BPSC 67th Prelims Answer Key 2022 | BPSC 67th Prelims Exam 2022 Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q121. बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, गलत कथन को चुनिए :
(A) बिहार में प्राथमिक क्षेत्र में 2.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई थी।
(B) बिहार में द्वितीयक क्षेत्र में 4.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई थी।
(C) बिहार में तृतीयक क्षेत्र 8.5 प्रतिशत की उच्चतम दर से बढ़ा था।
(D) बिहार में प्राथमिक क्षेत्र में 2.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q122. शहरीकरण के बढ़ते स्तर के अनुसार, बिहार के निम्न जिलों का सही क्रम चुनिए :
(A) नालंदा < मुंगेर < पटना
(B) नालंदा < पटना < मुंगेर
(C) पटना < मुंगेर < नालंदा
(D) मुंगेर < नालंदा < पटना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q123. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राजकोषीय घाटा बिहार के जी० एस० डी० पी० का __ होने का अनुमान
(A) 3.18%
(B) 12.1%
(C) 3.47%
(D) 9.89%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q124. वह विकल्प चुनिए, जो बिहार की ‘सात निश्चय भाग-2 योजना’ का हिस्सा नहीं है:
(A) युवा शक्ति—बिहार की प्रगति
(B) सशक्त महिला, सक्षम महिला
(C) हर खेत में सिंचाई का पानी
(D) सभी के लिए वायुमार्ग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q125. प्रति व्यक्ति आय के अवरोही क्रम में बिहार राज्य के जिलों का सही क्रम चुनिए :
(A) नवादा > किशनगंज > पूर्वी चंपारण > अररिया > शिवहर
(B) शिवहर > अररिया > पूर्वी चंपारण > किशनगंज > नवादा
(C) पूर्वी चंपारण > शिवहर > अररिया > किशनगंज > नवादा
(D) अररिया > नवादा > पूर्वी चंपारण > शिवहर > किशनगंज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q126. ‘सीमान्त गाँधी’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?
(A) एम० ए० जिन्ना
(B) शौकत अली
(C) अबुल कलाम आज़ाद
(D) अब्दुल गफ्फार खाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q127. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) ग्वालियर
(D) झाँसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q128. बंगाल विभाजन के विषय में किसने कहा था, “विभाजन हमारे ऊपर बम की तरह गिरा”?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बिपिनचन्द्र पाल
(D) चित्तरंजन दास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q129. सरदार ऊधम सिंह ने किसे मारा था?
(A) जनरल डायर
(B) कर्जन वायली
(C) माइकल ओ-ड्वायर
(D) सॉन्डर्स
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q130. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का सफल नेतृत्व किसने किया?
(A) बल्लभभाई पटेल
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) जे० बी० कृपलानी
(D) जवाहरलाल नेहरू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q131. इनमें से कौन 1946 ई० में भारत भेजे गए कैबिनेट मिशन का एक सदस्य नहीं था?
(A) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) रैम्जे मैक्डोनाल्ड
(C) ए० वी० अलेक्जेन्डर
(D) लॉर्ड पेथिक लॉरेन्स
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q132. प्रसिद्ध ‘गाँधी-इरविन समझौता’ किस वर्ष हुआ था?
(A) 1929 ई०
(B) 1930 ई०
(C) 1931 ई०
(D) 1932 ई०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q133. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने किस सत्र में पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव पारित किया था?
(A) 1920 ई०, नागपुर
(B) 1924 ई०, बेलगाँव
(C) 1929 ई०, लाहौर
(D) 1931 ई०, कराची
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q134. सुभाष चन्द्र बोस ने निकोबार द्वीप को नया नाम __ दिया था।
(A) स्वराज द्वीप
(B) शहीद द्वीप
(C) बलिदान द्वीप
(D) नवोदय द्वीप
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q135. फरवरी 1922 ई० में पुलिस चौकी में आग लगाने की घटना से सम्बन्धित ‘चौरी चौरा’ किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q136. खुदीराम बोस ने किस स्थान पर किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया था?
(A) पटना
(B) दरभंगा
(C) मुजफ्फरपुर
(D) गया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q137. ‘आज़ाद दस्ता’ बिहार में किस आन्दोलन के दौरान सक्रिय रहा?
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q138. 1946 ई० में गठित अंतरिम सरकार के मंत्रिमण्डल में श्रम विभाग किसे सौंपा गया था?
(A) जगजीवन राम
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह
(D) सैयद अली जहीर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q139. 1942 ई० में, किस त्योहार के अवसर पर जयप्रकाश नारायण हजारीबाग जेल से निकल भागे?
(A) बैसाखी
(B) होली
(C) दशहरा
(D) दीपावली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q140. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का सभापति चुना गया
(A) सितम्बर 1946 ई० में
(B) अक्तूबर 1946 ई० में
(C) नवम्बर 1946 ई० में
(D) दिसम्बर 1946 ई० में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


2 thoughts on “BPSC 67th Prelims Answer Key 2022 | BPSC 67th Prelims Exam 2022 Answer Key”

Comments are closed.