Q141. ₹150 प्रति दर्जन की दर से सन्तरे बेचने पर शशि को 5% की हानि होती है। 20% का लाभ पाने के लिए उसे उन्हें किस दर से बेचना चाहिए?
(A) ₹ 220 प्रति दर्जन
(B) ₹ 230 प्रति दर्जन
(C) ₹ 240 प्रति दर्जन
(D) ₹ 250 प्रति दर्जन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q142. एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाइयाँ 10 से० मी० और 24 से० मी० हैं। इसका परिमाप है
(A) 48 से० मी०
(B) 52 से० मी०
(C) 56 से० मी०
(D) 60 से० मी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q143. 140 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 60 कि० मी०/घण्टा की चाल से जा रही है और एक कुत्ता उसी दिशा में रेलगाड़ी के समान्तर 18 कि० मी०/घण्टा की चाल से दौड़ रहा है। रेलगाड़ी, कुत्ते को पार कर लेगी।
(A) 10 सेकण्ड में
(B) 11 सेकण्ड में
(C) 12 सेकण्ड में
(D) 12 ½ सेकण्ड में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q144. एक घड़ी सुबह ठीक 6 बजे सेट की जाती है। यह पड़ी 24 घण्टे में 10 मिनट आगे बढ़ जाती है। जब दूसरे दिन यह घड़ी 11 बजे पूर्वाह्न इंगित करती है, तो सही समय क्या होगा?
(A) पूर्वाह्न 10 बजे
(B) पूर्वाह्न 10 बजकर 48 मिनट
(C) पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट
(D) पूर्वाह्न 10 बजकर 54 मिनट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q145. 5 और 6 बजे के बीच किस समय घड़ी की दोनों सुइयाँ एक साथ होंगी?
(A) 5 बजकर 26 मिनट
(B) 5 बजकर 27 मिनट
(C) 5 बजकर 27 3/11 मिनट
(D) 5 बजकर 28 मिनट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q146. अनिल और सुमन मिलकर किसी काम को 12 दिनों में कर सकते है, जिसे अनिल अकेला 20 दिनों में कर सकता है। यदि सुमन को अकेले यह काम करना पड़े, तो वह लेगा
(A) 27 दिन
(B) 28 दिन
(C) 29 दिन
(D) 30 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q147. 55 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, 34 को क्रिकेट खेलना पसन्द है और 26 को बैडमिंटन खेलना पसन्द है। साथ ही, प्रत्येक विद्यार्थी दो खेलों में से कम-से-कम एक खेल खेलना पसन्द करता है। कितने विद्यार्थी क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों खेलना पसन्द करते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q148. वे दो प्राकृतिक संख्याएँ कौन-सी हैं, जिनका गुणनफल 2400 है और जिनके वर्गों का योगफल 5200 है?
(A) 120, 20
(B) 80, 30
(C) 75, 32
(D) 60, 40
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q149. 100 और 500 के बीच कितनी संख्याएँ 4,5 और 6 से विभाज्य है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q150. 70 कि० ग्रा० के मिश्रण में बालू और सीमेंट का अनुपात 4:1 है। मिश्रण में कितना बालू और मिला दिया जाय कि उसमें बालू और सीमेंट का अनुपात 6:1 हो जाय?
(A) 24 कि० ग्रा०
(B) 28 कि० ग्रा०
(C) 30 कि० ग्रा०
(D) 32 कि० ग्रा०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
I am sstisfied
Fine