Q61. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य ने अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान उच्चतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ० डी० आइ०), इक्विटी के रूप में प्राप्त किया ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं 1600 (3)
Q62. किस बजट में वित्त मंत्री ने उदारीकृत विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली की घोषणा की?
(A) यूनियन बजट, 1993-1994
(B) यूनियन बजट, 1991-1992
(C) यूनियन बजट, 1992-1993
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q63. पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-से थे?
- विकास
- आधुनिकीकरण
- आत्मनिर्भरता
- साहित्य
(A) केवल 1, 2 और 4
(B) केवल 1, 3 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q64. गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए कौन-सा संगठन सर्वेक्षण करता है?
(A) आर० बी० आइ०
(B) एन० एस० एस० ओ०
(C) नीति आयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65. भारत का व्यापार संतुलन ( माल और सेवाएँ) दिसंबर 2022 (अनंतिम) के लिए है।
(A) (-) 11.98 अरब अमरीकी डॉलर
(B) (-) 10.50 अरब अमरीकी डॉलर
(C) (+) 11.98 अरब अमरीकी डॉलर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q66. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार के लोगों ने नमक बनाने के साथ-साथ सरकार के विरुद्ध किस कर का विरोध करने का विकल्प चुना?
(A) मलबा
(B) हाथी
(C) विकास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q67. श्री कृष्ण सिंह द्वारा गठित बिहार की निर्वाचित सरकार ने फरवरी 1938 में किस कारण से इस्तीफा दे दिया?
(A) गाँधीजी द्वारा ब्रिटिश के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन के कारण
(B) भारत की आजादी के आंदोलन में भाग लेने के कारण
(C) राजनीतिक कैदियों को छोड़ने के कारण
(D) उपर्युक्त में से एक से से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q68. किसने चंपारण सत्याग्रह: के दौरान बिहार में गाँधीजी की जान बचाई थी ?
(A) रवीन्द्र पाठक
(B) बतक मियाँ
(C) हामिद अंसारी
(D) उपर्युक्त में से एक से से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q69. असहयोग आंदोलन के दौरान किसने बिहार में किसानों की अगुवाई की?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) स्वामी विद्यानंद
(C) राज कुमार शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q70. प्रथम बार संघर्ष के तरीकों के रूप में स्वदेशी एवं बहिष्कार किसके दौरान अपनाए गए थे?
(A) होम रूल आंदोलन
(B) साइमन कमीशन
(C) बंगाल विभाजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q71. 1906 आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ” (आइ० एन० सी०) के कलकत्ता अधिवेशन में भारत के लिए स्वराज का झण्डा किसके द्वारा फहराया गया था?
(A) जी० के० गोखले
(B) ए० ओ० ह्यूम
(C) दादाभाई नौरोजी एम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q72. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय राज्यों (कश्मीर, शासकों के हैदराबाद, त्रावणकोर आदि जैसे भारतीय द्वारा शासित राज्यों) में समानांतर आंदोलन शुरू किया गया था। उसका नाम था
(A) स्वराज आंदोलन
(B) राज्य जन आंदोलन
(C) प्रजा मण्डल आंदोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं.
Q73. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वर्ष 1921 महात्मा गाँधी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
(B) चौरी-चौरा कांड कारण गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन से हाथ खींच लिया था।
(C) गाँधीजी ने अपना पहला प्रमुख सार्वजनिक भाषण बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दिया था।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q74. अबुल कलाम आज़ाद के द्वारा किस पत्रिका को संपादित किया गया था ?
(A) जमींदार
(B) द कॉमरेड
(C) अल-हिलाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं 19वीं शताब्दी के अंत में इतिहास के अध्ययन ने भारत
Q75. में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने में किस प्रकार मदद की?
(A) ब्रिटिश शासन के तहत दयनीय स्थितियों को बदलने और संघर्ष करने लिए लोगों से आग्रह करके
(B) इतिहास की पुनर्व्याख्या करके और अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को पिछड़ा, आदिम और खुद पर शासन करने में असमर्थ के खंडन करके में चित्रित करने का के रूप में चित्रित
(C) भारत के गौरवशाली अतीत के बारे में लिखकर और लोगों से उनकी उपलब्धियों पर गर्व करने का आग्रह करके
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q76. नगरों में असहयोग आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?
- आंदोलन में केवल भाग लिया। और अमीरों ने
- मद्रास की जस्टिस पार्टी द्वारा भी काउंसिल के चुनावों का बहिष्कार किया गया।
- हजारों छात्रों ने सरकारी नियंत्रण वाले स्कूलों को छोड़ दिया, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया और वकीलों ने अपनी छोड़ दी। अपनी प्रैक्टिस
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. “एक संन्यासी जो फिजी में मजदूर के रूप में काम करने के बाद उस जिले में अपनी पीठ पर तुलसीदास रामायण की एक प्रति लेकर आया था, जिससे वह ग्रामीण श्रोताओं को छंद सुनाता था।” यहाँ जिस किसान नेता का जिक्र है, वह है
(A) बाबा राम चन्द्
(B) झींगुरी सिंह
(C) यदुनन्दन शर्मा,
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q78. ऑल इंडिया हरिजन संघ की स्थापना 1932 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) जगजीवन राम
(C) महात्मा गाँधी
(D) उपर्युक्त में से एक अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q79. 20 फरवरी, 1947 को प्रधानमंत्री एटली ने भारत से ब्रिटिश शासन को कब तक वापस लेने की घोषणा की थी?
(A) जून 1948
(B) अगस्त 1947
(C) जनवरी 1948
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q80. स्वराज दल की स्थापना बिहार में किसने की थी।
(A) बंकिम चंद्र मित्र
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) रामलाल शाह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं