MPPSC PCS Prelims Exam 19 June 2022 – Paper 2 (Answer Key) : MPPSC PCS Prelims Exam 19 June 2022 – Paper 2 Answer Key. MPPSC PCS Prelims Exam 2022 held in Madhya Pradesh state on 19/06/2022 with answer key available. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा एमपी पीसीएस प्री परीक्षा (MPPSC PCS Prelims Exam 2022) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (MPPSC State Forest Service Exam 2022), 19 जून 2022 दिन रविवार को आयोजित किया गया है इसी परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र (Paper 2 – General Studies) उत्तर कुंजी सहित यहाँ दिया गया है।
Exam Paper:- MPPSC PCS Prelims Exam 2022
Paper:- Paper 2 (CSAT)
Exam Organiser:- MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission)
Exam Date:– 19/06/2022
Total Question:- 100
Download PDF – Click Here
MPPSC PCS Prelims Exam 19 June 2022
(Paper 2 – CSAT)
MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022 – Paper 1 (English) | Click Here |
MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022 – Paper 1 (Hindi) | Click Here |
Q1. एक दर्जी के पास 37.5 मीटर कपड़ा है और वह इस कपड़े के एक मीटर से 8 टुकड़े बना सकता है। वह इस कपड़े के कुल कितने टुकड़े बना सकता है ?
(A) 300
(B) 360
(C) 400
(D) 450
Q2. एक नियमित सप्ताह में 5 कार्य दिवस होते हैं और प्रत्येक दिन के लिए कामकाजी घंटे 8 होते हैं। एक आदमी को नियमित काम के लिए रु. 2.40 प्रति घंटे और ओवरटाइम के लिए रु. 3.20 प्रति घंटे मिलते हैं। यदि वह 4 सप्ताह में 432 रुपये कमाता है, तो उसने कितने घंटे काम किया ?
(A) 160
(B) 175
(C) 180
(D) 195
Q3. यदि a * b = 2a – 3b + ab, तो 3 * 5 + 5 * 3 =
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25
Q4. एक पिता और उसके बेटे की वर्तमान उम्र का योग 60 साल है। पांच साल पहले, पिता की उम्र बेटे की उम्र की चार गुना थी, तो अब बेटे की उम्र होगी
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Q5. सचिन राहुल से 7 साल छोटा है। यदि उनकी आयु का अनुपात 7:9 है, तो सचिन की उम्र कितनी है ?
(A) 24.5
(B) 25.5
(C) 26.5
(D) 27.5
Q6. यदि किसी सांकेतिक भाषा में “ARMY” को 2-20-16-29 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में “BATTER” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 3-3-23-23-9-21
(B) 3-3-24-23-9-21
(C) 3-3-23-24-10-24
(D) 3-3-24-24-10-24
Q7. यदि किसी सांकेतिक भाषा में “TRAIN” को “SPXEI” लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ” PEOPLE” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) OCLLGY
(B) OCLMMC
(C) OCLMMY
(D) QCLMMC
Q8. निम्नलिखित सादृश्यता / समानता में अनुपलब्ध संख्या का पता लगाएँ।
4:28:8:?
(A) 80
(B) 110
(C) 120
(D) 140
Q9. निम्नलिखित श्रृंखला में अनुपलब्ध संख्या का पता लगाएँ।
0, 2, ?, 12, 20, 30
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Q10. निम्नलिखित श्रृंखला में अनुपलब्ध संख्या का पता लगाएँ।
0, 6, ?, 20, 20, 42
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
निर्देश ( प्रश्न क्र. 11 – 20 ) : नीचे दिए गए प्रश्नों में एक कथन और तत्पश्चात् दो तर्क / संकल्पना क्र. I और II दिए गए हैं। तर्कों/संकल्पनाओं पर विचार करें और तय करें कि कौन-सा तर्क / संकल्पना सही है ।
Q11. कथन क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए ?
तर्क I : हाँ, इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा ।
तर्क II : नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी माँगे बढ़ जाएँगी।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं
Q12. कथन एक नोटिस पर यह लिखा है “कृपया बिना मेरे अनुमति के इस किताब की फोटोकॉपी न करें ।”
संकल्पना I : किताब की फोटोकॉपी संभव है।
संकल्पना II: इस चेतावनी का मतलब है कि अवहेलना करने वाले को दंडित किया जायेगा।
(A) सिर्फ संकल्पना I कथन में निहित है
(B) सिर्फ संकल्पना II कथन में निहित है
(C) दोनों संकल्पनाएँ कथन में निहित हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है
Q13. कथन शुद्ध घी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
संकल्पना I सभी स्वस्थ व्यक्ति घी लेते हैं।
संकल्पना II : शुद्ध घी से बनी मिठाई स्वस्थ्य के लिए अच्छी होती हैं।
(A) सिर्फ संकल्पना I कथन में निहित है।
(B) सिर्फ संकल्पना II कथन में निहित है
(C) दोनों संकल्पनाएँ कथन में निहित हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है
Q14. कथन भारत का राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एन.एच.आर.सी.) मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जिम्मेदार है। कानून द्वारा यह परिभाषित है कि जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं व्यक्ति की गरिमा के अधिकार संविधान द्वारा प्रत्याभूत किये गए हैं अथवा अंतरराष्ट्रीय वचाओं और नियमों में निहित है।
तर्क I: मानव अधिकारों की अवहेलना होने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग स्वयं अथवा पीड़ित द्वारा दाखिल किए गए याचिका के लिए जाँच बैठा सकता है।
तर्क II: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के क्षेत्र में अनुसन्धान एवं अनुसन्धान के संवर्धन का कार्य करता है।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं।
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं
Q15. कथन: आंतरिक उपभोग के लिए कम होने पर भी हमारे देश को निर्यात बढ़ाना चाहिए।
तर्क I : हाँ, हमें तेल आदि वस्तुओं के आयात के लिए विदेशी मुद्रा की जरूरत है।
तर्क II: नहीं, यह कदम आंतरिक उपभोक्ता को नुकसान पहुँचायेगा।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं
Q16. कथन भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे बाज़ार, बसों, रेलगाडी, आदि में छींकते और खाँसते समय मुँह को ढक लेना चाहिए।
तर्क I : तपेदिक जैसे जानलेवा रोगों के रोगाणु छींकते और खाँसते समय कफ की बूंदों के माध्यम से फैलते हैं ।
तर्क II: भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बार-बार जाने से तपेदिक जैसे जानलेवा रोग से ग्रसित होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं
Q17. कथन सरकार ने होम लोन (गृह ऋण) सस्ते कर दिए हैं।
संकल्पना I: संभवत: ज़्यादा लोग गृह ऋण ले सकते हैं।
संकल्पना II: मकानों की कीमत कम हो जाएगी।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I निहित है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II निहित है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ निहित हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है
Q18. कथन प्रत्येक आई.आई.टी., बी.टेक. और ऍम. टेक. पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।
संकल्पना I: बी.टेक. और ऍम. टेक. पाठ्यक्रम केवल आई.आई.टी. में ही प्रदान किये जाते हैं।
संकल्पना II: आई.आई.टी. केवल बी.टेक. और ऍम. टेक. पाठ्यक्रमों के लिये ही हैं।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I प्रभावशाली है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II प्रभावशाली है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ प्रभावशाली हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में प्रभावशाली नहीं है
Q19. कथन मोबाइल फोन सेवाओं पर आसानी से उपलब्ध डेटा के कारण मोबाइल गेमिंग इन दिनों बढ़ गया है।
संकल्पना I: लोगों में मोबाइल गेम्स को लेकर उन्माद देखने को मिला है।
संकल्पना II: पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल पर कई गेम प्राप्त करना आसान है।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I प्रभावशाली है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II प्रभावशाली है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ प्रभावशाली हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में प्रभावशाली नहीं है
Q20. कथन युवावस्था में पुस्तक पढ़ने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि यह दिए गए मुद्दे के बारे में व्यापक और विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। सर्वोत्तम संसाधन हैं।
संकल्पना I संपूर्ण ज्ञान और सीखने के लिए किताबे सर्वोत्तम संसाधन है
संकल्पना II : पढ़ना, फोकस और विश्लेषणात्मक सोच को बेहतर बनाने में मदद करता है।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I प्रभावशाली है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II प्रभावशाली है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ प्रभावशाली हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में प्रभावशाली नहीं है
Mppsc answer send pepper 19/6/22
Sir answer key chahiye mppsc second paper ki
Mppse 19 June 2022 prelims 2nd paper announced kab ho rha hain
Mppsc exam 19 june sse 2nd paper announced kab honga
Sir no . 38-39-40-41- ke answer nhi he