BPSC Teacher Answer Key 24 August 2023 Shift-2 | BPSC Teacher Answer Key 2023

Q41. समुद्रपारीय भारतीय नागरिकता (ओ०आई०सी०) योजना’ भारत में निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की गई थी?
(A) नागरिकता (संशोधन) 2019
(B) नागरिकता अधिनियम, 1955
(C) नागरिकता 2003 (संशोधन) अधिनियम,
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q42. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में कठोर जाति व्यवस्था के लोप होने के मुख्य कारण के रूप में जाना जा सकता है?
(A) साक्षरता एवं शिक्षा विकास
(B) सामाजिक सुधार एवं आर्थिक विकास
(C) संविधान तथा इसकी आधारभूत | संरचना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q43. भारत की केन्द्रीय सरकार का पंचायती राज मंत्रालय निम्नलिखित में से किस वर्ष निर्मित हुआ था?
(A) 2005-2006
(B) 2004
(C) 2002-2003
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q44. इनमें से कौन विश्वास करता था कि “एक साम्यवादी समाज भविष्य का प्राकृतिक समाज था?
(A) रॉबर्ट ओवेन
(B) फ्रेडरिक एंगेल्स
(C) कार्ल मार्क्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q45. इनमें से कौन दि सोशल कॉन्ट्रैक्ट पुस्तक का लेखक है?
(A) जीन जैक्स रूसो
(B) जॉन लॉक
(C) थॉमस हॉब्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q46. निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसका भारतवर्ष के अन्तर्गत, बहुउदेशीय परियोजनाओं के विरुद्ध ‘शुभारंभ किया गया था?
(A) चिपको आन्दोलन
(B) टिहरी बाँध आन्दोलन
(C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q47. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संविधान के अन्तर्गत, मूल कर्तव्य है?
(A) अपने बच्चे को शैक्षिक अवसर प्रदान करना
(B) प्राकृतिक पर्यावरण को सुरक्षित करना
(C) देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q48. पाकिस्तान और दि पार्टिशन ऑफ इन्डिया किसने लिखा था ?
(A) डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर
(B) मुहम्मद अली जिनाह
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q49. आयरलैन्ड को जबरदस्ती यूनाइटेड किंगडम में कब मिलाया गया ?
(A) 1801
(B) 1798
(C) 1707
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q 50. सर्व शिक्षा अभियान’ किसने प्रारंभ किया?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) नरसिम्हा राव
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q51. श्रीलंका कम स्वतंत्र हुआ?
(A) 1948
(B) 1947
(C) 1945
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q52. ‘अन्नपूर्णा योजना’ राशन कार्ड किसके लिए है?
(A) गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार
(B) गरीबी रेखा के ऊपर वाले परिवार
(C) वृद्ध व गरीब लोग, जो 65 वर्ष से अधिक के हों
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q53. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 सूची-II (उनसे सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण केन्द्र)
(आन्दोलनों के नाम)
a. नील के पौधे लगाने वालों आन्दोलन 1. अहमदाबाद
b. खेतिहर सत्याग्रह 2. चम्पारण
c. कपास मिल मजदूरों का सत्याग्रह 3. खेरा
d. असहयोग आन्दोलन को 4. चौरी चौरा
बंद करने के लिए आन्दोलन
कूट :
(A) a 2 b 3 c 1 d 4
(B) a 3 b 4 c 2 d 1
(C) a 1 b 2 C 3 d 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q54. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता लोगों को प्राप्त है, क्योंकि
(A) यह विचाराभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है।
(B) यह भारत के संविधान में विशेष रूप से प्रदत्त है
(C) यह संसद की विधि के तहत लोगों के लिए उपलब्ध है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर
का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(कुछ प्रान्तों में संसाधनों की उपलब्धता) सम्बन्धित प्रान्तों के नाम)
a. खनिज संसाधनों की सम्पन्नता परन्तु उद्योगी- करण की कमी 1. झारखंड
b. जल संसाधनों की सम्पन्नता परन्तु आधारभूत संरचना के विकास की कमी 2. अरुणाचल प्रदेश
c. सौर और बावु ऊर्जा की सम्पन्नता परन्तु संसाधनों की कमी जल 3. राजस्थान
d. खनिज संसाधनों की सम्पन्नता परन्तु परिवहन और संचार के साधनों की कमी 4 . लद्दाख
(A) a 2 b 1 c 4 d 3
(B) a 1 b 2 c 3 d 4
(C) a 3 b 4 c 1 d 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q56. ‘हिमालयन यू’ नामक औषधीय पौधा, भारत के निम्नलिखित में से किन प्रान्तों में पाया जाता है?
(A) जम्मू और कश्मीर तथा असम
(B) उत्तराखंड तथा मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश तथा अरुणाचल प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q57. श्वसनमूल किसमें पाए जाते हैं?
(A) लवणोद्भिद्
(B) मरुद्भिद्
(C) जलोद्भिद्
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q58. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीयक प्रदूषक है?
(A) ओजोन
(B) SO2
(C) PAN
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q59. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का 10% नियम दिया गया था
(A) एल्टन द्वारा
(B) हकल द्वारा
(C) लिन्डमैन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q60. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं
(A) केरल में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


error: Content is protected !!