Chandigarh GK || Chandigarh Questions and Answers in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chandigarh GK Questions and Answers: Union territory related Static GK is an essential part of the general awareness section of various government exams. Here, we will provide Chandigarh union territory static GK and facts. Questions related to different union territory (like Chandigarh) static GK and facts have been asked many times in different exams e.g., CM, Governor, Lakes, River, stadium, national Parks etc. To ease your preparation, we have compiled all the static facts of the Chandigarh union territory at one place in the best way possible. This “Chandigarh” static GK and facts” article will be useful in all your upcoming competitive exams.

Telegram

Chandigarh GK Questions and Answers

Chandigarh GK
Formation (निर्माण)1 November 1966
CapitalItself capital of Punjab & Haryana
Total Area (कुल क्षेत्रफल)114 km2 (44 sq mi)
Area Rank (क्षेत्र रैंक)34th
Population (जनसंख्या)1,215,000
Density (घनत्व)9,262/km2 (23,988/sq mi)
Bounded By Haryana, Punjab
Literacy Rate (साक्षरता दर )(%)70.28%
Sex Ratio991(f)/1000(m)
Legislative Assembly (विधान सभा)Hindi, English, Panjabi
RiverGhaggar Patiala Rao N Choe
Animal Indian grey mongoose
Bird Indian Grey Hornbill
Flower Butea monosperma
TreeMangifera indica
NicknameThe City Beautiful
Major AirportChandigarh Airport
High CourtPunjab and Haryana High Court 
Major Railway Station Chandigarh Junction railway station
Major FestivalBaisakhi Lohri, Holla Mohalla, Rose Festival, Bhaiya Dooj, Dusshera, Diwali, Karwa Chauth, Raksha Bandhan
Folk DanceBhangra, Giddha
National Park NA
Bird Sanctuary parrot Bird Wildlife Sanctuary Sukhna Lake Wildlife Sanctuary
Major Monuments Open Hand Monuments, The Capitol Complex, Geometric Hill, The Tower of Shadows, The Museum of Evolution of Life, The Martyrs Memorial
Major Tourist Places Sukhna Lake, Rock Garden, Fun City, Zakir Hussain Rose Garden, Japanese Garden

Chandigarh GK Multiple Choice Questions | General Knowledge | Current Affairs

चंडीगढ़ के बारे में 

चंडीगढ़ को भारत का सबसे आधुनिक और स्वच्छ शहर कहा जाएं तो यह गलत न होगा। वर्तमान में चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजादी से पहले पंजाब की राजधानी लाहौर थी, लेकिन 1947 में आजादी के बाद पंजाब को एक अलग राजधानी की जरूरत पड़ी जिसकी वजह से चंडीगढ़ अस्तित्व में आया। 

चंडीगढ़ शहर की नींव 2 अप्रैल 1952 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के द्वारा रखी गई थी। 01 नवंबर 1966 को पंजाब हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद इसे पंजाब व हरियाणा दोनों शहरों की संयुक्त राजधानी होने का गौरव प्राप्त हुआ। बाद में इन्हें केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया और यह अब केंद्र सरकार के प्रत्यक्ष नियंत्रण में है। चंडीगढ़ शहर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ड्रीम सिटी का सपना था। इस शहर की वास्तु रचना प्रसिद्ध फ्रांसीसी वास्तुकार ली.कोर्बुज़ियर द्वारा की गई थी। 

चंडीगढ़ शहर का यह नाम यहाँ पर स्थित “चंडी मंदिर” के नाम पर रखा गया है। शक्ति के देवी ‘चंडी’ और मंदिर से परे स्थित ‘गढ़’ के एक किले ने शहर को “चंडीगढ़-द-सिटी-ब्यूटीफुल” का नाम दिया। चंडीगढ़ का प्रतीक चिन्ह ‘खुला हाथ’ है जो शांति और सुलह का संदेश देता है। आइये अब कुछ चंडीगढ़ से संबंधित इंपोर्टेंट Chandigarh GK in Hindi देखते हैं।  

कुछ प्रमुख 60+ चंडीगढ़ जीके क्वेश्चंस 

यहां कुछ महत्वपूर्ण Chandigarh GK in Hindi पर आधारित प्रश्न दिए गए हैं। इन प्रश्नों को खुद से हल करने का प्रयास करें। आइए देखें चंडीगढ़ पर आधारित कुछ जीके क्विज क्वेश्चंस:

  1. चंडीगढ़ का स्थापना वर्ष क्या है? – 1 नवंबर1966
  2. चंडीगढ़ की वास्तु रचना किस विदेशी कलाकार ने की थी ? – फ्रांसीसी वास्तुकार ली.कोर्बुज़ियर
  3. भारत की किस राज्य की राजधानी में पालीथिन की थैलियों का पूर्णतः निषेध है ? – चंडीगढ़ राज्य
  4. चंडीगढ़ राज्य का कुल कितना क्षेत्रफल हैं ? – कुल 114 किलोमीटर
  5. चंडीगढ़ राज्य में कुल कितने जिले है ? – केवल 1 जिला
  6. चंडीगढ़ की प्रमुख बोलियाँ कौन सी है ? – पंजाबी और हिंदी
  7. किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने ब्रिटेन में एक ब्रिटिश अधिकारी की हत्या कर दी? – उधम सिंह
  8. महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद लाहौर दरबार की गद्दी पर कौन काबिज हुआ था? – खड़क सिंह
  9. आर्ट ऑफ गटका किस सिख गुरु के द्वारा शुरुआत की गई थी? – गुरु हरगोबिंद जी
  10. चंडीगढ़ की रॉक गार्डन को किसने बनवाया था? – नेक चंद जी ने
  11. पंजाब राज्य का उच्चन्यायालय किस शहर मे स्थित है ? – चंडीगढ़
  12. कौन सी लिपि मौर्य सम्राट अशोक द्वारा अपने शिलालेखों के माध्यम से पंजाब में पेश की गई थी ? – ब्राह्मी
  13. स्वतंत्रता के बाद पंजाब के पहले गवर्नर कौन थे ? – चन्दूलाल माधवलाल त्रिवेदी
  14. पंजाब नाम का उल्लेख आइन-ए-अकबरी में किसने किया है ? – अबुल फ़ज़ल
  15. कौन सी लिपि भारतीय पंजाब में प्रयोग होती हैं? – गुरुमुखी
  16. मसंद प्रणाली को किस सिख गुरु के द्वारा शुरु किया गया था? – सिख गुरु गुरु रामदास जी
  17. “खालसा” की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ? – सन 1699 में 10 वें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने की थी।
  18. दुनिया की सबसे बड़ी रग्बी बॉल भारत के किस शहर में बनी है ? – जालंधर
  19. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध कब शुरू हुआ था? – दिसंबर 1845
  20. जालंधर शहर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है? – खेल के सामान का निर्माण के लिए
  21. निर्धन लोगों के लिए पंजाब सरकार की बीमा योजना का नाम किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया है? – भगत पूरन सिंह
  22. पंजाब में राष्ट्रपति शासन, जो सबसे लंबी अवधि तक चला, किस वर्ष शुरू किया गया था? – वर्ष 1987
  23. ‘ग़दर पार्टी’ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे? – सोहन सिंह भकन
  24. कपूरथला शहर पंजाब के औद्योगिक मानचित्र को निर्माण इकाई के लिए जाना जाता है? – रेल कोच फैक्ट्री
  25. प्रसिद्ध पंजाबी उपन्यास “पवित्र पापी” किस उपन्यासकार द्वारा लिखा गया था? – नानक सिंह
  26. चत्तबीर चिड़ियाघर पंजाब के किस जिले में स्थित है? – मोहाली
  27. पंजाब में किला आनंदगढ़ साहिब एक ऐतिहासिक स्मारक है किस गुरु द्वारा निर्मित है – गुरु गोबिंद सिंह
  28. ऐतिहासिक बहादुरगढ़ का किला किसके द्वारा बनवाया गया था? – नवाब सैफ खान द्वारा
  29. महाराजा शिर सिंह का पैलेस पंजाब के किस जिले में स्थित है? – गुरुदासपुर में
  30. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म स्थान का नाम क्या है? – Patna (बिहार)
  31. स्वतंत्र भारत में पंजाब विधानसभा का पहला चुनाव कब हुआ था? – 1952

Chandigarh Police Gk | Chandigarh Police Constable Gk 2023

Chandigarh GK One Linear Questions and Answer

  1. Who designed the city of Chandigarh? – Le Corbusier
  2. Under which national scheme, the Central Government has recently sanctioned 670 electric buses to Maharashtra, Goa, Gujarat, and Chandigarh? – FAME
  3. The newly inaugurated DNA analysis centre in Chandigarh was established under which fund? – Nirbhaya Fund
  4. Who was known as the “Miracle Mom from Chandigarh”? – Man Kaur
  5. In which year, Chandigarh was declared as Union Territory – 1966
  6. Where is the Sikh Heritage Complex developed? – Anandpur Sahib
  7. In which Anglo-Sikh War Lord Dalhousie annexed Punjab? – Second
  8. Which is the principal cause of soil damage in Punjab and Haryana? – Salinity and water-logging
  9. Who is the author of the book “The Legacy of Militancy in Punjab: Long Road to Normalcy”? – Dona Suri
  10. Maharaja Ranjit Singh belonged to which misls of Punjab? – Sukerchakia Misl
  11. Who is the first person from Punjab to conferred with Padma Vibhushan award? – Harbaksh Singh
  12. Punjab was divided into how many Subas during the reign of Maharaja Ranjit Singh? – 4
  13. In 1956, Amrita Pritam won the Sahitya Akademi Award for? – Sunehe
  14. The Punjab Land Alienation Act was passed in which year? – 1900
  15. First Anglo-Sikh war was fought in the year? – 1845-46
  16. During the sixth century BCE the economic and political activity shifted from the North-West, Punjab, Haryana, and Western UP to which area? – Ganga Basin
  17. Who was the editor of the newspaper “Punjab Kesari”? – Lala Jagat Narayan
  18. The Khalsa Panth was established in which year? – 1699
  19. Who returned the Knighthood conferred on him by the British Government as a token of protest against the atrocities in Punjab in 1919? – Rabindra Nath Tagore
  20. The birth anniversary of which Indian freedom fighter was celebrated on January 28, who was also called as ‘Punjab Kesari’? – Lala Lajpat Rai
  21. The Panjab University was first established in? – 1947
  22. Sukhna Wildlife Sanctuary was declared a wildlife sanctuary in – 1998
  23. Which one is the official language of Chandigarh – English
  24. In which year Chandigarh declared as the first smoke-free city of India – 2007
  25. Chandigarh was formally inaugurated by India’s first president, Rajendra Prasad on – 1953
  26. In which year, Chandigarh’s Capitol Complex was declared as World Heritage site by UNESCO – 2016
  27. Who is the first administrator of Chandigarh – Mohinder Singh Randhawa
  28. From which year, the Governor of Punjab has acted as the administrator of Chandigarh – 1984
  29. Which one is recognized as the official fruit of Chandigarh – Mango
  30. Which one was the temporary capital of East Punjab until Chandigarh was completed – Shimla
  31. This City of contrasts, Chandigarh, was ideated by________________.– Indra Gandhi
  32. _____is a structure built in Chandigarh by legendary architect, Le Corbusier. – Open Hand Monument
  33. Teej festival is the festival of monsoons, celebrated in. – August
  34. Chandigarh is a city & union territory in India that serves as the capital of two states. – Haryana and Punjab
  35. Festivals of the garden are celebrated in the month of___. – February.
  36. , former Indian cricketer was born in Chandigarh. – Kapil Dev
  37. Baisakhi festival is celebrated in the month of– April
  38. Chandigarh is located near the foothills of the___________range of the Himalayas in northwest India.- Shivalik
  39. In which year Chandigarh declared as the first smoke-free city of India. – 2007
  40. is a botanical garden located in Chandigarh created in 1967. – Zakir Hussain Rose Garden
  41. The Central Scientific Instruments Organisation is situated at. – Chandigarh
  42. Where is Chandimandir in Chandigarh? – Panchkula

चंडीगढ़ जीके MCQs

यहां कुछ महत्वपूर्ण Chandigarh GK in Hindi पर आधारित प्रश्न दिए गए हैं। इन प्रश्नों को खुद से हल करने का प्रयास करें।

Q1. साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाली पहली महिला पंजाबी लेखिका कौन थीं?
दलीप कौर तिवाना
अजीत कौर
ममता कालिया
अमृता प्रीतम

Q2. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
1957
1947
1962
1956

Q3. राष्ट्रीय शहीद स्मारक पंजाब के किस स्थान पर स्थित है?
हुसैनीवाला
अटारी
बठिंडा
अमृतसर

Q4. अकाल तख्त किस वर्ष बनाया गया था?
1610
1609
1615
1612

Q5. वह कौन सी लिपि है जिसमें दशम ग्रंथ लिखा गया है?
देवनागरी
अरबी
फारसी
गुरुमुखी

Q6. मीरी और पीरी के प्रतिपादक कौन है?
गुरु नानक देव जी
गुरु हरगोबिंद जी
गुरु तेग बहादुरजी
गुरु गोबिंद सिंह जी

Q7. पंजाब के कितने जिले पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं?
5
6
7
3

Q8. करतार सिंह सराभा को कब फांसी किस वर्ष दी गई थी?
1914
1915
1920
1918

Q9. कौन सा बांध व्यास नदी पर बनाया गया है ?
पंडोह बांध और भाखड़ा नांगल बांध
नाथपा बांध और पोंग बांध
रंजीत सागर बांध और पोंग बांध
पोंग बांध और पंडोह बांध

Q10. पंजाब सरकार द्वारा करतारपुर में निर्मित स्मारक का क्या नाम है?
पंजाब स्टेट वॉर हीरोज मेमोरियल
जंग-ए-आजादी स्मारक
वड्डा घल्लूघर मेमोरियल
विरासत-ए-खालसा

चंडीगढ़ के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स

यहां कुछ महत्वपूर्ण Chandigarh GK in Hindi पर आधारित फैक्ट्स दिए गए हैं। इन फैक्ट्स को पढ़ने के बाद आपको चंडीगढ़ और पंजाब के बारे में बहुत सी रोचक जानकारियां प्राप्त होगी : 

  1.  हिन्दू देवी दुर्गा के एक रूप देवी “चंडिका” का मंदिर होने के कारण इस स्थान का नाम चंडीगढ़ पड़ा ।
  2. चंडीगढ़ में पर्यारवण के अनुकूल शहरी परिदृश्य और सुनियोजित बुनियादी ढांचे के कारण इसे ‘द सिटी ब्यूटीफुल’ के नाम से भी जाना जाता है।
  3. चंडीगढ़ देश का सबसे पहला प्लान शहर है, जो देश के सबसे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सपनों का शहर हुआ करता था।
  4. चंडीगढ़, हरियाणा के पंचकुला और पंजाब के मोहाली के साथ ‘ट्राइसिटी’ का निर्माण करता है।
  5. चंडीगढ़ भारत के सबसे हरे-भरे शहर के रूप में कई बार सम्मानित हो चुका हैं। इस शहर के विकास के दौरान वृक्षारोपण यहाँ की एक महत्वपूर्ण योजना थी।
  6. शहर का द ओपन हैण्ड, चंडीगढ़ सरकार का प्रतीक है। यह स्मारकीय रचना “ली कॉर्बुसिएर” द्वारा बनाई गई थी।
  7. चंडीगढ़ के किसी भी सेक्टर में 13 नंबर नहीं है। यहाँ के विश्वास के मुताबिक 13 नंबर शुभ नहीं होता।
  8. चंडीगढ़ से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित ‘संघोल गाँव’ यहाँ का सबसे नज़दीकी पुरातात्विक स्थल है। प्राचीन हड़प्पा संस्कृति के कई अवशेष भी यहाँ पाए गए हैं। 
  9. चंडीगढ़ शहर को सेक्टर्स के अनुसार प्लान किया गया है। इन सेक्टर्स में ही रेजिडेंशियल एरिया, इंडस्ट्रियल एरिया आदि बसे हुए हैं।
  10. सेक्टर 17 चंडीगढ़ का प्रमुख कमर्शियल केंद्र है। यहाँ के सेंट्रल प्लाज़ा में बड़े-बड़े स्टोर, रेस्टोरेंट आदि बने हुए हैं। इसे ‘पेडेस्ट्रिन्स पैराडाइस (पैदल चलने वालों का स्वर्ग)’ भी कहा जाता है। 
  11. चंडीगढ़ तीन सरकारों का मुख्य केंद्र है, इसलिए यहाँ के ज़्यादातर लोग या तो सरकारी नौकरी में होते हैं या फिर सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त नागरिक। इसलिए इसे पेंशनभोगियों का स्वर्ग भी कहा जाता है।
  12. चण्डीगढ़ जो कि हरियाणा की भी राजधानी है एवं यह दोनों एक केन्द्र शासित क्षेत्र है।
  13. भारत सरकार के अनुसार चंडीगढ़ सबसे साफ़ सुथरे शहरों में से एक है।
  14. यहाँ के कई रास्तों में साइकिल चलाने के लिए अलग से रास्ते बने गए हैं जिससे की साइकिल चलाने वालों को सुविधा हो।
  15. चंडीगढ़ शहर शिवालिक पर्वत श्रेणी के तलहटी के पास बसा हुआ है, जिसके कारण यहाँ का मौसम सुहाना रहता है।

Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2023 Notification OUT For 293 Posts, Apply Online

Chandigarh GK FAQ

Q1. The master plan of Chandigarh was prepared by – Le Corbusier
Q2. In which year, Chandugarh was declared as Union Territory – 1966
Q3. Which one is the official language of Chandigarh – English
Q4. In which year Chandigarh declared as the first smoke-free city of India – 2007
Q5. Who is the first administrator of Chandigarh – Mohinder Singh Randhawa
Q6. From which year, the Governor of Punjab has acted as the administrator of Chandigarh – 1984
Q7. Which one is recognised as the official fruit of Chandigarh – Mango
Q8. In which year, Chandigarh’s Capitol Complex was declared as World Heritage site by UNESCO – 2016
Q9. Which one was the temporary capital of East Punjab until Chandigarh was completed – Shimla
Q10. Chandigarh was formally inaugurated by India’s first president, Rajendra Prasad on – 1953
Q11. Sukhna Wildlife Sanctuary was declared a wildlife sanctuary in – 1998

हमें यकीन है कि यह लेख Chandigarh GK 2023 प्रश्न और करंट अफेयर्स आपकी आगे की परीक्षाओं जैसे एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग), यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग), आदि में आपकी मदद करने वाला है। Chandigarh राज्य जीके जैसे अधिक और मुफ्त लेखों और पीडीएफ के लिए हमारी वेबसाइट Examzy.in से जुड़ जाएं।