Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

25 January 2023 Current Affairs in Hindi | 25 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स हिंदी PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

25 January 2023 Current Affairs : आज के डेली करेंट अफेयर्स ’25 January 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित January 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 25 January 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Today Current Affairs 25 January 2023, 25 January 2023 Daily Current Affairs | SSC | Banking | State PSC, Daily Current Affairs Quiz 25 January 2023, 25 Jan Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs, 25 Jan Top 10 Question, 25 Jan Most Imp Question, Current Affairs Imp Question for All Exams.

25 January 2023 Current Affairs in Hindi | 25 जनवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

25 January 2023 Current Affairs
25 January 2023 Current Affairs

प्रश्न : हाल ही में अहमदाबाद (IIM-A) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर: – प्रोफेसर भरत भास्कर

  • प्रोफेसर भरत भास्कर को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • प्रोफेसर भास्कर वर्तमान में आईआईएम लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली विभाग के प्रोफेसर हैं।

प्रश्न : अटल पेंशन योजना ने एक कैलेंडर वर्ष 2022 में कितने मिलियन नामांकन चिह्न को हासिल किया है।
उत्तर: – 10 मिलियन

  • अटल पेंशन योजना ने नामांकन में 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2022 में अब तक का सबसे अधिक लेने वाला हासिल किया।
  • अटल पेंशन योजना में, आंकड़े एक कैलेंडर वर्ष में पहली बार 10 मिलियन का आंकड़ा पार करते हैं।

प्रश्न : कहा की ग्रैंड मस्जिद की सड़क पर दुनिया का सबसे लंबा कैलीग्राफिक म्यूरल बनाई जा रही है।
उत्तर: – मक्का

  • मक्का में ग्रैंड मस्जिद रोड में अब दुनिया की सबसे लंबी सुलेख पेंटिंग है, जो पवित्र शहर की सौंदर्य अपील में सबसे हालिया है।
  • कलाकार अमल फेलम्बन द्वारा बनाई गई 75 मीटर की भित्ति, कई मूर्तियों और प्रतिष्ठानों में से एक है

प्रश्न : ChatGPT को टक्कर देने के लिए कौन सी कंपनी अपना AI चैटबॉट तैयार करने में जुटी है।
उत्तर: – Google

  • गूगल की एक कंपनी ChatGPT को टक्कर देने के लिए अब एक नया AI चैटबॉट तैयार करने में जुटी है। कंपनी का कहना है कि उनका यह नया चैटबॉट ChatGPT से कई गुना अच्छा परफॉर्मेंस देगा। DeepMind, Google की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है, जिसने ChatGPT को टक्कर देने वाला अपना एक नया AI चैटबॉट तैयार किया है।

प्रश्न : इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्‍स का खिताब किसने जीता है।
उत्तर: – कुनलावुत वितिदसर्न

  • थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। नई दिल्‍ली में फाइनल में वितिदसर्न ने शीर्ष वरीयता प्राप्‍त डेनमार्क के विक्‍टर एक्‍सेलसन को 22-20, 10-21, 21-12 से पराजित किया।

प्रश्न : इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्‍स का खिताब किसने जीता है।
उत्तर: – आन सी यंग

  • महिला सिंगल्‍स का खिताब दक्षिण कोरिया की आन सी यंग ने जीता।
  • उन्‍होंने फाइनल में जापान की अकाने यामागुशी को 15-21, 21-16, 21-12 से हराया।

प्रश्न : गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।
उत्तर: – शामल पटेल

  • डेयरी सहकारी नेता शामल पटेल को सर्वसम्मति से गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) का अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया।
  • किसान सहकारी समिति ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 46,481 करोड़ रुपये रहा।

प्रश्न : ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में एशियाई फिल्म प्रतियोगिता वर्ग में भारत की कितनी फिल्मो को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।
उत्तर: – दो

  • 21वें ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (डीआईएफएफ) में एशियाई फिल्म प्रतियोगिता वर्ग में दो भारतीय फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
  • DIFF का समापन 22 जनवरी 2023 को हुआ था।
  • अनिक दत्ता द्वारा निर्देशित अपराजितो (द अनडिफेटेड) फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन का पुरस्कार मिला।
  • केतकी नारायण को कृष्णेंदु कलेश द्वारा निर्देशित फिल्म प्रपेडा (हॉक का मफिन) में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
  • जापान के इक्केई वातानाबे को फिल्म नाकोडो के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया है- मैचमेकर्स (मैरिज काउंसलर) ईरान के नाओकी माएदा अली घविटन द्वारा निर्देशित फिल्म ज़ेंडेगी वा ज़ेंडेगी (जीवन और जीवन) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त किया।
  • ईरानी फिल्म बी-मदर (मदरलेस)सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
  • खांडेकर सुमन निर्देशित फिल्म सातो (मेमोरीज ऑफ ग्लॉमी मॉनसून) सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार।
  • श्रीलंका की पहली महिला प्रधान मंत्री सिरीमावो भंडारनायके के जीवन पर श्रीलंकाई फिल्म ‘हमारी मां, दादी, प्रधान मंत्री: सिरीमावो’ – सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र पुरस्कार
  • ग्रीस से एकौसे मी (सुनो) – महिला फिल्म निर्माताओं में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार
  • कथरीना वोल – सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
  • मेज्बौर रहमान सुमन द्वारा निर्देशित हवा मूवी – सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए दर्शकों का पुरस्कार
  • फखरुल आफीन खान ने फिल्म जेके 1971स्पेशल ऑडियंस अवार्ड का निर्देशन किया।

प्रश्न : हाल ही में किसे वर्ष 2022 के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सम्मान के तहत इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
उत्तर: – आर विष्णु प्रसाद

  • आर विष्णु प्रसाद को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वर्ष 2022 के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सम्मान के तहत इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया।

प्रश्न : किस राज्य ने साझा स्कूल बस प्रणाली और कृषि प्रतिक्रिया वाहन योजना लांच की है?
उत्तर: – मेघालय

प्रश्न : किस राज्य सरकार ने ‘सहर्ष’ विशेष शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर: – त्रिपुरा

प्रश्न : किसने अपनी नई पुस्तक इरफ़ान खानः ए लाइफ इन मूवीज’ की घोषणा की है?
उत्तर: – शुभ्र गुप्ता

प्रश्न : किसके वैज्ञानिकों ने फेफड़ों के कैंसर का पूर्वानुमान लगाने के लिए AI उपकरण विकसित किया है?
उत्तर: – MIT

प्रश्न : किसने ‘Women’s IPL के मीडिया आधिकार 951 करोड़ रुपये में खरीदे हैं?
उत्तर: – वायकॉम18

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Daily Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 25 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!