BPSC Teacher Answer Key 24 August 2023 Shift-2 | BPSC Teacher Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. किसी निश्चित कूट में, ‘256’ का अर्थ है ‘you are good’; ‘637’ का अर्थ है ‘we are bad’ और ‘358’ का अर्थ है ‘good and bad’ उसी कूट में निम्नलिखित में से कौन सा अंक ‘and’ दर्शाता है?
(A) 8
(B) 5
(C) 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q82. छः सड़कें एक देश की ओर जाती हैं। उन्हें X, Y, 2 अक्षरों और 1, 2, 3 अंकों द्वारा इंगित किया जा सकता है जब तूफान आता है, Y अवरुद्ध हो जाती है। जब बाद आती है, X, 1 और 2 प्रभावित होती है जब सड़क 1 अवरुद्ध होती है, 2 भी अवरुद्ध हो जाती है। एक ही समय पर जब बाढ़ आ जाए और तूफान भी चलने लगे, तो किस सड़क का उपयोग किया जा सकता है?
(A) 2
(B) Y
(C) 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q83. किसी निश्चित कूट में, DELHI को CCIDD लिखा जाता है। उसी कूट में BOMBAY को कैसे लिखेंगे?
(A) AMJXVS
(B) MJXVSU
(C) AJMTVT
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q84. बिना दोहराव के अंक 0, 1, 2, 3, 4 का उपयोग करते हुए कितनी 4-अंकीय संख्याएँ बनाई जा सकती है?
(A) 45
(B) 54
(C) 120
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q85. यदि शब्द HEIGHT को 96108921 के रूप में कोडित किया गया है और LOOSE को 131616206 के रूप में कोडित किया गया है, तो उसी भाषा में MOBILE के लिए कोड है
(A) 1416312136
(B) 1416411136
(C) 1416310136
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q86. निम्नलिखित शब्दों को तार्किक क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

  1. सह प्राध्यापक
  2. प्राध्यापक
  3. सहायक प्राध्यापक
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते उत्तर का चयन कीजिए। हुए सही
    (A) 1, 2, 3
    (B) 2. 1, 3
    (C) 2, 3, 1
    (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q87. एक व्यक्ति चार बच्चों के बीच कुछ वस्तुओं को बाँटता है। पहले बच्चे को कुल वस्तुओं का 1/2 मिलता है और दूसरे बच्चे को पहले बच्चे का 1/4 मिलता है। तीसरे बच्चे को पहले बच्चे का 3/4 मिलता है। चौथे बच्चे को कितना अंशमिलता है?
(A) कुल वस्तुओं का 1/4
(B) कुल वस्तुओं का 3/8
(C) कुल वस्तुओं का 3/4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q88. यदि वर्ग का क्षेत्रफल, समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल के बराबर है, तो वर्ग की भुजा और समबाहु त्रिभुज की भुजा का अनुपात है।
(A) √3:2
(B) 2:1
(C) 1:1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q89. सुरेश और शशि एक काम को क्रमशः 11 दिनों और 17 दिनों में पूरा करते हैं। दोनों ने मिलकर काम पूरा करके ₹5,600 पारिश्रमिक प्राप्त
किया। पारिश्रमिक में उनके हिस्से हैं क्रमश:
(A) ₹3,500 और ₹2,100
(B) ₹3,400 और ₹2,200
(C) ₹3,600 और ₹2,000
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q90. A का वजन B के वजन का 25% और C के वजन का 40% है। C के वजन का कितना प्रतिशत B के वजन के बराबर है?
(A) 150
(B) 180
(C) 160
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q91. ताँबे के एक गोले का व्यास 6 से० मी० है । गोले को पिघलाया जाता है और एकसमान वृत्ताकार अनुप्रस्थ-काट के लम्बे तार में खींचा जाता है। यदि तार की लम्बाई 36 से० मी० है, तो इसकी त्रिज्या है
(A) 2 से० मी०
(B) 1.5 से० मी०
(C) 0.5 से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q92. दो वृत्त आंतरिक रूप से स्पर्श करते हैं। उनके क्षेत्रफलों का योग 116π से० मी० 2 है और उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 6 से० मी० है । वृत्तों की त्रिज्याएँ हैं, क्रमशः
(A) 12 से० मी० और 6 से० मी०
(B) 10 से० मी० और 4 से० मी०
(C) 16 से० मी० और 10 से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q93. एक तेज ट्रेन 600 कि० मी० की यात्रा के लिए धीमी ट्रेन से 3 घंटे कम समय लेती है। यदि धीमी ट्रेन की गति, तेज ट्रेन की गति से 10 कि० मी० / घंटा कम है, तो दोनों ट्रेनों की गति हैं, क्रमशः
(A) 40 कि० मी० / घंटा और 30 कि० मी० / घंटा
(B) 30 कि० मी० / घंटा और 20 कि० मी० / घंटा
(C) 50 कि० मी० / घंटा और 40 कि० मी० / घंटा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q94. समीकरणों 1/X + 1/Y = 8, 1/Y + 1/Z = 12, 1/Z + 1/X = 10 को सन्तुष्ट करने वाले x का मान है
(A) 3-1/3
(B) 1/3
(C) 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q95. एक राशि में 5 वर्षों में साधारण ब्याज से 50% की वृद्धि होती है। इसी दर से ₹ 12,000 का 3 वर्षों बाद चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(A) ₹3,120
(B) ₹6,240
(C) ₹3,972
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q96. एक परीक्षा में, कुल अभ्यर्थियों का 37½% छात्राएँ थीं। छात्रों का 75% तथा छात्राओं का 62½% सफल हुए तथा 342 छात्राएँ असफल हुई। असफल छात्रों की संख्या थी
(A) 360
(B) 380
(C) 370
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q97. -2/3 और 1/2 के बीच में दो सम्भव परिमेय संख्याएँ हैं
(A) -1/6, 4/6
(B) -2/6, 2/6
(C) 2/6, 3/5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q98. एक पिता की उम्र उसके पुत्र की उम्र की पाँच गुनी है, लेकिन 15 वर्षों बाद उसकी उम्र उसके पुत्र की उम्र की दो गुनी रह जाएगी। पिता की उम्र क्या है?
(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q99. नीलू एक रुपये में 2 नींबू की दर से नींबू खरीदती है और उन्हें तीन रुपये में 5 नींबू की दर से बेचती है। उसका लाभ है
(A) 20%
(B) 18%
(C) 15%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q100. एक विद्यालय में, प्रत्येक विद्यार्थी या तो हिन्दी या अंग्रेजी या दोनों लेता है। 50.8% हिन्दी लेते हैं और 64.2% अंग्रेजी लेते हैं। यदि विद्यार्थियों की कुल संख्या 500 हो, तो कितने विद्यार्थी हिन्दी और अंग्रेजी दोनों लेते हैं?
(A) 75
(B) 65
(C) 60
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं