Q136. बिहार के निम्नलिखित जिलों का आरोही दशकीय जनसंख्या वृद्धि (2001-2011 ) के अनुसार सही क्रम चुनिए ।
(A) किशनगंज < मधेपुरा < सीवान
(B) सीवान < किशनगंज < मधेपुरा
(C) मधेपुरा < किशनगंज < सीवान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई
Q137. बिहार में कृषि आधारित उद्योगों में किस खाद्य उद्योग प्रभुत्व है?
(A) गन्ना उद्योग
(B) अनाज- आधारित उद्योग
(C) दाल उद्योग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q138. अटॉक में अपनी पहाड़ी यात्रा के अंत में सिंधु नदी अफगानिस्तान की किस नदी से जुड़ती है ?
(A) हेलमंद नदी
(B) अमु दरिया
(C) काबुल नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q139. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व में सुप्रचारित वन्यजीव अभियान है, जिसे 1973 शुरू किया गया था?
(A) सुंदरबन परियोजना
(B) प्रोजेक्ट टाइगर
(C) लायन प्रोजेक्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q140. क्षोभमंडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसकी औसत ऊँचाई 13 कि० मी० है ।
(B) यह वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
(C) इस परत का तापमान ऊँचाई के साथ बढ़ता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q141. पैंजिया से टूटे हुए दक्षिणी महाद्वीप को क्या कहते हैं?
(A) प्रशांत महासागर
(B) लॉरेशिया
(C) गोंडवाना लैंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q142. आर्कटिक क्षेत्र और अंटार्कटिका महाद्वीप किसके निकट स्थित हैं ?
(A) अमेज़न बेसिन
(B) सहारा रेगिस्तान
(C) उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q143. म्यांमार के साथ भारत के किन राज्यों की सीमाएँ मिलती हैं?
(A) मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा
(B) अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिज़ोरम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q144. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री जैव विविधता के दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे समृद्ध क्षेत्र है, जिसमें ज्वारनदमुख, समुद्र तट, निकटवर्ती पर्यावरण के जंगल, समुद्री घास, प्रवाल भित्तियाँ, नमक दलदल और मैंग्रोव के साथ 21 द्वीप शामिल हैं?
(A) सुंदरबन बायोस्फीयर रिजर्व
(B) मन्नार खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व
(C) नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q145. कोपेन की वर्गीकरण योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार किस प्रकार के जलवायु प्रदेश में आते हैं?
(A) Dfc
(B) Cwg
(C) Aw
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q146. भारत की क्षेत्रीय सीमा, तट से कितने समुद्री मील/कि० मी० तक समुद्र की ओर फैली हुई है ?
(A) 10 समुद्री मील (लगभग 19.9 कि० मी० )
(B) 16 समुद्री मील (लगभग 25.9 कि० मी० )
(C) 12 समुद्री मील (लगभग 21.9 कि० मी०)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q147. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी कोयले के भण्डारों से समृद्ध है?
(A) महानदी नदी घाटी
(B) दामोदर नदी घाटी
(C) सोन नदी घाटी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q148. भारत में चीनी उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) उत्तर प्रदेश चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(B) यह वजन कम करने वाला उद्योग है।
(C) महाराष्ट्र देश में अग्रणी चीनी उत्पादक के रूप में उभरा है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q149. ग्रीष्म के अंत में पूर्व-मानसून वर्षा होती है जो केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में एक सामान्य घटना है। इसे स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मैंगो शावर्स
(B) ब्लॉसम शावर्स
(C) नॉरवेस्टर्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q150. वातावरण मुख्य रूप से किसके द्वारा गर्म होता है ?
(A) दीर्घ – तरंग स्थलीय विकिरण
(B) लघु-तरंग सौर विकिरण
(C) परावर्तित सौर विकिरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key
- Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key
- Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key
- Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key
- Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key
- Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key