Q.66- स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ‘Vivo’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans विराट कोहली
Q.67- IMF द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 संकट के कारण भारत का ‘ऋण-GDP अनुपात (Debt-to-GDP Ratio)’ 74% से बढ़कर कितना हो गया है ?
Ans 90%
Important Points –
यह 2021 में बढ़ाकर 99% हो जायेगा, International Monetary Fund ने यह भी कहा है कि आर्थिक सुधार के बाद यह अनुपात ऋण घटकर 80% हो जायेगा.
Q.68- दुनिया का पहला माइक्रोसेन्सर आधारित विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर (ETD) नैनोस्नीफर (NanoSniffer) किसने लॉन्च किया है ?
Ans रमेश पोखरियाल ‘निशंक
Important Points –
यह डिवाइस 10 सेकंड से भी कम समय में विस्फोटक का पता लगा सकता है.
Q.69- ADB ने हाल ही में तमिलनाडु में ‘CKIC (चेन्नई-कन्याकुमारी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर)’ के लिए कितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी है ?
Ans 484 मिलियन डॉलर
Q.70- कौन सा भारतीय रेलवे ज़ोन पूरी तरह ‘विद्युतीकृत होने वाला पहला रेलवे ज़ोन’ बन गया है ?
Ans. पश्चिम मध्य रेलवे
Q.71- ‘My Mother My Hero’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. अच्युता सामंत
Q.72- हाल ही में ‘भारत और सेशेल्स के बीच उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक’ का आयोजन किया गया है, इस बैठक में भारत की तरफ से अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Important Points –
सेशेल्स की तरफ से अध्यक्षता – सेशल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन
Q.73- ‘भारत की पहली इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लिथियम बैटरी संयंत्र’ को किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
Ans. कर्नाटक
Q.74- एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स द्वारा किस बैंक को ‘इंडिया बेस्ट इंटरनेशनल बैंक 2021 (India’s Best International Bank 2021)’ से सम्मानित किया गया है ?
Ans DBS बैंक
Q.75- ‘भारतीय सेना के नए उपप्रमुख (Deputy Chief of the Indian Army)’ कौन बने है ?
Ans. उपेंद्र द्विवेदी
Q.76- किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने उच्च आय प्राप्त करने वालों और कंपनियों पर ‘एकजुटता कर (solidarity tax)’ लगाने का प्रस्ताव दिया है ?
Ans. IMF
Important Points –
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने उच्च आय वालों और कंपनियों पर ‘एकजुटता कर (solidarity tax)’ लगाने का प्रस्ताव दिया है, और IMF के अनुसार यह अस्थायी कर होगा, और यह अस्थायी कर सामाजिक असमानता को कम करने में मदद करेगा जो पिछले साल के आर्थिक और स्वास्थ्य संकट से बढ़ा है.
Q.77- किस भारतीय को ‘अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम’ का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है ?
Ans. हरेंद्र सिंह
Q.78- Aces Awards 2021 में इंडिविजुअल ओलंपिक स्पोर्ट्स श्रेणी में ‘स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द डिकेड अवॉर्ड (Sportswoman of the Decade Award) किसने जीता हैं ?
Ans. MC मैरी कॉम
Q.79- किस राज्य की सरकार ने ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना को शुरू किया है ?
Ans. दिल्ली
Q.79- ‘गुइलेर्मो लास्सो (Guillermo Lasso)’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?
Ans. इक्वाडोर
Q.80- ‘100 IPL मैच’ जीतने वाली तीसरी टीम कौन सी बन गयी है ?
Ans. कोलकाता नाइट राइडर्स
Important Points –
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने IPL के 14वें सीजन के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हरा दिया है, और यह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की IPL में 100वीं जीत है.
IPL लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरे नंबर पर है, मुंबई इंडियंस 204 मैच में 120 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 180 मैच में 106 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.
Q.81- सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता ‘RCEP’ को लागू करने वाला पहला देश कौन सा बन गया है ?
Ans सिंगापुर
Q.82- किस राज्य की सरकार ने फ़िल्म स्टार सोनू सूद को ‘कोरोना टीकाकरण अभियान’ के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
Ans पंजाब
Q.83- ‘छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. दूती चंद
Important Points –
छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार – यह पुरस्कार खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं के योगदान को मान्यता देता है.
Q.84- ‘Wisdom For Start-ups From Grown-ups: Discovering Corporate Ayurveda’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. आर. गोपालकृष्णन और आर. नारायणन
Q.85- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को आसानी से लागू करने के लिए ‘सार्थक (SARTHAQ) योजना’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans रमेश पोखरियाल निशंक
Important Points –
SARTHAQ –Students’ and Teachers’ Holistic Advancement through Quality Education’
Q.86- ‘नूरा अल मातुशी’ किस देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनी है ?
Ans UAE
Q.87- ‘BAFTA अवार्ड्स 2021’ में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड किस फ़िल्म को दिया गया है ?
Ans. नोमैडलैंड
Important Points –
British Academy of Film and Television Arts.
और यह एक वार्षिक पुरस्कार है.
2021 में आयोजन – लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस
2021 में संस्करण – 74वां
Q.88- ‘सिरोजा चक्रवात (Seroja cyclone)’ ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया है ?
Ans ऑस्ट्रेलिया
Q.89- दुनिया का पहला गेमिफाइड संस्कृत लर्निंग मोबाइल ऐप ‘लिटिल गुरु’ को किसने विकसित किया है ?
Ans इंडियन काउंसिल फॉर कल्चल रिलेशनशिप (ICCR)
Q.90- किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने लगातार सबसे अधिक ‘वनडे’ जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Important Points –
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत हासिल कर ली है.
Q.91- ‘राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी संस्था (National Anti-Doping Agency, NADA)’ के नए महानिदेशक (DG) कौन बने है ?
Ans. सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम
Q.92- ‘वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट 2021 (Global Food Policy Report 2021)’ को किसने जारी किया है ?
Ans अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI)
Important Points –
2021 में थीम “Transforming Food Systems After COVID-19” पर रिपोर्ट को जारी किया है.
Q.93- भारत का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट टॉवर ‘माना फोरिस्टा (Mana Foresta)’ कहाँ बनाया गया है ?
Ans बेंगलुरु
Q.94- मार्च 2021 के लिए किसे ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
Ans भुवनेश्वर कुमार
Important Points –
भारत के भुवनेश्वर कुमार ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है. भुवनेश्वर इस साल की शुरुआत में पुरस्कार पाने वाले तीसरे भारतीय हैं.
उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन (फरवरी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड) और ऋषभ पंत(जनवरी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड) को इस अवॉर्ड ने नवाजा गया है.
Q.95- समुद्री उत्पादों की खरीद और बिक्री के लिए ‘E-Santa पोर्टल’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans पीयूष गोयल
Q.96- संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘आहार क्रांति मिशन’ को किसने शुरू किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन
Important Points –
इस मिशन का लक्ष्य पोषण संतुलित आहार के महत्व का संदेश फैलाना है, यह मिशन स्थानीय फलों और सब्जियों तक पहुंच के महत्व को भी बढ़ावा देगा.
Q.97- किस देश ने चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के बढ़ते तनाव पर ‘ग्लोबल ट्रेंडस रिपोर्ट (Global Trends Report)’ 2021 को जारी किया है ?
Ans. अमेरिका
Important Points –
हाल ही में अमेरिका के ‘National Intelligence Council’ ने एक रिपोर्ट जारी की है, और इस रिपोर्ट का नाम Global Trends Report है
Q.98- वित्तीय क्षेत्र के लिए ‘जलवायु परिवर्तन कानून’ को लागू करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है ?
Ans न्यूजीलैंड
Q.99- ‘ई-पंचायत (e-Panchayat) पुरस्कार 2021’ किस राज्य ने जीता है ?
Ans उत्तर प्रदेश
Important Points –
2021 में ई-पंचायत पुरस्कार उत्तर प्रदेश राज्य ने जीता है, और 2020 का ई-पंचायत पुरस्कार हिमाचल प्रदेश राज्य ने जीता है.
पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर है.
Q.100- 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायसीना संवाद (Raisina Dialogue) के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया है ?
Ans छठे
Important Points –
भारत के विदेश मंत्रालय का मुख्यालय रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक), नई दिल्ली में स्थित है, इसलिये इसे रायसीना डायलॉग के नाम से जाना जाता है.
रायसीना डायलॉग का आयोजन – भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (Observer Research Foundation- ORF) द्वारा (13 से 16 अप्रैल 2021) संयुक्त रूप से किया जाता है.
रायसीना संवाद 2021 की थीम – #ViralWorld: Outbreaks, Outliers and Out of Control
Q.101- हाल ही में किस देश ने ‘मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग’ पर पाकिस्तान को उच्च जोखिम वाले देशों की श्रेणी में रखा गया है ?
Ans ब्रिटेन
Q.102- ‘वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव’ कौन बने है ?
Ans. अजय सेठ
Important Points –
अजय सेठ तरुण बजाज की जगह लेंगे,
Q.103- हाल ही में ‘इंफोसिस’ कंपनी ने एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस कमिटी गठित की है, इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
Ans किरण मजूमदार शॉ
Q.104- किस कंपनी ने ग्रहकों को बेहतर डिजिटल ट्रैवल सल्यूशन देने के लिए ‘क्लीयरट्रिप (Cleartrip)’ कंपनी का अधिग्रहण किया है ?
Ans फ्लिपकार्ट
Q.105- ‘AIBA युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 (AIBA Youth Men’s and Women’s World Championships 2021)’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
Ans. पोलैंड
Important Points –
यह चैम्पियनशिप पोलैंड के किएल्से (Kielce) में आयोजित की जायेगी
Q.106- भारत ने ‘गगनयान मिशन’ में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. फ्रांस
Important Points –
गगनयान’ मिशन के तहत 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय भूमि से अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘सेंटर नेशनल डी’इट्यूड्स स्पेशियल्स’ (Centre National D’Etudes Spatiales ,CNES) भारत के ‘गगनयान’ मिशन में मदद और सहयोग करेगी.
Q.107- हाल ही में जारी ‘ICC पुरुष वनडे रैंकिंग (ICC One Day Ranking)’ में पहले स्थान पर कौन रहे है ?
Ans बाबर आजम
Important Points –
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ODI रैंकिंग में 865 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 857 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, भारत के रोहित शर्मा 825 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है.
Q.108- मानसिक स्वास्थ्य के लिए गाइड करने के लिहाज से हेल्थ एप ‘MANAS’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. कृष्णस्वामी विजय राघवन
Important Points –
MANAS का अर्थ है – Mental Health and Normalcy Augmentation System.
Q.109- ‘स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2021’ रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है ?
Ans. यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड(UNFPA)
Important Points –
यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड(UNFPA) द्वारा स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2021′ में “My Body Is My Own ” थीम पर आधारित इस रिपोर्ट को जारी किया गया है.
Q.110- द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक- 2021 (Inclusive Internet Index 2021)’ में कौन सा देश पहले स्थान पर रहा है ?
Ans स्वीडन
इस सूचकांक में टॉप तीन देश-
1) स्वीडन
2) अमेरिका
3) स्पेन
इस सूचकांक में भारत का स्थान- 49वां
इस सूचकांक के जारीकर्ता- द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU)