Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 2| HCS Answer Key 2022 – CSAT

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HPSC HCS 2022 Answer Key Official: Haryana Public Service Commission (HPSC) will release the official answer key after the competition of the exam process. HPSC 2022 Exam Will be Conducted by HPSC Soon.

HPSC HCS official Answer Key 2022 | Get Haryana Civil Services Cut Off at hpsc.gov.in: Hey are you curious about the Haryana Civil Services official Answer Key 2022, in such case this article is for you. Here we are given the latest information about the HPSC HCS official Answer Key 2022 release date. The candidates who took the Prelims HPSC HSC Exam on 24th July 2022 to know their scores by checking the official HCS Ex Br official Answer Key 2022 which is available at the official site or on this page.

HPSC Official Answer Key 2022, Hcs official Answer Key 2022, HCS 2022 official Answer Key, HCS CSAT Paper official Answer Key, HCS paper 2 official answer key, HCS CSAT answer Key, HPSC CSAT Answer Key, HCS CSAT paper PDF, HPSC CSAT paper, HCS CSAT Answer Key

Details of HPSC HCS Answer Key 2022

Name of the OrganizationHaryana Public Service Commission (HPSC)
Name of the PostHaryana Civil Services Exam 2021
Number Of Vacancies156 Vacancies
Exam Date24th July 2022
Official websitehpsc.gov.in

HPSC HCS Exam 2022 Official Answer Key – 24 July 2022 GS (CSAT)

HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 2
https://www.examzy.in/hcs-answer-key-2022-shift-1/

Q1. निम्न में से कौन संप्रेषण का अभिलक्षण नहीं है ?
(A) संप्रेषण द्विमार्गी प्रक्रिया है ।
(B) संप्रेषण अग्रगमनवाली प्रक्रिया है ।
(C) संप्रेषण स्थिर प्रक्रिया है ।
(D) संप्रेषण गत्यात्मक प्रक्रिया है ।

Q2. Fill in the blanks with correct Preposition from the choice:
(i) Harsha was standing _ Swapna. (ii) Madhu plays Tennis Chess.
(iii) Share the cake the two of you. (iv) He divided the property _ his four sons.
(a) besides
(b) between
(c) among
(d) beside
(A) (i)-(a), (ii)-(b), (iii)(c), (iv)-(d)
(B) (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(C) (i)-(c), (ii)-(b), (ii)(d), (iv)-(a)
(D) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c)

Q3. निम्न में से किसका संबंध आई कॉन्टेक्ट के अध्ययन से है ?
(A) प्रोक्सेमिक्स
(B) ऑक्युलेसिक्स
(C) हैपटिक्स
(D) काइनेसिक्स

Q4. Match the following parts of speech:
. List I – List II
(a) Absence – (i) Verb
(b) Busy – (ii) Adverb
(c) Develop – (iii) Adjective
(d) Greatly – (iv) Noun
Choose the correct answer from the options given below:
(A) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iv)
(B) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(ii)
(C) (a)-(ii), (b)-(iv), (C)-), (d)-(iii)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)

Q5. Fill in the blanks with the correct verb that agrees with the subject in the following sentences:
(i) Each student _ informed about the cultural programme. (ii) Neither Ravi nor I _ any interest in this project.
(a) was
(b) were
(c) has
(d) have
(A) (i)-(a), (ii)-(d)
(B) (i)-(b), (ii)-(c)
(C) (i)-(a), (ii)-(c)
(D) (i)-(b), (ii)-(d)

Q6. लोगों के समूह के मध्य समान्यतया स्वीकृत अभिमत या निर्णय होता है –
(A) अनुनय
(B) परक्रामण / वार्ता
(C) मतैक्य
(D) परिचर्चा

Q7. निम्न वर्णित सभी कौशलों को अंतर्वैयक्तिक कौशल के रूप में उल्लिखित किया है सिवाय की –
(A) मृदु कौशल
(B) नेतृत्व कौशल
(C) संप्रेषण कौशल
(D) कठोर कौशल

Q8. एक कार की चार अंकों की संख्या इस प्रकार है, कि इसका कोई भी अंक 0 नहीं है। यदि आप दूसरे या चौथे अंक को हटाते हैं, तो परिणामी तीन अंकों की संख्या एक पूर्ण वर्ग होती है। यदि आप पहले अंक को हटाते हैं, तो परिणामी तीन अंकों की संख्या एक विलोमपद (पैलिन्ड्रोम) होती है। संख्या में कोई भी अंक दो बार से अधिक दोहराया नहीं जाता है। जब कार की संख्या के वर्ग को 5 से विभाजित किया जाता है, तो क्या शेष बचता है?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2

Q9. नीचे अनुरूपताओं का एक सेट दिया गया है। इनमें से कौन-सी अनुरूपताएँ उपयुक्त नहीं है ?
(a) महासागर : प्रशांत :: नदी : नील
(b) प्राणि विज्ञान : पशु :: कार्डियोलॉजी : मस्तिष्क
(c) फ्रांस : यूरोप : चीन :: ऑस्ट्रेलिया
(A) केवल (b)
(B) (a) और (c) दोनों
(C) (b) और (c) दोनों
(D) केवल (c)

Q10. नीचे अनुरूपताओं का एक सेट दिया गया है। इनमें से कौन-सी अनुरूपताएँ उपयुक्त है ?
(a) अभाज्य : 1 : भाज्य : 8
(b) पेडोलॉजी : मिट्टी :: जनसांख्यिकी : जनसंख्या
(c) आकाश : बादल :: नहर : पर्वत
(A) केवल (b)
(B) (a) और (b) दोनों
(C) (b) और (c) दोनों
(D) केवल (c)

Q11. दी गई वर्णमाला श्रृंखला में अगले दो पद कौन से होंगे :
bbCCC, cccEE, eeHHH, hhhLL, ,
(A) IIPPP एवं qqqVV
(B) IIIQQ एवं qqWWW
(C) IIQQQ एवं qqqWW
(D) IIIPP एवं qqVVV

Q12. दी गई वर्ण श्रृंखला में 9वाँ पद कौन-सा होगा : zYw, xWu, vUs, tSq, __?
(A) he
(B) jlg
(C) mok
(D) fTp

Q13. नीचे एक वेन आरेख दिया गया है। सामान्य विश्वास चाहे जो भी हो, वेन आरेखों में दिये गए चित्रणों को सही माना जाना चाहिए। इस आरेख के आधार पर दिए गए कथनों में से जिस कथन का सही होने की संभावना है, उसका चयन कीजिए।
कथन A : कुछ स्टिकर्स शीट हैं
कथन B : कुछ स्टिकर्स मैट्स हैं।
कथन C : कोई शीट मैट नहीं हैं
कथन D : कुछ कार्पेट्स स्टिकर्स हैं

image 9
HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift - 2| HCS Answer Key 2022 - CSAT 6

(A) केवल कथन A, B और C
(B) केवल कथन A, B और D
(C) केवल कथन A, C और D
(D) कथन A, B, C और D सभी

Q14. नीचे एक वेन आरेख दिया गया है। सामान्य विश्वास चाहे जो भी हो, वेन आरेखों में दिये गए चित्रणों को सही माना जाना चाहिए। इस आरेख के आधार पर दिए गए कथनों में से जिस कथन का सही होने की संभावना है, उसका चयन कीजिए।
कथन A : कुछ महासागर नहरें हैं ।
कथन B : कोई नदी झील नहीं है
कथन C : कुछ महासागर हैं, जो उसी समय नदी, तालाब और नहर हैं
कथन D : सभी झीलें तालाब हैं

image 10
HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift - 2| HCS Answer Key 2022 - CSAT 7

(A) केवल कथन A और C
(B) केवल कथन A और B
(C) केवल कथन C और D
(D) केवल कथन A, B और C

Q15. नीचे एक आकृति दी गई है, जिसमें एक घोड़े को 5×5 आकार के वर्गाकार ग्रिड के किसी एक बॉक्स पर रखा गया है। घोड़ा एक ही चाल में निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से चल सकता है:
(i) दो खाने या तो बायीं ओर या दायीं ओर और एक खाना ऊपर या नीचे की ओर
(ii) दो खाने या तो ऊपर या नीचे की ओर और एक खाना या तो बायीं ओर या दायीं ओर
(iii) घोड़ा भूरे(grey) खाने में पैर नहीं रख सकता। घोड़े घोड़े को ग्रिड के भीतर रहना होगा और ग्रिड से बाहर जाने के लिए कोई भी चाल कानूनी नहीं है।
ऐसे कितने सफेद खाने हैं जिन्हें 3 चाल में घोड़े द्वारा कवर नहीं किया जा सकता है ?

image 11
HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift - 2| HCS Answer Key 2022 - CSAT 8

(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 5

Q16. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

image 12
HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift - 2| HCS Answer Key 2022 - CSAT 9

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9

Q17. एक कोडिंग योजना में लिखे गए एक शब्द के प्रत्येक अक्षर को मानक अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार N स्थानों पर आगे खिसकाकर लिखा जाता है, जहाँ N, शब्द में मौजूद स्वरों की संख्या है। उदाहरणस्वरूप BAT में केवल एक स्वर है, इसलिए इसे CBU के रूप में कोडित किया जाएगा। एक पाँच अक्षर का शब्द LOUIE लिया जाता है। इसे इस योजना के अनुसार कोडित किया गया है। परिणाम को फिर से इस योजना के अनुसार कोडित किया जाता है और इसी तरह इस प्रक्रिया को 10 बार दोहराया जाता है। इस प्रकार कोड किया हुआ अंतिम शब्द कौन सा होगा?
(A) HOYPX
(B) PSAMJ
(C) SNJZK
(D) QTZNJ

Q18. एक कोडिंग योजना में एक शब्द को, उसके अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला में उनके स्थानों के गुणनफल के रूप में कोडित किया जाता है। हालांकि, उत्पाद की गणना के उद्देश्य से केवल अद्वितीय अक्षरों को ही लिया जाता है, उदाहरणस्वरूप शब्द FELL में L को केवल एक बार माना जाएगा और इसका कोड 360 होगा। इनमें से किस शब्द का कोड सबसे बड़ा होगा?
(A) ACACIA
(B) BASS
(C) SHY
(D) DADDY

Q19. छह व्यक्तियों के एक परिवार में दो पुरुष हैं और शेष महिलाएँ हैं। सदस्य P, Q, R, S, T और U हैं। परिवार में पिता और पुत्री के दो जोड़े हैं। S, Q की पत्नी है। R और Q सहोदर हैं। P. T की पत्नी है। U, S की पुत्री नहीं है। नीचे कुछ कथन दिए गए हैं। दी गई जानकारी के आधार पर कौन-सा/से कथन निश्चित रूप से सही है/हैं, चुनिए।
A: परिवार के दो पुरुष सदस्य Q और T हैं।
B: S. P की माता हैं।
C: T. Q का एक सहोदर भी है।
D: T, Q के चाचा हैं।
(A) केवल A सही है
(B) केवल A और B सही हैं
(C) केवल A, B और D सही हैं
(D) केवल A और C सही हैं

Q20. माला हरीश की बहन है। हरीश की दो बेटियां हैं : रीमा और सीमा। रीमा की शादी सतीश से हुई है। रेखा सतीश की माता है। नीचे कुछ कथन दिए गए हैं। दी गई जानकारी के आधार पर चुनें कि कौन-सा/से कथन निश्चित रूप से सही है/हैं?
A: रीमा रेखा की भतीजी है।
B: रेखा, सीमा की सास है।
C: माला रेखा की बहन है।
(A) केवल B सही है।
(B) केवल A और C सही हैं
(C) तीनों कथन सही हैं
(D) तीनों में से कोई भी कथन सही नहीं है


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!