9 May 2023 Current Affairs in Hindi । 9 मई 2023 करंट अफेयर्स

9 May 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 9 May 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित April 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 9 May 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

9 May 2023 Current Affairs in Hindi | 9 मई 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

इस पोस्ट में हम आज 9 May 2023 current affairs questions in Hindi के बारे में पढ़ेंगे जिसमें आपको Today Current Affairs से संबंधित Questions and Answers के साथ-साथ संपूर्ण जानकारी व्याख्या सहित पढ़ने को मिलेगी इन्हें आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ सकते हैं।

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

9 May 2023 Current Affairs
9 May 2023 Current Affairs in Hindi । 9 मई 2023 करंट अफेयर्स 2

9 May Current Affairs Important Questions | Current Affairs Today Question

प्रश्न : वेकफिट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- अयुष्मान खुराना

  • गद्दों के निर्माता, वेकफिट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने अभिनेता आयुष्मान खुराना को वेकफिट डॉट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।

प्रश्न : क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में किसने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर :- प्रवीण चित्रवेल

  • हाल ही में क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने 17.37 मीटर की छलांग लगाकर ना सिर्फ प्रतियोगिता जीती बल्कि नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

प्रश्न : हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के पहले IAF हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन कहा पर किया है?
उत्तर :- चंडीगढ़

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 08 मई 2023 को अपनी तरह के पहले भारतीय वायु सेना (IAF) हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया।
  • इस हेरिटेज सेंटर की स्थापना केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और भारतीय वायुसेना के बीच एक समझौता ज्ञापन के तहत की गई है, जिस पर पिछले साल हस्ताक्षर किए गए थे।

प्रश्न : हाल ही में किस ने केरल संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क किस मंत्री के द्वारा द्वारा लॉन्च किया गया है ?
उत्तर :- उच्च शिक्षा मंत्री

  • उच्च शिक्षा मंत्री, आर बिंदु ने आधिकारिक तौर पर केरल संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (KIRF) पेश किया है, जिसे केरल में उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

प्रश्न : ‘एम.वी. एमएसएस गैलेना’ जहाज को किस मंत्री ने हरी झंडी दिखाई है?
उत्तर :- शांतनु ठाकुर

  • बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने एक समारोह की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने वी.ओ चिदम्बरनार बंदरगाह से पोत ‘एमवी एमएसएस गैलेना’ को झंडी दिखाकर तूतीकोरिन और मालदीव के बीच सीधी शिपिंग सेवा का उद्घाटन किया।

प्रश्न : हाल ही में किसे बाइडन प्रशासन में घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- नीरा टंडन

  • 5 मई, 2023 को, भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को बाइडन प्रशासन में घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।

प्रश्न : देश में वर्ष 2030 तक सालाना हरित वित्तपोषण जरूरत सकल घरेलू उत्पाद का कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है।
उत्तर :- 2.5 प्रतिशत

  • देश में वर्ष 2030 तक सालाना हरित वित्तपोषण जरूरत सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक अध्ययन रिपोर्ट में यह कहा गया है।

प्रश्न : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कब होने वाली बैस्टिल डे परेड में अतिथि के लिए आमंत्रित किया है ?
उत्तर :- 14 जुलाई

  • देश मंत्रालय ने घोषणा की कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 जुलाई को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था, और श्री मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया था।

प्रश्न : G7-संचालित ‘क्लाइमेट क्लब’ में कौन सा देश शामिल होने के लिए विचार कर रहा है?
उत्तर :- भारत

  • भारत कथित तौर पर ‘क्लाइमेट क्लब’ में शामिल होने पर विचार कर रहा है, जो मजबूत जलवायु कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए जी 7 द्वारा शुरू की गई एक पर्यावरणीय पहल है।

प्रश्न : एक्सेंचर इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- अजय विज

  • एक्सेंचर ने अजय विज को कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर और संदीप दत्ता को अपनी इंडिया मार्केट यूनिट का लीड नियुक्त किया है।

प्रश्न : मैड्रिड ओपन 2023 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर :- अल्कराज

  • कार्लोस अल्कराज ने तीन सेट तक चले मुकाबले में यान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और फिर से विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए।

प्रश्न : फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में किसे बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड मिला है?
उत्तर :- संजय लीला भंसाली

प्रश्न : भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड) कहाँ बनाकर तैयार हुआ है?
उत्तर :- जम्मू कश्मीर

प्रश्न : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.16 अरब डॉलर घटकर पहुंचा?
उत्तर :- 584.24 बिलियन डॉलर

प्रश्न : भारत के किन दो राज्यों का 1 मई को स्थापना दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- महाराष्ट्र और गुजरात

प्रश्न : भारत ने किस देश के साथ क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- जर्मनी

प्रश्न : किसे ‘IAA का मेधावी सेवा पुरस्कार 2023’ मिला है?
उत्तर :- नवाब मुहम्मद अब्दुल अली

प्रश्न : दुनिया की सबसे खतरनाक Golden Globe Race में दूसरा स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय बनें?
उत्तर :- अभिलाष टॉमी

प्रश्न : नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत कितने मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जाएगी?
उत्तर :- 04.

प्रश्न : प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले भारतीय कौन बने है?
उत्तर :- अभिलाष टॉमी

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Daily Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 9 May 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

error: Content is protected !!