[PDF] May 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs May 2021

Q.121- ‘Conspiracy To Kill Rajiv Gandhi’ पुस्तक लॉन्च हुई है,यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. के. रगोथमन

Q.122- ‘केरल के फिर से मुख्यमंत्री (Chief Minister)’ कौन बने है ?
Ans. पिनाराई विजयन

Q.123- ‘मोक्टर ओअने (Moctar Ouane)’ किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने है ?
Ans. माली

Q.124- ‘मारू गाम कोरोना मुक्त गाम’ अभियान को कहाँ शुरू किया गया है ?
Ans. गुजरात

Q.125- किस राज्य की सरकार ने ‘मोमा मार्केट एप (MOMA Market App)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. मणिपुर

Q.126- ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. शम्मी सिल्वा

Q.127- किस राज्य ने ‘म्यूकोरमाईकोसिस (Mucormycosis)’ नामक फंगल डिसीज़ को महामारी घोषित किया है ?
Ans. राजस्थान

Q.128- ऑनलाइन विवाद समाधान के लिए ‘दुनिया का पहला निजी डिजिटल न्यायालय’ किस स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है ?
Ans. जूपिटिस जस्टिस टेक्नोलॉजी

Q.129- ‘देश के नए वाणिज्य सचिव (Commerce Secretary)’ कौन बने है ?
Ans. बी. वी. आर. सुब्रमण्यम

Q.130- ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF)’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans. इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (IBDF)

Q.131- ‘त्सांग यिन हंग’ माउंट एवरेस्ट की सबसे तेज़ चढ़ाई करने वाली दुनिया की पहली महिला बनी है, यह किस देश की है ?
Ans. होंग कॉन्ग

Important Points –
त्सांग यिन हंग ने 25 घण्टे और 50 मिनट के रिकॉर्ड समय में माउंट एवरेस्ट को फतह किया है,

Q.132- ‘युवा प्रधानमंत्री योजना (YUVA Pradhan Mantri Scheme)’ को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. शिक्षा मंत्रालय

Important Points –
YUVA – Young, Upcoming and Versatile Authors.

Q.133- ‘सुब्रत भट्टाचार्जी’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. चिली

Q.134- कौन सा संगठन ‘स्टेडफ़ास्ट डिफेंडर 2021 वार गेम्स (Steadfast Defender 2021 War Games)’ सैन्य अभ्यास आयोजित कर रहा है ?
Ans. NATO

Q.135- किस राज्य की सरकार ने ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.136- ‘UAE का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले भारतीय अभिनेता’ कौन बने है ?
Ans. संजय दत्त

Important Points –
यह एक ऐसा वीजा है जो खास वैश्विक हस्तियों को ही दिया जाता है. ये गोल्डन वीजा 10 साल के लिए जारी किये जाते हैं

Q.137- ‘अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 (International Eni Award 2020)’ से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है ?
Ans. सी.एन.आर. राव

Q.138- कौन सा देश 2022 में ‘एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट’ की मेजबानी करेगा ?
Ans. पाकिस्तान

Q.139- केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी ‘स्मार्ट सिटी मिशन रैंकिंग’ में देश का कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. झारखण्ड

स्मार्ट सिटी मिशन रैंकिंग टॉप 3 राज्य –
1) झारखण्ड
2) राजस्थान
3) आंध्र प्रदेश
और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों की रैंकिंग में भोपाल पहले स्थान पर है, और शिलांग 100वें स्थान पर है

Q.140- किस देश ने एक नया महासागर-निगरानी उपग्रह ‘हैयांग-2D सेटेलाइट (Haiyang-2D Satellite)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. चीन

Q.141- ‘मृदुल कुमार’ को किस देश में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) नियुक्त किया गया है ?
Ans. मैक्सिको

Important Points –
मृदुल कुमार वर्तमान में मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त भी है.

Q.142- भारत में ‘वीराजेन (ViraGen) टेस्ट’ किट किसके द्वारा लॉन्च की गई है ?
Ans. सिप्ला

Q.143- ‘ऑडियो-विज़ुअल गाइड ऐप’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट

Important Points –
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 के अवसर पर, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (National Gallery of Modern Art-NGMA) ने ऑडियो-विज़ुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है.

Q.144- ‘अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2022’ किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
Ans. भारत

Important Points –
2022 में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का 7वां संस्करण आयोजित किया जाएगा

Q.145- किस शहर के ‘चीकू’ को भौगोलिक संकेत (GI Tag) प्रदान किया गया है ?
Ans. पालघर (महाराष्ट्र)

Q.146- ‘आलोक रंजन झा’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. बेलारूस

Important Points –
आलोक रंजन झा वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव है.

Q.147- किस संगठन ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष विज्ञान दूरबीन ‘जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope)’ विकसित किया है ?
Ans. नासा

Q.148- ‘वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020’ जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
Ans. सुरेश मुकुंद

Q.149- आयुष्मान भारत योजना के तहत ‘स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र’ स्थापित करने में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. कर्नाटक

Q.150- जून 2021 में होने वाली ‘G-7 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक’ की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

Q.151- हाल ही में DRDO ने एक ‘कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट’ विकसित की है, इसे क्या नाम दिया गया है ?
Ans. DIPCOVAN

Q.152- ‘भारत की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर (India’s 1st Woman Flight Test Engineer)’ कौन बनी है ?
Ans. आश्रिता वी ओलेटी

Q.153- ‘स्मार्ट किचन योजना (Smart Kitchen Scheme)’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. केरल

Important Points –
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के घरेलू श्रम के काम के बोझ को कम करना है.

Q.154- सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमर्त्य सेन को ‘प्रिंसेस ऑफ आस्टुरियस अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है, यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?
Ans. स्पेन

Q.155- ‘बशार अल-असद (Bashar al-Assad)’ किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?
Ans. सीरिया

Q.156- हाल ही में ‘Global Annual to Decadal Climate Report 2021’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)

Q.157- किस फुटबॉल क्लब ने ‘यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 (Europa League Football Tournament 2021)’ का खिताब जीता है ?
Ans. विल्लारियल

Q.158- सशस्त्र बलों को टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘SeHAT OPD’ पोर्टल को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. राजनाथ सिंह

Important Points –
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन (Services e-Health Assistance & Tele-consultation – SeHAT)’ OPD पोर्टल लॉन्च किया है.

Q.159- ‘अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH)’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. नरिंदर बत्रा

Q.160- किस राज्य की सरकार ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘वात्सल्य योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तराखंड

Important Points –
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना को शुरू किया है.
और इन अनाथ बच्चों को 3000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता भी दिया जाएगा.

error: Content is protected !!