Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

[PDF] May 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs May 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.121- ‘Conspiracy To Kill Rajiv Gandhi’ पुस्तक लॉन्च हुई है,यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. के. रगोथमन

Q.122- ‘केरल के फिर से मुख्यमंत्री (Chief Minister)’ कौन बने है ?
Ans. पिनाराई विजयन

Q.123- ‘मोक्टर ओअने (Moctar Ouane)’ किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने है ?
Ans. माली

Q.124- ‘मारू गाम कोरोना मुक्त गाम’ अभियान को कहाँ शुरू किया गया है ?
Ans. गुजरात

Q.125- किस राज्य की सरकार ने ‘मोमा मार्केट एप (MOMA Market App)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. मणिपुर

Q.126- ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. शम्मी सिल्वा

Q.127- किस राज्य ने ‘म्यूकोरमाईकोसिस (Mucormycosis)’ नामक फंगल डिसीज़ को महामारी घोषित किया है ?
Ans. राजस्थान

Q.128- ऑनलाइन विवाद समाधान के लिए ‘दुनिया का पहला निजी डिजिटल न्यायालय’ किस स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है ?
Ans. जूपिटिस जस्टिस टेक्नोलॉजी

Q.129- ‘देश के नए वाणिज्य सचिव (Commerce Secretary)’ कौन बने है ?
Ans. बी. वी. आर. सुब्रमण्यम

Q.130- ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF)’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans. इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (IBDF)

Q.131- ‘त्सांग यिन हंग’ माउंट एवरेस्ट की सबसे तेज़ चढ़ाई करने वाली दुनिया की पहली महिला बनी है, यह किस देश की है ?
Ans. होंग कॉन्ग

Important Points –
त्सांग यिन हंग ने 25 घण्टे और 50 मिनट के रिकॉर्ड समय में माउंट एवरेस्ट को फतह किया है,

Q.132- ‘युवा प्रधानमंत्री योजना (YUVA Pradhan Mantri Scheme)’ को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. शिक्षा मंत्रालय

Important Points –
YUVA – Young, Upcoming and Versatile Authors.

Q.133- ‘सुब्रत भट्टाचार्जी’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. चिली

Q.134- कौन सा संगठन ‘स्टेडफ़ास्ट डिफेंडर 2021 वार गेम्स (Steadfast Defender 2021 War Games)’ सैन्य अभ्यास आयोजित कर रहा है ?
Ans. NATO

Q.135- किस राज्य की सरकार ने ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.136- ‘UAE का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले भारतीय अभिनेता’ कौन बने है ?
Ans. संजय दत्त

Important Points –
यह एक ऐसा वीजा है जो खास वैश्विक हस्तियों को ही दिया जाता है. ये गोल्डन वीजा 10 साल के लिए जारी किये जाते हैं

Q.137- ‘अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 (International Eni Award 2020)’ से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है ?
Ans. सी.एन.आर. राव

Q.138- कौन सा देश 2022 में ‘एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट’ की मेजबानी करेगा ?
Ans. पाकिस्तान

Q.139- केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी ‘स्मार्ट सिटी मिशन रैंकिंग’ में देश का कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. झारखण्ड

स्मार्ट सिटी मिशन रैंकिंग टॉप 3 राज्य –
1) झारखण्ड
2) राजस्थान
3) आंध्र प्रदेश
और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों की रैंकिंग में भोपाल पहले स्थान पर है, और शिलांग 100वें स्थान पर है

Q.140- किस देश ने एक नया महासागर-निगरानी उपग्रह ‘हैयांग-2D सेटेलाइट (Haiyang-2D Satellite)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. चीन

Q.141- ‘मृदुल कुमार’ को किस देश में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) नियुक्त किया गया है ?
Ans. मैक्सिको

Important Points –
मृदुल कुमार वर्तमान में मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त भी है.

Q.142- भारत में ‘वीराजेन (ViraGen) टेस्ट’ किट किसके द्वारा लॉन्च की गई है ?
Ans. सिप्ला

Q.143- ‘ऑडियो-विज़ुअल गाइड ऐप’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट

Important Points –
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 के अवसर पर, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (National Gallery of Modern Art-NGMA) ने ऑडियो-विज़ुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है.

Q.144- ‘अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2022’ किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
Ans. भारत

Important Points –
2022 में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का 7वां संस्करण आयोजित किया जाएगा

Q.145- किस शहर के ‘चीकू’ को भौगोलिक संकेत (GI Tag) प्रदान किया गया है ?
Ans. पालघर (महाराष्ट्र)

Q.146- ‘आलोक रंजन झा’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. बेलारूस

Important Points –
आलोक रंजन झा वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव है.

Q.147- किस संगठन ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष विज्ञान दूरबीन ‘जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope)’ विकसित किया है ?
Ans. नासा

Q.148- ‘वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020’ जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
Ans. सुरेश मुकुंद

Q.149- आयुष्मान भारत योजना के तहत ‘स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र’ स्थापित करने में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. कर्नाटक

Q.150- जून 2021 में होने वाली ‘G-7 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक’ की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

Q.151- हाल ही में DRDO ने एक ‘कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट’ विकसित की है, इसे क्या नाम दिया गया है ?
Ans. DIPCOVAN

Q.152- ‘भारत की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर (India’s 1st Woman Flight Test Engineer)’ कौन बनी है ?
Ans. आश्रिता वी ओलेटी

Q.153- ‘स्मार्ट किचन योजना (Smart Kitchen Scheme)’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. केरल

Important Points –
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के घरेलू श्रम के काम के बोझ को कम करना है.

Q.154- सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमर्त्य सेन को ‘प्रिंसेस ऑफ आस्टुरियस अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है, यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?
Ans. स्पेन

Q.155- ‘बशार अल-असद (Bashar al-Assad)’ किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?
Ans. सीरिया

Q.156- हाल ही में ‘Global Annual to Decadal Climate Report 2021’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)

Q.157- किस फुटबॉल क्लब ने ‘यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 (Europa League Football Tournament 2021)’ का खिताब जीता है ?
Ans. विल्लारियल

Q.158- सशस्त्र बलों को टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘SeHAT OPD’ पोर्टल को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. राजनाथ सिंह

Important Points –
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन (Services e-Health Assistance & Tele-consultation – SeHAT)’ OPD पोर्टल लॉन्च किया है.

Q.159- ‘अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH)’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. नरिंदर बत्रा

Q.160- किस राज्य की सरकार ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘वात्सल्य योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तराखंड

Important Points –
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना को शुरू किया है.
और इन अनाथ बच्चों को 3000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता भी दिया जाएगा.

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!