BPSC Teacher Answer Key 24 August 2023 Shift-2 | BPSC Teacher Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. भारत में मीथेन का मुख्य स्रोत है
(A) धान का खेत
(B) गन्ने का खेत
(C) गेहूँ का खेत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q62. वायुमंडल की किस परत का तापमान सबसे कम होता है?
(A) मध्यमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समतापमंडल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q63. क्रमिक पोषी स्तर में विषाक्त पदार्थों की सान्द्रता में वृद्धि को कहा जाता है
(A) जैव संचय
(B) जैव आवर्धन
(C) सुपोषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q64. निम्नलिखित में से कौन-सा / सी शुष्कतारम्भी अनुक्रमण में अग्रगामी प्रजाति के रूप में कार्य करता/करती है?
(A) जड़ी-बूटी
(B) मनुष्य
(C) लाइकेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q65.रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से जुड़ा है?
(A) वन
(B) आर्द्रभूमि
(C) शुष्क भूमि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q66. इटाई इटाई रोग किसके कारण होता है?
(A) कैमियम
(B) तोहा
(C) पारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वस्थाने (इन् सीटू) संरक्षण के अधीन शामिल नहीं है?
(A) वन्यजीव अभयारण्य
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) वनस्पति उद्यान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q68. पारिस्थितिक तंत्र में Y-आकार का ऊर्जा प्रवाह मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?
(A) क्लिमेन्ट्स
(B) लिन्डमैन
(C) ओदम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q69.SO2 प्रदूषण सूचित होता है।
(A) लाइकेन द्वारा
(B) मैंग्रोव द्वारा
(C) आर्किड द्वारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q70. सलीम अली पक्षी अभयारण्य स्थित है
(A) पश्चिम बंगाल में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q71. आइ० यू० सी० एन० मुख्यालय कहाँ है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) स्विट्जरलैंड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q72. एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में कितनी ऊर्जा अवशोषित होती है?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 5%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q73. नीचे दी गई श्रृंखला कीजिए: गलत संख्या ज्ञात
3, 8, 13, 21, 31, 43
(A) 8
(B) 31
(C) 21
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q74. नीचे दी गई तालिका से गलत संख्या ज्ञात कीजिए :

image 5

(A) 100
(B) 36
(C) 9
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q75. माना a 10 से० मी०, b=3 से० मी० और c= 6 से० मी० । निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) a, b और c समद्विबाहु त्रिभुज बनाते हैं।
(B) a, b और c समकोण त्रिभुज बनाते हैं।
(C) a, b और c त्रिभुज की भुजा है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q76. मदन के भाई के अंकल, करण के पिता के भाई हैं। मदन और करण में क्या सम्बन्ध हो सकता है?
(A) मदन, करण का पुत्र है
(B) मदन, करण का भाई है
(C) मदन, करण का अंकल है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q77. निम्नलिखित शृंखला में से तुम अक्षर ज्ञात कीजिए:
Y, T, O, ,
(A) K, F
(B) J, D
(C) J, E
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q78. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिकोण हैं?

image 4

(A) 15
(B) 11
(C) 13
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q79. आशा 3 कि० मी० दक्षिण की ओर चलती है और फिर दाएँ मुड़कर 2 कि० मी० चलती है। वह फिर से दाएँ मुड़कर 3 कि० मी० चलती है और अपने बाएँ मुड़ती है और सीधा चलना शुरू करती है। अब वह किस दिशा में चल रही है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q80. नीचे दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए:
28, 84, 112, 196, 308, 504, 872
(A) 872
(B) 308
(C) 112
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं