Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 2: Rajasthan CET Graduate Level Answer Key 2023, RSMSSB CET Graduate Level Answer Key 2023, Common Eligibility Test 2022 to be organized by Rajasthan Staff Selection Board (Rajasthan CET Answer Key 2022 PDF) Written Examination for Graduate Level from 07 January to 08 January Will be done on 2023. RSMSSB CET Graduation Level Shift 1 exam will be conducted from 09:00 AM to 12:00 PM and Rajasthan CET Graduate Level Shift 2 exam will be conducted from 2:30 PM to 05:30 PM.

Rajasthan CET Answer Key 2023 Download PDF, RSMSSB CET Graduate Level Answer Key 2023, Rajasthan CET Answer Key 2023, Rajasthan CET Answer Key 2023 Download Questions Paper, Rajasthan CET ANSWER KEY 2023, Rajasthan CET 7 January 2023 Question Paper, Rajasthan CET Official Answer Key, Rajasthan CET Exam Paper Solution, Rajsthan CET 7 January 2023 Answer Key, RSMSSB CET 7Jan 2023 Shift 2 Answer Key, CET Paper 7 January 2023 PDF Download

Rajasthan CET Answer Key 2023 Download PDF

Recruitment OrganizationRajasthan staff selection Commission
Post NameVarious Post
Vacancies2996
Job LocationRajasthan
Last Date to Apply31-10-2022
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Join our TelegramCLICK HERE

RSMSSB CET 7 Jan 2023 Shift 2 Answer Key | Rajasthan CET Answer Key 7 Jan 2023

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 2
RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 2
RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1Answer Key
RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 1Answer Key
RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 2Answer Key

Q1. अल्फीसोल्स मृदा पायी जाती है –
(A) जयपुर, दौसा, अलवर
(B) सिरोही, पाली में में
(C) जैसलमेर, बाड़मेर में
(D) कोटा, बारां, बूंदी में

Q2. मेवात क्षेत्र के अलवर जिले में जन्म लेने वाले प्रसिद्ध संत थे
(A) हरिरामदास
(B) लालदास
(C) सुन्दरदास
(D) गरीबदास

Q3. 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्यों की वर्टिकल हिस्सेदारी –
(A) 2021-22 से 2025-26 तक 41% रखी जाए
(B) 2020-21 से 2024-25 तक 42% रखी जाए
(C) 2018-19 से 2022-23 तक 40% रखी जाए
(D) 2017-18 से 2021-22 तक 43% रखी जाए

Q4. कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?
(A) राणा कुम्भा
(B) कृष्णदेव
(c) वृन्दावनदास
(D) राजा सावन्त सिंह

Q5. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) भाग VI आगे छ: अध्यायों में विभक्त है।
(B) भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।
(C) संविधान के भाग VI में, अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 शामिल हैं।
(D) भाग VI मुख्य रूप से राज्य सरकार पर केन्द्रित है।

Q6. सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपालदास ने किस सभा की स्थापना की थी?
(A) परोपकारिणी सभा
(B) देश हितैषिणी सभा
(C) बाल भारत सभा
(D) सर्वहितकारिणी सभा

Q7. बूंदी रियासत के अंतिम आधिकारिक शासक कौन थे?
(A) महाराव राजा रात सिंह
(B) महाराव राजा रघुबीर सिंह
(C) महाराव राजा ईश्वरी सिंह
(D) महाराव राजा सिंह बहादुर

Q8. सुमेलित कीजिए
हस्तशिल्प उत्पाद स्थान
(1) बादला (i) जयपुर
(2) नमदा (ii) लेटा
(3) पाव रजाई (iii) जोधपुर
(4) खेसला (iv) टोंक
कूट
(A) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i,
(B) 1-iii, 2-iv, 3-i, 4-ii
(C) 1-iii, 2-iv, 3-ii, 4-i,
(D) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii


RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1

Q9. कौनसा अनुच्छेद नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उपबंध करता है?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 43
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 44

Q10. इंडस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम (IPRS) रिपोर्ट 2.0 के अनुसार, राजस्थान में कितने पार्कों को ‘लीडर’ के रूप में दर्जा दिया गया है?-
(A) 17
(B) 14
(C) 20
(D) 11

Q11. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम आरक्षित वन क्षेत्र है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) करौली
(D) बारां

Q12. सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है
(A) राजस्थानी शब्दकोश
(B) राजस्थानी नृत्यों से से
(C) राजस्थानी लोककला
(D) राजस्थानी लोकजीवन से से

Q13. कृपाल सिंह शेखावत का सम्बन्ध किस कला से है?
(A) कुन्दन कला
(B) थेवा कला
(C) टेराकोटा
(D) ब्लू पॉटरी

Q14. जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी कौन हैं?
(A) स्वांगिया माता
(B) आवरी माता
(C) तनोटिया माता
(D) लटियाल माता

Q15. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
i. राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालये, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार, राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व में आया।
ii. जी.सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के प्रथम महाधिवक्ता बने । निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन i सही है
(B) i व ii दोनों कथन गलत हैं
(C) केवल कथन ii सही है
(D) i व ii दोनों कथन सही हैं

Q16. निम्नलिखित में से कौन सा (युद्ध – वर्ष) सही सुमेलित नहीं है?
(A) हरमाड़ा का युद्ध – 1557
(B) सामेल का युद्ध – 1562
(C) खानवा का युद्ध – 1527
(D) खातौली का युद्ध – 1517

Q17. राजस्थान के लिए जल जीवन मिशन योजना’ में, केन्द्र तथा राज्य की सहभागिता क्रमशः हैं
(A) 25:75
(B) 50:50
(C) 75:25
(D) 80:20

Q18. राजस्थान में प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों का सही युग्म है
(A) करौली – सवाई माधोपुर
(B) अजमेर – नागौर
(C) बीकानेर – जैसलमेर
(D) अलवर – जयपुर

Q19. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर में
(B) बांसवाड़ा में
(C) उदयपुर में
(D) अलवर में

Q20. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?
(A) मानसिंह |
(B) सवाई जय सिंह
(C) महाराजा सवाई राम
(D) मिर्जा राजा जय सिंह सिंह ॥


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!