Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

[PDF] April 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs April 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मासिक Current Affairs April 2021 SSC , HSSC , UPSC , Bank और Railway की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी परीक्षाओ में अधिकतम सवाल करंट अफेयर्स तथा इससे सम्बंधित Static GK से सवालों को पूछा जाता हैं।अतः जो उम्मीदवार 2021 में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण भाग हैं, उन्हें इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए।

Current Affairs of April 2021 in Hindi | अप्रैल करंट अफेयर्स 2021

सभी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC,HSSC , IAS, Railway (RRB ), Railway NTPC , Railway Group D , UPPSC, UKPSC, RPSC , PSSSB , और बैंकिंग परीक्षाओं SBI Clerk, SBI PO, IBPS Clerk, IBPS PO, RRB, RBI,अन्य राज्य सरकारी नौकरियों / परीक्षाओं के लिए नवीनतम करंट अफेयर्स और GK 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे विशेषज्ञों और टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं। जो तैयारी को और बेहतर और मजबूत करेंगे।

इस पृष्ठ पर आपको मासिक आधार पर नवीनतम करंट अफेयर्स और GK तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करें।

Daily Current Affairs | दैनिक करंट अफेयर्स

नीचे दिए जाये लिंक से आप यहाँ पर दैनिक होने वाली घंटनाओ के बारे में यहाँ से आप पढ़ सकते हो जो की आने वाली आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

अप्रैल 2021 के महत्वपूर्ण दिवस ( Important Days in April 2021)

1 अप्रैल – ओडिशा दिवस
2 अप्रैल – विश्व ऑटिज्म/आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day)
4 अप्रैल – अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस (International Day for Mine Awareness)
5 अप्रैल – राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day)
7 अप्रैल – विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)
10 अप्रैल – विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day)
11 अप्रैल – राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day)
13 अप्रैल – जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस (Jallianwala Bagh Massacre Day)
14 अप्रैल – अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti)
17 अप्रैल – विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Haemophilia Day)
18 अप्रैल – विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day)
21 अप्रैल – सेवा दिवस (Civil Services Day)
22 अप्रैल – पृथ्वी दिवस (Earth Day)
23 अप्रैल – विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day)
24 अप्रैल – राष्ट्रीय पंचायती दिवस (National Panchayati Day)
25 अप्रैल – विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day)
26 अप्रैल – विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day)
28 अप्रैल – विश्वभर में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस (World Day for Safety and Health at Work)

Most Important Question Current Affairs April 2021

Q.1- ‘ला पेरोस (La Perouse)’ संयुक्त सैन्य अभ्यास फ्रांस और किन देशों के बीच आयोजित किया जाएगा ?
Ans. QUAD देश

Important Points –
QUAD देश – ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका देशों का समूह है.

Q.2- ‘66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म’ किस फ़िल्म को चुना गया है ?
Ans थप्पड़

Important Points –
66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया है, इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया है.

Q.3- ‘बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 (Bahrain Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans लुईस हैमिल्टन

Important Points –
ग्रैंड प्रिक्स एक तरह की F1 (Formula-1) कार रेस है.
लुईस हेमिल्टन मर्सिडीज़ कार के ड्राइवर है और ब्रिटेन देश के रहने वाले है.

Q.4- ‘Wild and Wilful – Tales of 15 Iconic Indian Species’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans नेहा सिन्हा

Q.5- ‘ISSF वर्ल्ड शूटिंग कप 2021’ में पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. भारत

Q.6- ‘वज्र प्रहार (Vajra Prahar)’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों की सेना के बीच शुरू हुआ है ?
Ans भारत और अमेरिका

Important Points –
वज्र प्रहार’ अभ्यास का आयोजन – हिमाचल प्रदेश के बकलोह (Bakloh) में.
2021 में वज्र प्रहार’ अभ्यास का संस्करण – 11वां

Q.7- किस बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स 2021 में ‘इंडियाज़ बेस्ट बैंक फॉर SME’ चुना गया है ?
Ans. HDFC बैंक

Q.8- किस देश ने परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल ‘शाहीन 1A (Shaheen – 1A)’ का सफल परीक्षण किया है ?
Ans पाकिस्तान

Important Points –
इस मिसाइल की रेंज 900 किलोमीटर है.

Q.9- ‘वैश्विक लिंग अंतर इंडेक्स 2021 (Global Gender Gap Index 2021)’ में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
Ans आइसलैंड

Important Points –
वैश्विक लिंग अंतर इंडेक्स 2021 में टॉप 3 देश – 1.आइसलैंड, 2.फिनलैंड, 3.नॉर्वे

वैश्विक लिंग अंतर इंडेक्स में भारत का स्थान – 140वां
जारीकर्ता – वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF)

Q.10- वर्ष 2020 का ‘30वां सरस्वती सम्मान’ किसे दिया गया है ?
Ans. डॉ. शरण कुमार लिंबाले

Important Points –
सरस्वती सम्मान के.के.बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला साहित्य पुरस्कार है,
29वा सरस्वती सम्मान वासदेव मोही को उनके 2012 में प्रकाशित हुए लघु कथा संग्रह’चेकबुक’ के लिए दिया गया था.
30वां सरस्वती सम्मान डॉ. शरणकुमार लिंबाले को उनके मराठी उपन्यास ‘सनातन’ के लिए दिया गया है.

Q.11- RBI ने बेस रेट को ‘15 बेसिस पॉइंट्स’ से घटाकर कितना कर दिया है ?
Ans. 7.81%

Q.12- ‘47वें G-7 शिखर सम्मेलन’ की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
Ans इंग्लैंड

Important Points –
अध्यक्षता – इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जोहनसन करेंगे.
आयोजन – जून 2021 में कॉर्नवैल (इंग्लैंड)

Q.13- ‘51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से किस अभिनेता को सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. रजनीकांत

Q.14- ‘फीफा (FIFA) महिला विश्व कप 2023’ की मेज़बानी कौन सा देश करेगा ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

Q.15- ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation-ESIC)’ के नए महानिदेशक कौन बने है ?
Ans. मुखमीत एस. भाटिया

Q.16- नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत का स्वास्थ्य सेवा उद्योग’ वर्ष 2022 तक कितना हो जाएगा ?
Ans. 372 बिलियन डॉलर

Q.17- ‘बाला साहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक’ किस राज्य में बनाया जा रहा है ?
Ans महाराष्ट्र

Q.18- ‘IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स’ के नए कप्तान कौन बने है ?
Ans. ऋषभ पंत

Q.19- ‘भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र (India’s biggest floating solar power plant)’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
Ans तेलंगाना

Important Points –
तेलंगाना के रामागुंडम में 100 मेगावाट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा.
उद्देश्य – फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने का उद्देश्य कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करना और हरित ऊर्जा उत्पादन में तेजी लाना है.

Q.20- ‘शांतिर ओग्रोशेना 2021 (Shantir Ogroshena 2021)’ बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास किन देशों की सेना के बीच शुरू किया जाएगा ?
Ans. भारत, भूटान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश

Important Points –
आयोजन – बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतिर ओग्रोशेना 2021 बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा.

Q.21- ‘पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
Ans उज्ज्बेकिस्तान

Important Points –
आयोजन – 2023 पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित की जाएगी.

Q.22- ‘ट्यूलिप फेस्टिवल’ का आयोजन किस केंद्रशासित प्रदेश/राज्य में किया गया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर

Q.23- ‘आनंदम: द सेंटर फॉर हैपिनेस (Anandam: The Center for Happiness)’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. IIM जम्मू

Q.24- ‘भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner, CEC)’ कौन बने है ?
Ans सुशील चन्द्रा

Important Points –
सुशील चन्द्रा भारत के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त बनेंगे.

Q.25- किस संस्था ने ‘वर्ल्ड इन 2030: पब्लिक सर्वे रिपोर्ट (World in 2030: Public Survey Report)’ को जारी किया है ?
Ans UNESCO

Q.26- ‘देश का पहला कृषि आधारित सोलर पावर प्लांट (first farm-based solar power plant)’ किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
Ans. राजस्थान

Q.27- ‘विश्व शहर सांस्कृतिक मंच 2021 सम्मेलन (World Cities Cultural Forum 2021 Summit)’ की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
Ans इंग्लैंड

Important Points –
विश्व शहर सांस्कृतिक मंच 2021 सम्मेलन की अध्यक्षता – लंदन के मेयर सादिक खान
विश्व शहर सांस्कृतिक मंच 2021 सम्मेलन में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
विश्व शहर सांस्कृतिक मंच 2021 की थीम – The Future of Culture.

Q.28- ‘इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2021 (Indian Achievers’ Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. जसपाल सिंह

Q.29- किस राज्य के ‘हापुस आम (Hapus Mango)’ को GI टैग प्रदान किया गया है ?
Ans महाराष्ट्र

Q.30- ‘कर्नाटक लोक सेवा आयोग (Karnataka Public Service Commission, KPSC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. शिवशंकरप्पा एस. साहूकर

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!