Q61. निम्नलिखित में से कौन-सा पारितंत्र का संघटक है?
(A) सूक्ष्मजीव
(B) पादप
(C) जन्तु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q62. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस लैंडफिल से उत्पन्न होती है ?
(A) तरल पेट्रोलियम गैस
(B) मीथेन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q63. निम्नलिखित में से कौन जंगल में आहार श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) पादप, खरपतवार, मछली
(B) पादप, मेंढक, साँप
(C) पादप, हिरण, शेर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q64. पर्यावरण में, प्लास्टिक __ की क्रिया द्वारा विघटित नहीं होगा।
(A) परजीवी
(B) मृतोपजीवी
(C) जीवाणु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65. ऊर्जा के स्रोत, जो कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि नहीं करते हैं, में शामिल हैं
(A) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र
(B) पवन चक्कियाँ
(C) सौर सेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q66. आहार श्रृंखला में शाखान्वित श्रृंखला को _ कहा जाता है।
(A) आहार जाल
(B) आहार स्तर
(C) आहार तंत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q67. हरे पौधे सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा का _ ग्रहण करते हैं और उसे खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं।
(A) 1%
(B) 2%
(C) 5%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q68. किसके नेतृत्व में चिपको आन्दोलन को मजबूती मिली?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) मेधा पाटकर
(C) अमृता देवी बिश्नोई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q69. _ आहार शृंखला में प्रथम पोषी स्तर पर मौजूद होते हैं।
(A) तृतीयक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) स्वपोषी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q70. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक तंत्र में गैसीय जैव भूरासायनिक चक्र नहीं है?
(A) नाइट्रोजन चक्र
(B) ऑक्सीजन चक्र
(C) फॉस्फोरस चक्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q71. निम्नलिखित में से कौन सा जीव, क्लोरोफिल की उपस्थिति में सूर्य के प्रकाश का उपयोग कर अकार्बनिक पदार्थों को कार्बनिक यौगिकों में परिवर्तित करता है?
(A) जन्तु
(B) कुछ जीवाणु
(C) स्वपोषी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q72. निम्नलिखित में से किसके पास उच्च ऊर्जा स्तर और छोटा तरंगदैर्ध्य है?
(A) दृश्यमान विकिरण
(B) पराबैंगनी विकिरण
(C) अवरक्त विकिरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q73. दो संख्याओं का योग 480 है। यदि बड़ी संख्या में 2% की कमी की जाती है और छोटी संख्या में 10% की वृद्धि की जाती है, तो प्राप्त संख्याएँ बराबर होती हैं। बड़ी संख्या है, लगभग
(A) 3120/13
(B) 3300/13
(C) 3320/13
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q74. परिमित अनुक्रम 486, 324, 216, 144, _ में अगली संख्या है .
(A) 36
(B) 76
(C) 96
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q75. निम्नलिखित श्रेणी में ‘?’ के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
240, 120, ?, 180, 360, 900
(A) 150
(B) 130
(C) 120
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q76. रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
__ : FICTION :: GRIND : BMDIY
(A) IMGXMSR
(B) KNHYNTS
(C) LOIZOUT
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. प्रयागराज से पटना जाने के 5 मार्ग हैं और 4 मार्ग पटना से कोलकाता जाने के हैं। पटना होते हुए प्रयागराज से कोलकाता जाने के कितने संभव रास्ते हैं ?
(A) 54
(B) 20
(C) 45
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q78. सर्वाधिक उपयुक्त कथन का चयन कीजिए।
(A) हर वर्ग आयत है।
(B) कोई वृत्त अतिपरवलय नहीं है।
(C) हर वृत्त दीर्घवृत्त है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q79. CODE शब्द को 15161991 के रूप में कोडित किया गया है और STEP को 18769122 के रूप में कोडित किया गया है। फिर SPOTE को किस रूप में कोडित किया गया है?
(A) 1816227691
(B) 1822167691
(C) 1822761691
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q80. एक वृत्त का क्षेत्रफल 40𝞹2 है। वृत्त की त्रिज्या के बराबर भुजाओं वाले वर्ग का क्षेत्रफल है
(A) 40
(B) 4𝞹2
(C) 4𝞹
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं