Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

16 November 2021 Current Affairs in Hindi || 16 Nov Current Affairs By Examzy

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम ” 16 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Telegram Join

Today’s Current Affairs in Hindi [16th November 2021] with PDF

Q.1 किस मंत्री ने सिटीजन टेली-लॉ मोबाइल ऐप (Citizen’s Tele-Law Mobile App) लॉन्च किया है?
(a) किरेन रिजिजू
(b) नितिन गडकरी
(c) पियूष गोयल
(d) हर्षवर्धन

Ans- (a) किरेन रिजिजू

Explanation
ऐप को 8 से 14 नवंबर तक न्याय विभाग द्वारा मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) समारोह के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। ऐप लाभार्थियों को सीधे कानूनी सलाह और परामर्श देने वाले पैनल वकीलों से जोड़ेगा।

Q.2 किस राज्य ने EV नीति में तकनीकी सहायता के लिए RMI के साथ किया समझौता है ?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तरप्रदेश
(c) गोवा
(d) महाराष्ट्र

Ans- (d) महाराष्ट्र

Explanation
महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन, रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (Rocky Mountain Institute – RMI) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (COP26) में यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। महाराष्ट्र राज्य ईवी नीति का लक्ष्य 2025 तक भारत में कुल पंजीकरण के ईवी वाहनों का 10 प्रतिशत हिस्सा होना है

Q.3 दुनिया का पहला मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम (Merchant Shareholding Program – MSP) किसने लॉन्च किया?
(a) PhonePe
(b) भारतपे
(c) Bhim UPI
(d) Paytm

Ans- (b) भारतपे

Explanation
यह 100 मिलियन डॉलर मूल्य का कार्यक्रम है, जिसके तहत कंपनी अपने मर्चेंट ग्राहकों को भारतपे के इक्विटी शेयर खरीदने और भागीदार बनने का अवसर प्रदान करती है। कंपनी 2024 तक सार्वजनिक लिस्टिंग की योजना बना रही है और सार्वजनिक लिस्टिंग मूल्य $ 1 बिलियन का लक्ष्य रखती है।

भारतपे की स्थापना: 2018;
भारतपे मुख्यालय: नई दिल्ली;
भारतपे के सीईओ: अशनीर ग्रोवर।

Q.4 हाल ही में कौन सी मोटर कंपनी UN ग्लोबल कॉम्पेक्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय दोपहिया निर्माता बनी है ?
(a) OLA
(b) Bajaj
(c) Honda
(d) TVS

Ans- (d) TVS

Explanation
टीवीएस समूह की प्रमुख कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट (United Nations Global Compact – UNGC) में शामिल हो गई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वैच्छिक कॉर्पोरेट स्थिरता पहल है। TVS Motor UNGC में शामिल होने वाली पहली भारतीय दोपहिया और तिपहिया निर्माता बन गई है

Q.5 आरबीआई ने 2021-22 के लिए खुदरा (सीपीआई) मुद्रास्फीति कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.2%
(b) 8.5%
(c) 5.3%
(d) 4.6%

Ans- (c) 5.3%

Explanation
आरबीआई ने 2021-22 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। MoSPI के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में फूड बास्केट में महंगाई दर बढ़कर 0.85 फीसदी हो गई, जो पिछले महीने में 0.68 फीसदी थी

आरबीआई की स्थापना: 1 अप्रैल, 1935;
आरबीआई मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
आरबीआई गवर्नर: शक्तिकांत दास;
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर: महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव, टी रबी शंकर।

Q.6 किस राज्य में ‘वांगला (Wangala)’ उत्सव के 44 वें संस्करण को मनाया गया है ?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) असम

Ans- (a) मेघालय

Explanation
यह गारोस जनजाति (Garos tribe) का एक फसल के बाद का त्योहार है जो हर साल गारोस के सूर्य देवता ‘सलजोंग (Saljong)’ को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है, जो फसल के मौसम के अंत का भी प्रतीक है।

मेघालय के 5 लोकप्रिय त्यौहार: –
नोंग्क्रेम नृत्य महोत्सव, वांगला महोत्सव, अहैया, बेहदीनखलम महोत्सव, शाद सुकरा

Q.7 कहा के रेलवे स्टेशन का हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया है?
(a) जयपुर
(b) उज्जैन
(c) भोपाल
(d) वारणसी

Ans- (c) भोपाल

Explanation
भोपाल, मध्य प्रदेश में हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर 18 वीं शताब्दी के भोपाल की गोंड रानी रानी कमलापति (Rani Kamlapati) के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को अपने भोपाल दौरे के दौरान पुनर्निर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati railway station) का उद्घाटन करेंगे

Q.8 भारत और किस देश के साथ द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास “EX SHAKTI 2021” का आयोजन किया जा रहा है ?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका

Ans- (b) फ्रांस

Explanation
भारत और फ्रांस की नौसेनाएं फ्रांस के फ्रीजस (Frejus) में 15 से 26 नवंबर, 2021 तक द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास “EX SHAKTI 2021” के छठे संस्करण का आयोजन करेंगी।

भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन (Gorkha Rifles Infantry Battalion) द्वारा किया जाएगा और फ्रांस सेना का प्रतिनिधित्व 6वीं लाइट आर्मर्ड ब्रिगेड की 21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट (Marine Infantry Regiment) के सैनिकों द्वारा किया जाएगा।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 13 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!