च किया गया सह-ब्रांडेड कार्ड विशेष रूप से एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर उपलब्ध है।
प्रश्न : कौनसा देश ‘FIDE विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2023’ की मेजबानी करेगा?
उत्तर : – कजाकिस्तान
प्रश्न : किसकी अध्यक्षता में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया हैं?
उत्तर : – नरेंद्र मोदी
प्रश्न : किसे डिप्टी एनएसए (उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) नियुक्त किया गया हैं?
उत्तर : – पंकज कुमार सिंह
प्रश्न : किसने हाल ही में ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया स्नूकर ओपन क्राउन 2023’ जीता है?
उत्तर : – लक्ष्मण रावत
प्रश्न : किस को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
उत्तर : – प्रवीण शर्मा
Click Here to Join Telegram For Notes & PDF
👇👇👇👇👇👇
For Daily Current Affairs 2023
आप डेली करंट अफेयर्स 3 March 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।