हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पहली बार कब बनाया गया है ?
(a)31 अगस्त 2021
(b)18 अगस्त 2019
(c)28 अगस्त 2015
(d)29 अगस्त 2020
Ans- (a)31 अगस्त 2021
Q.2 भारत और किस देश की नौसेना के बीच हिन्द महासागर चरण में यमन (Yemen) के पास अदन की खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास किया ?
(a)इटली
(b)फ्रांस
(c)जर्मनी
(d)तुर्की
Ans- (c)जर्मनी
Q.3 पैरालंपिक 2020 योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रो में कौन सा पदक जीता है ?
(a)कांस्य
(b)रजत
(c)गोल्ड
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (b)रजत
Q.4 किस राज्य सरकार ने महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य (Mission Vatsalya)” नामक एक विशेष मिशन शुरू किया है ?
(a)महाराष्ट्र
(b)तमिलनाडु
(c)हरियाणा
(d)उत्तर प्रदेश
Ans- (a)महाराष्ट्र
मिशन वात्सल्य उन महिलाओं को एक छत के नीचे कई सेवाएं और लगभग 18 लाभ प्रदान करेगा। यह विधवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों, गरीब पृष्ठभूमि और वंचित वर्गों से आने वाली विधवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है
Q.5 पैरालंपिक 2020 में सुमित अंतिल ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a)डिस्कस थ्रो
(b)कबड्डी
(c)भाला फेंक
(d)जेवलिन थ्रो
Ans- (c)भाला फेंक
Q.6 हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (Hongkong and Shanghai Banking Corporation – HSBC) एशिया इकाई के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a)रजनीश कुमार
(b)दिनेश खारा
(c)अरविन्द घोष
(d)अरुंधति रॉय
Ans- (a)रजनीश कुमार
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व अध्यक्ष, रजनीश कुमार को 30 अगस्त, 2021 को नियुक्त किया गया है
HSBC सीईओ: पीटर वोंग (Peter Wong);
HSBC संस्थापक: थॉमस सदरलैंड (Thomas Sutherland);
HSBC की स्थापना: मार्च 1865।
Q.7 पैरालंपिक 2020: देवेंद्र झाझरिया ने जेवलिन थ्रो में कौन सा पदक जीता है?
(a)गोल्ड
(b)कांस्य
(c)रजत
(d)उपरोक्त सभी
Ans- (c) रजत
इसी स्पर्धा में सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
Q.8 भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India – IRDAI) ने किस डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म को बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस दिया है ?
(a)PhonePe
(b)Google Pay
(c)Bhim UPI
(d)Free Recharge
Ans- (a) PhonePe
PhonePe के सीईओ: समीर निगम (Sameer Nigam)
PhonePe का मुख्यालय स्थान: बेंगलुरु, कर्नाटक।
Q.9 “आनंदा (ANANDA)” मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया है?
(a)AMUL
(b)GIC
(c)LIC
(d)उपरोक्त सभी
Ans- (c) LIC
LIC मुख्यालय: मुंबई;
LIC की स्थापना: 1 सितंबर 1956;
LIC अध्यक्ष: एम आर कुमार