Q21. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के अपवाह तन्त्र के बीच मुख्य जल विभाजक हैं
(A) दिल्ली रिज, मालवा का पठार और छोटानागपुर का पठार
(B) दिल्ली रिज, अरावली पर्वतश्रेणी, सह्याद्रि और अमरकंटक की पहाड़ियाँ
(C) दिल्ली रिज, मालवा का पठार और बुन्देलखण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q22. शीतकाल में उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ का उत्पत्ति स्थल है
(A) पश्चिमी एशिया का भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र
(B) पश्चिमी एशिया
(C) एशिया माइनर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q23. जी० टी० द्विवार्था के अनुसार, भारत में Am प्रकार की | जलवायु का क्षेत्र है
(A) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र
(B) पश्चिमी पार
(C) मेघालय का पठार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q24. उत्तरी भारत में शीतकाल में उपजायी जाने वाली चावल की फसलों के स्थानीय नाम हैं
(A) अमन, औस और साली
(B) अमन, साली और अगहनी
(C) अमन, अगहनी और औस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q25. निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यवर्ती गंगा के मैदानी कृषि जलवायु प्रदेश की विशेषता नहीं है?
(A) यहाँ प्रति वर्ष 100 से० मी० से अधिक वर्षा होती है।
(B) इसका दो से अधिक राज्यों में विस्तार है
(C) यह गंगा और उसकी सहायक नदियों के अपवाह क्षेत्र में स्थित है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q26. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘शीत कटिबंध’ में आता है?
(A) दक्षिण ध्रुववृत्त (अंटार्कटिक वृत्त) और दक्षिणी ध्रुव के बीच स्थित क्षेत्र
(B) दोनों गोलाड़ों में 23] और 66/ अक्षांशों के बीच स्थित क्षेत्र
(C) 66/ उत्तरी अक्षांश और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q27. सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) नेपाल हिमालय
(B) आम हिमालय
(C) कुमाऊँ हिमालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 26 प्रतिशत है।
(B) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
(C) 2011 की जनगणना के अनुसार, सिकिम की जनसंख्या 6 लाख है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q29. किस वर्ष बिहार प्रान्तीय किसान सभा’ का गठन किया गया था?
(A) 1929
(B) 1924
(C) 1920
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह / आन्दोलन लम्बी दाढ़ी रखने पर कर लगाए जाने के कारण हुआ था?
(A) वहाबी आन्दोलन
(B) पागलपंथी विद्रोह
(C) फराजी आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q31. किस षड्यंत्र के मामले में, तीन अंग्रेजों को साजिश करने के लिए कारागार में अवरुद्ध किया गया था?
(A) मेरठ षड्यंत्र मामला
(B) कानपुर षड्यंत्र मामला
(C) नाशिक षड्यंत्र मामला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q32. पूना पैक्ट का उद्देश्य था
(A) दलित वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व
(C) रियासतों के साथ संघ का निर्माण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q33. प्रथम अखिल भारतीय काँग्रेस समाजवादी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q34. बायोग्राफी ऑफ कुंवर सिंह ऐन्ड अमर सिंह के लेखक कौन है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) कालीकिकर दत
(C) एम० एन० रॉय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q35. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में किसको हराकर अध्या बने थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रासबिहारी बोस
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q36. डॉ० बी० आर० अम्बेडकर के विषय में, निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) उनका 1956 में देहांत हो गया।
(B) उन्होंने ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना की।
(C) उन्होंने मूकनायक का प्रकाशन किया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q37. इनमें से कौन समाचार-पत्र, न्यू सम्बन्धित थे / थी?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) ऐनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गांधी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q38. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘स्वदेश बान्धव समिति का गठन किया था?
(A) सूर्य सेन
(B) बटुकेश्वर दत
(C) अश्विनी कुमार दन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q39. चम्पारण नीत आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन थे?
(A) अब्दुल बारी
(B) महादेव देसाई
(C) नरहरि पारीख
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q40. किस तिथि को अगस्त क्रान्ति, 1942 के दौरान लिनलिथगो ने पटना एवं इसके आसपास की भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दिया था?
(A) 25 अगस्त
(B) 15 अगस्त
(C) 5 अगस्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं