Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

BPSC 68th Answer Key 12 Feb 2023 | BPSC 68th Official Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q120. भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत वर्ष के किस महीने को राष्ट्रीय पोषण माह या नैशनल न्यूट्रिशन मंथ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) जुलाई
(B) मई
(C) सितंबर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q121. चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के हाल ही में लॉन्च किए गए अंतिम मॉड्यूल का नाम क्या है?
(A) मेंगटियन
(B) तियान्हे
(C) वेंटियन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q122. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है, जो पिछले 38 वर्षों में पहली बार फूटा था ?
(A) हलेअकाला
(B) माउंट सेंट हेलेंस
(C) मौनालोआ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q123. इनमें से किसे हाल ही में उनक उपन्यास, द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा के लिए 2022 का बुकर पुरस्कार मिला ?
(A) शेहान करुणातिलक
(B) माइकल ओंडाटजे
(C) प्रदीप मैथ्यू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q124. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह, 2022 की थीम क्या थी?
(A) अंतरिक्ष और निरंतरता
(B) अंतरिक्ष में औरतें
(C) उपग्रह जीवन को बेहतर बनाते हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q125. निम्नलिखित में से किस लैबोरेटरी ने दिसंबर 2022 में एक ऐतिहासिक नाभिकीय संलयन सफलता का दावा किया था?
(A) लॉस अलामोस नैशनल लैबोरेटरी 1002
(B) लॉरेंस लिवरमोर नैशनल लैबोरेटरी
(C) ओक रिज नैशनल लैबोरेटरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q126. कोलिन्स डिक्शनरी का वर्ड निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) Lawfare
(B) Permacrisis
(C) Carolean
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q127. निम्नलिखित में से किस देश ने सेनेगल के साथ मिलकर COP27 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सूखा लचीलापन गठबंधन का शुभारंभ किया?
(A) स्पेन
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q128. भारत में पहली बार किस देश के दूतावास ने ‘निहोन्शु लिए जी० आई० टैग के के लिए जी० आइ० टैग के लिए आवेदन किया था?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) जापानी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q129. निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यह घोषणा की कि उसने अपने EQUULEUS अंतरिक्ष यान को आगे बढ़ाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया है?
(A) जाक्सा (JAXA)
(B) नासा (NASA)
(C) सुपारको (SUPARCO)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q130. अक्तूबर 2022 में लॉन्च किए गए टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट का क्या नाम है ?
(A) पेपर
(B) ऑप्टिम
(C) ऐटलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q131. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा बिहार में अधिकतम जिलों से लगती है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q132. निम्नलिखित में से कौन-सा भागलपुर से मिर्जा चेउकी की ओर रेलमार्ग में बिहार का अंतिम रेलवे स्टेशन है ?
(A) कहलगाँव रेलवे स्टेशन
(B) पीरपंती रेलवे स्टेशन
(C) अम्मापाली रेलवे स्टेशन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q133. बिहार में खनिज उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. रोहतास में पायराइट का सर्वाधिक भंडार है।
  2. चूना-पत्थर कैमूर (भभुआ), मुंगेर एवं रोहतास जिलों में पाया जाता है।
  3. जमुई जिले में सोने के भंडार जाते हैं।
    उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
    (A) केवल 1 और 3
    (B) केवल 3
    (C) केवल 1 और 2
    (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q134. बिहार में बहने वाली पवित्र नदी फल्गू निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम से बनती है?
(A) मोहाना और लीला
(B) लीलाजन और सोन नदी
(C) सोन और मोहाना नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q135. बिहार में निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहली बार चाय बागानों की स्थापना की गई ?
(A) सुपौल
(B) ठाकुरगंज
(C) बहादुरगंज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!