HSSC Male Constable exam 02/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 02 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 02/11/2021 in Evening shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 2.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 02/11/2021 (03.00 P.M. to 04.30 P.M.) – Evening shift
PDF Download – Click Here
2 Nov 2021 Evening Shift Paper – 2 – Click Here
2 Nov 2021 Evening Shift Paper – 3 – Click Here
2 Nov 2021 Evening Shift Paper – 4 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 02/11/2021 – Evening Shift (With Official Answer key)
Q1. सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कहाँ मासिनराम कहा स्थित है
(A) गारो पहाड़ियों
(B) नागा पहाड़ियों
(C) सुशाई पहाड़ियों
(D) खासी पहाड़ियों
Q2. निम्नलिखित शृंखला में सुप्त पद को ज्ञात कीजिए।
8, 24,72, 216,_
(A) 252
(B) 648
(C) 328
(D) 272
Q3. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद शिक्षा अधिकार से संबंधित है ?
(A) 41B
(B) 21 A
(C) 51A
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. गन को दो समान बागों में उसके एक फलक के समानांतर समतल के अनुदिश काटा जाता है फिर एक टुकड़े दो बड़े प्रश्नों पर लाल और शेष पर हरे रंग से रंगा जाता है जबकि दूसरे के दो छोटे स्तर पृष्ठों पर हरा और शेष पर लाल रंग से रंगा जाता है फिर प्रत्येक को समान आकाश के 32 घरों में काटा जाता है उसके बाद सभी 64 जनों को मिला दिया जाता है कितने गुणों के दो लाल और एक रात रेस्ट है
(A) 4
(B) 16
(C) 12
(D) 8
Q5. अंकित मूल्य पर 30% की छूट के साथ A को एक रु. 8,750 में बेची गई तथा उसे क्रय मूल्य पर 25% का लाभ हुआ। इसका अंकित मूल्य क्या था?
(A) ₹12,000
(B) ₹10,000
(C) ₹16,000
(D) ₹13,000
Q6. निम्नलिखित में से कौन-से पादपों मे जल संवाहक उत्तक है
(A) जाइलम
(B) कॉलेनकाइमा
(C) पैनकाइमा
(D) प्लोएम
Q7. P Q का भाई है, R, Q की बहन है। P. R से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) मामा
(B) बहन
(C) भाई
(D) ऑकडे पर्याप्त
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का संत विकास लक्ष्य (एसडीजी) नहीं है ?
(A) लिंग समानता
(B) निर्धनता नहीं
(C) जीरो हंगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. राहुल, अमित, प्रकाश और गौरव, राम के बेटे हैं, सुनील, प्रताप और समीर जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों। प्रत्येक पिता का केवल एक ही पुत्र है और किसी भी पिता और पुत्र की जोड़ी के नाम एक ही अक्षर से शुरू नहीं होते हैं। प्रकाश और गौरव सुनील या समीर के पुत्र नहीं हैं। समीर राहुल का पिता नहीं है। प्रताप के पुत्र कौन है ?
(A) राहुल
(B) गौरव
(C) प्रकाश
(D) अमित
Q10. एक OS में _ का संदर्भ कंप्यूटर से जुड़ी विभिन्न युक्तियों का प्रबंधन करने की प्रक्रिया से है।
(A) फाइल प्रबंधन
(B) मेमोरी प्रबंधन
(C) हार्डवेयर प्रबंधन
(D) युक्ति प्रबंधन
Q11. पेरू की खोज किसने की ?
(A) जेम्स ब्रूस
(B) जौन कबोट
(C) फ्रांसेस्को पिज़ारो
(D) मुंगो पार्क
Q12. एक स्कूल में 10 शिक्षकों में से एक सेवानिवृत्त हो जाता है और उसके स्थान पर 25 वर्ष उम्र की एक नया शिक्षक नियुक्त होता है। इसके परिणामस्वरूप शिक्षकों की औसत उम्र 3 वर्ष कम हो जाती है। तो सेवानिवृत्त शिक्षक की उम्र कितनी है (वर्ष में) ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 58
Q13 लड़कियों की एक पंक्ति में, यदि सीता बाएँ से 10 वीं है और लीना जो दाएँ से 7 वीं है, आपस में स्थान -बदलती हैं, तो सीता बाएँ से 15 वीं हो जाती है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ है ?
(A) 17
(B) 21
(C) 22
(D) 20
Q14. भारत में हरित क्रांति __ वर्ष में शुरू हुई।
(A) 1998-1999
(B) 1978-79
(C) 1967-68
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. एक भाषा में TARGET को 202018751, के रूप में कूट बद्ध किया जाता है, तो BITCOIN को _ के रूप में कूट बद्ध किया जाएगा।
(A) 2015149392
(B) 2011549932
(C) 2015194932
(D) 2015149932
Q16. _ का लक्ष्य कोविड वापसी प्रावस्था के दौरान औपचारिक क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि करना और नए रोजगार अवसरों को प्रोत्साहित करना है।
(A) आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
(B) इंद्र धनुष
(C) आयुष्मान भारत
(D) मनरेगा
Q17. लता दक्षिण-पूर्व में 7 मी. चलती है। फिर पश्चिम में जाकर 14 मी. की दूरी तय करती है। यहाँ से 7 मी. उत्तर-पश्चिम में चलती है और अंत में पूर्व में 4 मी. की दूरी तय करती है, एक बिंदु पर खड़ी हो जाती है। जहाँ वह खड़ी है वहाँ से आरंभिक बिंदु कितना दूर है ?
(A) 3 मी.
(B) 9 मी.
(C) 10 मी.
(D) 4 मी.
Q18. रु. 1.60 प्रति किग्रा. रुपये के गेहूँ में रु. 1.45 प्रति किया, के गेहूँ को किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि मिश्रण रु. 1.54 प्रति किग्रा के लायक हो जाए ?
(A) 2:3
(B) 4:3
(C) 3:4
(D) 3:2
Q19. हृदय पेशी ऊतक एक सिकुड़ा हुआ ऊतक है जो केवल निम्न में मौजूद होता है
(A) (B) और (C) दोनों
(B) दिल
(C) फेफड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
Q20. अंग्रेजी की सर्वप्रथम रचना ‘द कैंटरबरी टेल्स’ _ द्वारा रची गई।
(A) दांते
(B) ऑफ़ कॉसर
(C) जिओवन्नी बोकाकियो
(D) मिगुअल डी सर्वेट्स