आज हम “9 December Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)
हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।
Today’s Current Affairs in Hindi [9 December 2021] with PDF
Q.1 उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एमडी और सीईओ किसे नामित किया है?
(a) इत्तिरा डेविस
(b) रजनीश कुमार
(c) उज्जैन सिंह
(d) समित घोष
Ans- (a) इत्तिरा डेविस
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मुख्यालय: बेंगलुरु;
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक: समित घोष;
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना: 28 दिसंबर 2004।
Q.2 Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) विकास तंवर
(b) अरविन्द सिन्हा
(c) संजीव मेहता
(d) राकेश सिंह
Ans- (c) संजीव मेहता
फिक्की की स्थापना: 1927;
फिक्की मुख्यालय: नई दिल्ली;
फिक्की अध्यक्ष: हर्षवर्धन नियोतिया;
फिक्की महासचिव: अरुण चावला।
Q.3 हाल ही में किस बैंक ने विकलांग कर्मचारियों के लिए “पीएनबी प्राइड-सीआरएमडी मॉड्यूल” ऐप लॉन्च किया है?
(a) UCO
(b) PNB
(c) SBI
(d) OBC
Ans- (b) PNB
पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना: 1894;
पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय: नई दिल्ली;
पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ: एस.एस. मल्लिकार्जुन राव;
पंजाब नेशनल बैंक टैगलाइन: द नेम यू कैन बैंक अपॉन।
Q.4 डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट 2021 क्रोएशिया को हराकर किस देश ने जीता है ?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) भूटान
Ans- (a) रूस
Q.5 किस देश ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) भारत
Ans- (c) अमेरिका
अमेरिका ने उद्धृत किया कि “चीन के मानवाधिकारों पर अत्याचार (China’s human rights ATROCITIES)” उसके बहिष्कार का मुख्य कारण है
Q.6 कौन सा शहर बिम्सटेक देशों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास PANEX-21 की मेजबानी करेगा?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) इलाहबाद
(d) उदयपुर
Ans- (a) पुणे
इसका आयोजन पुणे में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जाना है।
Q.7 पेटीएम ने उद्यमियों के लिए स्टार्टअप टूलकिट के लिए किस के साथ भागीदारी की है?
(a) Hostinger
(b) Google Web Service
(c) Amazon Web Services
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- (c) Amazon Web Services
Q.8 हाल ही में किस बैंक और NPCI ने ‘ऑन-द-गो’ वियरेबल कीचेन लॉन्च किया है ?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) सिटी यूनियन बैंक
Ans- (d) सिटी यूनियन बैंक
Q.9 हाल ही में किस आयोग के द्वारा कार्यक्रम ‘शी इज ए चेंजमेकर (She is a Changemaker)’ शुरू किया गया है?
(a) वित्त आयोग
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग
(c) राज्य कर्मचारी संघ
(d) नीति आयोग
Ans- (b) राष्ट्रीय महिला आयोग
Q.10 हाल ही में किसे 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार (Gyanpeeth Puraskar) से सम्मानित किया गया है?
(a) नीलमणि फूकन जूनियर
(b) अमिताव घोष
(c) कृष्णा सोबती
(d) अक्खितम
Ans- (a) नीलमणि फूकन जूनियर
फूकन साहित्य अकादमी और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हैं। गुवाहाटी के आधार पर, वह प्रसिद्ध कवि हैं और उन्होंने सूर्य हेनु नामी अहे ए नोडियेदी (Surya Henu Nami Ahe Ei Nodiyedi), गुलापी जमुर लग्न (Gulapi Jamur Lagna) और कोबिता (Kobita) लिखा है। फूकन को 1990 में पद्म श्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया और 2002 में उन्हें साहित्य अकादमी फैलोशिप मिली। फूकन ज्ञानपीठ प्राप्त करने वाले तीसरे असमिया लेखक हैं
Q.11 हाल ही में किसे 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार (Gyanpeeth Puraskar) से सम्मानित किया गया है?
(a) शंख घोष
(b) अमिताव घोष
(c) दामोदर मौउजो
(d) अक्खितम
Ans- (c) दामोदर मौउजो
मौउजो गोवा, मजोरदा के बाहर से है और इससे पहले साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता है। उन्हें उनके उपन्यासों के लिए जाना जाता है, जैसे कर्मेलिन, और सुनामी साइमन, और लघु कथाएँ टेरेसा मैन एंड अदर स्टोरीज़ फ्रॉम गोवा। यह कोंकणी लेखक के लिए दूसरा ज्ञानपीठ पुरस्कार है- पहला 2006 में रवींद्र केलेकर (Ravindra Kelekar) को मिला था
अगर आपको हमारी Today Current Affairs 9 Dec 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।
Sir kam se kam 20 question dala kare