[PDF] May 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs May 2021

मासिक करंट अफेयर्स 2021 SSC , HSSC , UPSC , Bank और Railway की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी परीक्षाओ में अधिकतम सवाल करंट अफेयर्स तथा इससे सम्बंधित Static GK से सवालों को पूछा जाता हैं।अतः जो उम्मीदवार 2021 में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण भाग हैं, उन्हें इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए।

Current Affairs of May 2021 in Hindi | मई करंट अफेयर्स 2021

सभी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC,HSSC , IAS, Railway (RRB ), Railway NTPC , Railway Group D , UPPSC, UKPSC, RPSC , PSSSB , और बैंकिंग परीक्षाओं SBI Clerk, SBI PO, IBPS Clerk, IBPS PO, RRB, RBI,अन्य राज्य सरकारी नौकरियों / परीक्षाओं के लिए नवीनतम करंट अफेयर्स और GK 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे विशेषज्ञों और टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं। जो तैयारी को और बेहतर और मजबूत करेंगे।

इस पृष्ठ पर आपको मासिक आधार पर नवीनतम करंट अफेयर्स और GK तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करें।

Daily Current Affairs | दैनिक करंट अफेयर्स

नीचे दिए जाये लिंक से आप यहाँ पर दैनिक होने वाली घंटनाओ के बारे में यहाँ से आप पढ़ सकते हो जो की आने वाली आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

मई 2021 के महत्वपूर्ण दिवस ( Important Days in May 2021)
Sr. No.दिनाँकमहत्वपूर्ण दिन
11 मईअंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
23 मईप्रेस स्वतंत्रता दिवस
34 मईकोयला खदान दिवस
48 मईविश्व रेड क्रॉस दिवस
59 मईविजय दिवस
611 मईराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
712 मईअंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
814 मईविश्व प्रवासी दिवस
915 मईअंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
1017 मईविश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस
1121 मईआतंकवाद विरोधी दिवस
1224 मईराष्ट्रमंडल दिवस
1331 मईतंबाकू निषेध दिवस
Most Important Current Affairs Question & Answer May 2021

Q.1- किस देश में ‘दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री’ पुल खोला गया है ?
Ans पुर्तगाल

Important Points –
यह पुल 516 मीटर लम्बा है, जो 175 मीटर की ऊंचाई पर बना है.

Q.2- किस राज्य के ‘विलाचेरी में बने प्रसिद्ध मिट्टी के खिलौनों’ के लिए भौगोलिक संकेत (GI टैग) प्रदान किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.3- ‘BRO की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी’ कौन बनी है ?
Ans वैशाली हिवासे

Q.4- ‘भारत के नए वित्त सचिव (India’s Finance Secretary)’ कौन बने है ?
Ans. T. V सोमनाथन

Important Points –
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है.

Q.6- किस देश ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ‘हरित पहल (Green Initiative)’ शुरू की है ?
Ans. सऊदी अरब

Q.7- ‘बजाज ऑटो (Bajaj Auto)’ कंपनी के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. नीरज बजाज

Q.8- किस देश ने चीन पर अपनी आत्मनिर्भरता घटाने के लिए जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘SCRI’ पहल शुरू की है ?
Ans. भारत

Important Points –
SCRI – Supply Chain Resilience Initiative.

Q.9- ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन 2021 (Order of Rising Sun 2021)’ से श्यामला गणेश को सम्मानित किया गया है, यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?
Ans जापान

Q.10- अप्रैल 2021 के लिए ‘GST राजस्व संग्रह’ ने कितने करोड़ रुपये के उच्चतम संग्रह के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans. 1,41,384 करोड़ रुपये

Q.11- किस राज्य की सरकार ने ‘आशीर्वाद योजना’ के तहत लड़कियों के विवाह पर दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी है ?
Ans. पंजाब

Q.12- हाल ही में ‘ग्लोबल फॉरेस्ट गोल्स रिपोर्ट 2021 (Global Forest Goals Report, 2021)’ को किसने जारी किया है ?
Ans संयुक्त राष्ट्र (UN )

Q.13- ‘भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए डिप्टी गवर्नर’ कौन बने है ?
Ans टी. रबी शंकर

Important Points –
टी रबी शंकर (T Rabi Sankar) को RBI के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है, और अन्य तीन डिप्टी गवर्नर है – महेश कुमार जैन, माइकल पात्रा और एम. राजेश्वर राव

Q.14- ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 3 मई

Important Points –
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 की थीम – Information as a Public Good.

Q.15- ‘पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स 2021 (Portuguese Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. लुईस हैमिल्टन

Important Points –
पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स 2021 में टॉप 3 के नाम –
1) लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज रेसर – ब्रिटेन)
2) मैक्स वेर्स्टाप्पेन (रेड बुल – बेल्जियम)
3) वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज रेसर – फ़िनलैंड)

Q.16- ‘एक्सिस बैंक (Axis Bank)’ के फिर से MD & CEO कौन बने है ?
Ans अमिताभ चौधरी

Q.17- NATO के द्वारा ‘डिफेंडर यूरोप 2021 (DEFENDER-Europe 2021)’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किस देश में शुरू किया गया है ?
Ans अल्बानिया

Q.18- किस देश की सेना ने ऑक्सीजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘ऑपरेशन समुंद्र सेतु- II (Operation Samudra Setu-II)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. भारत

Q.19- किस राज्य की सरकार ने जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए ‘पर्वत धारा योजना’ की शुरुआत की है ?
Ans हिमाचल प्रदेश

Q.20-‘यूनेस्को/गुइलेर्मो कैनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार (UNESCO/Guillermo Cano World Press Freedom Prize) 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. मारिया रेसा

Q.21- वैज्ञानिकों ने हाल ही में ‘यूरेनियम का सबसे हल्का रूप’ कौन सा बनाया है ?
Ans यूरेनियम -214

Q.22- भारतीय सेना ने किस राज्य में ‘पहला ग्रीन सोलर एनर्जी हार्नेसिंग प्लांट (Green Solar Energy Harnessing Plant)’ शुरू किया है ?
Ans. सिक्किम

Q.23- किस संगठन ने ‘मॉडर्ना (Moderna) कोरोना वैक्सीन’ के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q.24- ‘Another Dozen Stories’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सत्यजीत रे

Q.25- ‘पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव’ में किस पार्टी ने 213 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है ?
Ans. तृणमूल कांग्रेस पार्टी

Important Points –
ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी है.

Q.26- 2021 में ‘G-7 विदेश मंत्रियों की बैठक’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
Ans ब्रिटेन

Important Points –
G-7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत की तरफ से भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे.
2021 में G-7 विदेश मंत्री बैठक का आयोजन – लन्दन (ब्रिटेन)

Q.27- ‘HCL टेक्नोलॉजी (HCL Technologies)’ को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी भारतीय IT कंपनी कौन सी बन गयी है ?
Ans. विप्रो

Q.28- दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ को हाल ही में कहाँ स्थानांतरित कर दिया गया है ?
Ans UAE

Important Points –
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ (ASBC) के साथ मिलकर एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 को दुबई (UAE) में आयोजित कराने का फैसला किया है.

Q.29- सरकार ने ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर (Oxygen Concentrator) के आयात पर ‘IGST’ को 28 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया है ?
Ans. 12%

Q.30- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC ) के ‘बिलीव इन स्पोर्ट अभियान’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
Ans. पीवी सिंधु और मिशेल ली

Q.31- कौन सी भारतीय नियामक संस्था ‘नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाईनेशियल सिस्टम (NGFS)’ में शामिल हुई है ?
Ans. RBI

Q.32- ‘तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister)’ कौन बने है ?
Ans. एम.के. स्टालिन

Q.33- ‘फिक्की महिला संगठन (FLO)’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans उज्ज्वला सिंघानिया

Q.34- हाल ही में ‘G-20 के पर्यटन मंत्रियों की बैठक’ की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
Ans इटली

Q.35- हाल ही में ‘विश्व का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मानव रहित जहाज’ का निर्माण किया गया है, इस जहाज का क्या नाम रखा गया है ?
Ans. मेफ्लावर 400 (Mayflower 400)

Q.36- कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन ‘N440K’ पहली बार किस राज्य में पाया गया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.37- किस राज्य की सरकार ने पत्रकारों के लिए ‘गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना’ को शुरू किया है ?
Ans उड़ीसा

Q.38- 2021 में एशियाई विकास बैंक (ADB) की वार्षिक बैठक का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है ?
Ans. 54वां

Important Points –
इस बैठक में एशियाई विकास बैंक के 68 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए है, और इस बैठक में भारत की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुई है.
इस बैठक का विषय – लचीले भविष्य के लिए सहयोग

Q.39- ‘पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister)’ कौन बने है ?
Ans. एन रंगासामी

Q.40- 12 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए ‘फाइजर-बायोटेक वैक्सीन (Pfizer-BioNTech Vaccine)’ की मंजूरी देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बन गया है ?
Ans कनाडा

error: Content is protected !!