[PDF] February 2021 Current Affairs Hindi |Monthly Current Affairs Feb 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.111- ‘महेंद्र सिंह कान्याल’ को किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

Ans. सीरिया

Q.112- ‘मध्यप्रदेश विधानसभा’ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. गिरीश गौतम

Q.113- ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021’ में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता है?

Ans अक्षय कुमार

Important Point –

हाल ही में मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड्स दिए गए है.

जिसमे तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Taanaji: The Unsung Warrior) को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड दिया गया है.

लक्ष्मी (Laxmii) फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने बेस्ट एक्टर और छपाक (Chhapaak) फ़िल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है.

Q.114- ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया है?

Ans कर्नाटक

Important Point –

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन बेंगलुरु में किया गया है.

‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के पहले संस्करण का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया गया है.

Q.115- ‘पेपरलैस बजट प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्य’ कौन सा बन गया है?

Ans. उत्तर प्रदेश

Important Point –

राज्य के वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना ने 22 फरवरी, 2021 को पेपरलेस मोड में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया है.

और उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह बजट पेश किया गया था.

Q.116- ‘पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय (Skill University)’ की नींव किस राज्य में रखी गयी है?

Ans असम

Important Point –

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में दर्रांग जिले में पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव रखी है, और यह कौशल विश्वविद्यालय 1,000 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ बनाया जाएगा

Q.117- ‘जॉर्जिया देश’ के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?

Ans इराक्ली गरिबशविली

Q.118- ई-लर्निंग प्लेटफार्म ‘Unacademy’ के नए ब्रैंड एम्बेसडर कौन बने है?

Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.119- ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन कौन करेंगे?

Ans नरेंद्र मोदी

Important Point –

 ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ भारत सरकार के केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्रालय की प्रमुख पहल है.

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय बंदरगाहों और समुद्री क्षेत्र में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों निवेशों को बढ़ावा देना है.

Q.120- ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021’ में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड किसने जीता है?

Ans दीपिका पादुकोण

Q.121- ‘समुद्र के अंदर (Undersea tunnel) भारत की पहली सुरंग’ कहाँ बनाई जा रही है?

Ans मुम्बई

Important Point –

मुंबई (महाराष्ट्र) में 2023 में भारत की पहली जलमग्न सुरंग (undersea tunnel ) बनकर तैयार हो जाएगी जो मुंबई की तटीय सड़क परियोजना के हिस्से के रूप में बनाई जा रही है.

मुंबई तटीय सड़क परियोजना के तहत दो सुरंगें बनाई जाएंगी, इस सुरंग की लंबाई 07 किमी होगी, जिसमें से 1 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के नीचे होगा.

Q.122- उत्तर प्रदेश की सरकार ने किस हवाई अड्डे को ‘एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है?

Ans. जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Important Point –

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) को एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे (Asia Biggest Airport) के रूप में डेवलप करने की योजना बनाई है.

Q.123- Life Beyond The Black Night 19th January 1990 पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. राजन नाखासी

Q.124- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 24 फरवरी 2021 को गुजरात के मोटेरा में ‘दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम’ का उद्घाटन किया है, इस स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?

Ans नरेंद्र मोदी

Important Point –

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फरवरी 2021 को दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया है, जिसका नाम अब सरदार पटेल स्टेडियम की बजाय देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा.

Q.125- नई दिल्ली में आयोजित ‘26वें हुनर हाट’ का उद्घाटन किसने किया है?

Ans राजनाथ सिंह

Important Point –

 “हुनर हाट” 21 फरवरी से 01 मार्च, 2021 तक “वोकल फॉर लोकल” के विषय के साथ आयोजित किया गया है.

Q.126- किस बैंक ने ‘नम्मा चेन्नई स्मार्ट कार्ड’ को लॉन्च किया है?

Ans ICICI बैंक

Q.127- किस राज्य की सरकार ने सभी गाँवों में मिशन ‘लाल लकीर’ को मंजूरी दी है?

Ans. पंजाब

Q.128- ‘टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. दुष्यंत चौटाला

Important Point –

वर्तमान में दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्यमंत्री भी है.

और अरुण कुमार बेनर्जी को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का महासचिव नियुक्त किया गया है.

Q.129- ‘COVAX पहल’ के तहत मुफ्त कोविड टीका प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बन गया है?

Ans घाना

Q.130- भारत सरकार ने ‘असम पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट’ के लिए किसके साथ 304 मिलियन डॉलर के ऋण का समझौता किया है?

Ans. AIIB

Q.131- भारत और किन दो देशों के बीच ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र’ में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई है?

Ans. ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस

Q.132- ‘एशिया के सबसे बड़े मवेशी पार्क (Cattle Park)’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

Ans तमिलनाडु

Q.133- ‘ग्लोबल बायो इंडिया 2021’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?

Ans. डॉ हर्षवर्धन

Important Point –

 1-3 मार्च, 2021 के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल बायो-इंडिया के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा.

ग्लोबल बायो इंडिया 2021 की थीम – बदलती जिंदगियां

ग्लोबल बायो इंडिया 2021 की टैगलाइन – जैव विज्ञान से जैव अर्थव्यवस्था

Q.134- ‘ब्रिक्स (BRICS) फाइनेंशियल कॉरपोरेशन’ की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

Ans भारत

Important Point –

इस बैठक की सह-अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर डॉ माइकल पात्रा ने की है.

Q.135- ‘ICRA’ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

Ans. [-7%]

Q.136- ‘ADB के प्रबन्ध महानिदेशक (MDG)’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans वूचॉन्ग उम

Q.137- ‘16वें फिक्की (FICCI) उच्च शिखर सम्मेलन 2021’ का उद्घाटन किसने किया है?

Ans. रमेश पोखरियाल निशंक