[PDF] April 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs April 2021

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q.31- NASA की चंद्रा वेधशाला ने किस ग्रह पर ‘एक्स रे (X – Rays) किरणों’ के उत्सर्जन का पता लगाया है ?
Ans. अरुण ग्रह (Uranus)

Q.32- ‘17वीं बिम्सटेक (BIMSTEC) मंत्रिस्तरीय बैठक’ की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
Ans. श्रीलंका

Important Points –
‘17वीं बिम्सटेक (BIMSTEC) मंत्रिस्तरीय बैठक’ का आयोजन – कोलंबो (श्रीलंका)
भारत की तरफ से अध्यक्षता – भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर.
श्रीलंका की तरफ से अध्यक्षता – श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्धने.

Q.33- ‘UPI पर एक बिलियन ट्रांजेक्शन पार करने वाली पहली कंपनी’ कौन सी बन गयी है ?
Ans. PhonePe

Important Points –
बेंगलुरु स्थित डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी, फ़ोनपे (PhonePe) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एक बिलियन लेनदेन को पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है.

Q.34- ‘भारत का पहला 14लेन वाला एक्सप्रेस-वे’ कौन सा बन गया है ?
Ans. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे

Q.35- ‘कलिंग रत्न सम्मान 2021 (Kalinga Ratna Samman 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. विश्वभूषण हरिचंदन

Important Points –
विश्वभूषण हरिचंदन वर्तमान में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल है

Q.36- ‘Agriculture in India: Contemporary Challenges – in the Context of Doubling Farmers’ Income पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. मोहन कांडा

Q.37- ‘वजोसा ओसमानी सादृयु (Vjosa Osmani-Sadriu)’ किस देश की नई राष्ट्रपति बनी है ?
Ans कोसोवो

Important Points –
कोसोवो किस महाद्वीप में स्थित है – यूरोप
कोसोवो की राजधानी क्या है – परिस्टीना
कोसोवो की Currency क्या है – यूरो

Q.38- कोरोनावायरस के कारण 2021 में होने वाले ‘टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने वाला पहला देश’ कौन सा बना है ?
Ans उत्तर कोरिया

Important Points –
टोक्यो ओलिम्पिक का आयोजन टोक्यो (जापान) में होगा.

Q.39- ‘शंघाई रैंकिंग 2020’ के अनुसार भारत मे सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों में पहले स्थान पर कौन है ?
Ans. IIsc बेंगलुरु

Important Points –
हाल ही में शंघाई रैंकिंग 2020 जारी की गई है, और इसे ‘Academic Ranking of World Universities, (ARWU)’ भी कहा जाता है.
और भारतीय विज्ञान संस्थान (IIsc) बेंगलुरु ने भारत मे सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, और वहीं कलकत्ता इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय देश का बेस्ट विश्वविद्यालय रहा है.

Q.40- किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप Sky Eye ‘FAST’ को दुनिया के लिए खोल दिया है ?
Ans चीन

Q.41- किस राज्य की सरकार ने कोरोना टीकाकरण कराने वालों को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से ‘अनूठी उपहार योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.42- ‘संकल्प से सिद्धि (SANKALP SE SIDDHI)’ पहल को किसने लॉन्च किया है ?
Ans TRIFED

Q.43- वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए ‘30वें GD बिड़ला पुरस्कार (30th GD Birla Award)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. सुमन चक्रवर्ती

Important Points –
GD बिड़ला पुरस्कार – 1991 में स्थापित, यह पुरस्कार विज्ञान या प्रौद्योगिकी की किसी भी शाखा में उनके मूल और उत्कृष्ट योगदान के लिए 50 वर्ष से कम आयु के प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिकों को मान्यता देता है

Q.44- ‘The Mystery Behind Google Maps Ranking: How to Rank Your Business Higher’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. कमर ज़मान

Q.45- ‘देश के नए राजस्व सचिव (Revenue Secretary)’ कौन बने है ?
Ans. तरुण बजाज

Important Points –
केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में तरुण बजाज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

Q.46- किस देश ने ‘BRICS देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स की पहली बैठक’ की मेजबानी की है ?
Ans भारत

Important Points –
अध्यक्षता – इस बैठक की अध्यक्षता देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने संयुक्त रूप से की है, इस बैठक में ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर्स ने हिस्सा लिया है.

Q.47- ‘न्यूयेन ज़ुआन फुक (Nguyen Xuan Phuc)’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?
Ans. वियतनाम

Q.48- ‘एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी (ACM) ट्यूरिंग अवार्ड 2020 (Association for Computing Machinery Turing Award 2020)’ किसने जीता है ?
Ans अल्फ्रेड वी. अहो

Q.49- विश्व बैंक और AIIB ने किस राज्य में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ‘नहर आधारित पेयजल परियोजना’ के लिए ऋण को मंजूरी दे दी है ?
Ans पंजाब

Important Points –
उद्देश्य – विश्व बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने पंजाब में 300 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 2,190 करोड़ रुपये) की नहर-आधारित पेयजल परियोजनाओं के लिए ऋण को मंजूरी दी है. परियोजना का उद्देश्य पीने के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना तथा अमृतसर और लुधियाना के लिए पानी के नुकसान को कम करना है.

Q.50- टेनिस चैम्पियनशिप ‘मियामी ओपन 2021’ में पुरुष सिंगल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. ह्यूबर्ट हरकच

Important Points –
मियामी ओपन (Miami Open) – मियामी ओपन को मियामी मास्टर्स भी कहा जाता है। यह टूर्नामेंट मियामी, फ्लोरिडा में हार्ड रॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाता है

Q.51- ‘BCCI भृष्टाचार निरोधक इकाई (BCCI Anti-Corruption Unit)’ के नए प्रमुख कौन बने है ?
Ans. शब्बीर हुसैन शेखादम खंडवाला

Q.52- ‘संसदीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Parliamentary Affairs) के नए सचिव’ कौन बने है ?
Ans. ज्ञानेश कुमार

Q.53- किस संगठन ने विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट ‘Managing Divergent Recoveries 2021’ को जारी किया है ?
Ans अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

Important Points –
इस रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP वृद्धि का अनुमान 12.5% रखा गया है, यह जनवरी 2021 में 11.5% के पिछले अनुमान की तुलना में 1% अधिक है

Q.54- हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के लिए ‘SUPACE’ पोर्टल को लॉन्च किया है, इनका क्या नाम है ?
Ans. शरद अरविंद बोबड़े

Important Points –
SUPACE – Supreme Court Portal for Assistance in Courts Efficiency.

Q.55- अप्रैल 2021 में फ़ोर्ब्स (Forbes) द्वारा जारी ‘वर्ल्ड बिलिनियर्स लिस्ट’ में शीर्ष पर कौन रहे है ?
Ans जेफ़ बेजोस

फ़ोर्ब्स द्वारा जारी ‘वर्ल्ड बिलिनियर्स लिस्ट में टॉप 3 व्यक्ति के नाम –
1) जेफ़ बेजोस (अमेजन के मालिक)
2) एलन मस्क (स्पेसएक्स, टेस्ला के मालिक)
3) बर्नार्ड अरनॉल्ट (LVMH Luxury Goods कंपनी के मालिक)
भारत के मुकेश अम्बानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज) इस सूची में 10वें स्थान पर रहे है.

Q.56- दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज ‘चिनाब ब्रिज’ कहाँ बनाया गया है ?
Ans जम्मू-कश्मीर

Important Points –
इस पुल की ऊंचाई चिनाब नदी के तल से 359 मीटर है, और 1.3 किलोमीटर (1315 मीटर) लंबे पुल का उद्देश्य कश्मीर घाटी से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है.
और इसका निर्माण उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के हिस्से के रूप में 1,486 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

Q.57- ‘देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans आशुतोष भारद्वाज

Q.58- 9 अप्रैल 2021 को ‘IPL’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है ?
Ans 14वां

Important Points –
इस सीजन का पहला मैच चेन्नई (तमिलनाडु) में चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, फाइनल मैच 30 मई 2021 को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Q.59- भारत ने आतंकवाद विरोध के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड’ में कितने अतिरिक्त डॉलर का योगदान दिया है ?
Ans 500,000 डॉलर

Q.60- किस देश के वैज्ञानिकों ने मेंढकों के स्टेम सेल का उपयोग करके दुनिया का पहला जीवित रोबोट ‘जेनोबोट्स (Xenobots)’ को बनाया है ?
Ans. अमेरिका

Q.61- ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India, AAI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans संजीव कुमार

Q.62- ‘SIDBI बैंक’ के नए अध्यक्ष प्रबन्ध निदेशक (CMD) कौन बने है ?
Ans एस. रमन

Q.63- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा इतिहास (Odisha Itihas) पुस्तक का हिंदी अनुवाद जारी किया है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ. हरेकृष्ण महताब

Important Points –
डॉ हरेकृष्ण महताब – एक स्वतंत्रता सेनानी थे और वह ओड़िशा के पहले मुख्यमंत्री भी थे, और उन्हें लोकप्रिय उपाधि ‘उत्कल केसरी’ के नाम से जाना जाता है.

इस पुस्तक का हिंदी में अनुवाद श्री शंकरलाल पुरोहित द्वारा किया गया है.

Q.64- 2021 के ‘ग्लोबल T-20 कनाडा क्रिकेट’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
Ans. मलेशिया

Important Points –
आयोजन – और आगामी जून – जुलाई में यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेला जाएगा.

Q.65- ‘मधु क्रांति पोर्टल (Madhu Kranti Portal)’ को किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है ?
Ans कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

Important Points –
मधु क्रांति पोर्टल – इस पोर्टल को शहद और अन्य मधु उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्‍ध कराने के लिए विकसित किया गया है, यह पोर्टल शहद की गुणवत्ता और मिलावट के स्रोत की जांच करने में भी मदद करेगा.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon