Daily Current Affairs MCQ’s – 18 August 2021

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 हाल ही में किसने ‘प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना’ घोषणा की है ?
(a)नरेंद्र मोदी
(b)नितिन गडकरी
(c)पियूष गोयल
(d)अमित शाह

Ans- (a)नरेंद्र मोदी

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए 100 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना (Pradhan Mantri Gatishakti) की घोषणा की है. प्रधान मंत्री गतिशक्ति योजना का उद्देश्य बुनियादी ढांचे के विकास में समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना और देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।
[/su_box]

Q.2 किस राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य में चार नए जिले (districts) और 18 नई तहसीलें (tehsils ) बनाने की घोषणा की है?
(a)बिहार
(b)हरियाणा
(c)छत्तीसगढ़
(d)मध्यप्रदेश

Ans- (c)छत्तीसगढ़

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
मोहला मानपुर (Mohla Manpur), सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh), शक्ति (Shakti), मनेंद्रगढ़ (Manendragarh)। चार नए जिले बनने के साथ ही राज्य में प्रशासनिक जिलों (administrative districts) की कुल संख्या 32 हो गई है।
[/su_box]

Q.3 भारत के 69वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?
(a)डॉ मोहनसिंह
(b)हर्षित राजा
(c)अनिल
(d)राहुल कुकरेजा

Ans- (b)हर्षित राजा

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
उन्होंने बील मास्टर्स ओपन (Biel Masters Open) 2021 में जीएम बनने की उपलब्धि हासिल की, जहां उन्होंने डेनिस वैगनर (Dennis Wagner) के खिलाफ अपना अंतिम जीएम मानदंड प्राप्त करने के लिए एक राउंड के साथ अपना खेल ड्रा किया
[/su_box]

Q.4 एम्स दिल्ली परिसर के अंदर फायर स्टेशन रखने वाला कौन से नंबर का भारतीय अस्पताल बना है ?
(a)पहला
(b)पांचवा
(c)दूसरा
(d)चौथा

Ans- (a)पहला

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
इसके लिए एम्स (AIIMS) ने दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service – DFS) के साथ गठजोड़ किया है कुल 61 दमकल केंद्र और 3,280 अग्निशामकों (firefighters) सहित 3,616 कर्मियों (personnel) के साथ, डीएफएस एक वर्ष में औसतन लगभग 22,000 आग (fire) और बचाव (rescue ) कॉलों में भाग लेता है।
[/su_box]

Q.5 किस मंत्री ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रीफर्बिश्ड जीन बैंक का उद्घाटन किया है ?
(a)मोहन भागवत
(b)अर्जुन मुंडा
(c)नरेंद्र सिंह तोमर
(d)राम नाथ कोविंद

Ans- (c)नरेंद्र सिंह तोमर

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री (Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare), नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (National Bureau of Plant Genetic Resources – NBPGR), पूसा (Pusa), नई दिल्ली (New Delhi) में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय जीन बैंक (National Gene Bank) का उद्घाटन किया।
[/su_box]

Q.6 आरबीआई (RBI) ने सहकारी राबोबैंक (Cooperatieve Rabobank ) यूए (UA) पर कितने रूपये का मौद्रिक जुर्माना (monetary penalty) लगाया है ?
(a)₹1 करोड़
(b)₹5 करोड़
(c)₹3 करोड़
(d)₹10 करोड़

Ans- (a)₹1 करोड़

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]

इसकी मुंबई (Mumbai ) शाखा नीदरलैंड (Netherlands) स्थित राबोबैंक समूह (Rabobank Group) का एक हिस्सा है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों और ‘आरक्षित निधियों के हस्तांतरण’ से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
[/su_box]

Q.7 हॉकी स्टार वंदना कटारिया को किस राज्य की महिला एवं बाल विकास की एंबेसडर नियुक्त किया है ?
(a)हरियाणा
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)मध्यप्रदेश
(d)उत्तराखंड
Ans- (d)उत्तराखंड

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
यह घोषणा तीलू रौतेली पुरस्कार (Tilu Rauteli Award) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार (Anganwadi Workers Award) के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हुई।

इससे पहले, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Katariya) को 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।
[/su_box]

Q.8 पुस्तक, “द ड्रीम ऑफ रेवोल्यूशन: ए बायोग्राफी ऑफ जयप्रकाश नारायण (The Dream of Revolution: A Biography of Jayaprakash Narayan) किसकी जीवनी पर आधारित है ?
(a)नागार्जुन
(b)जयप्रकाश नारायण
(c)प्रेमचंद
(d)रसिकन बॉन्ड
Ans- (b)जयप्रकाश नारायण

[su_box title=”Explanation” style=”default” box_color=”#333333″ title_color=”#FFFFFF” radius=”3″ class=”” id=””]
उस व्यक्ति के जीवन से उपाख्यानों और पहले कभी नहीं बताई गई कहानियों को साझा करती है, जो “परिवर्तनकारी राजनीति (transformative politics) के लिए भावनात्मक भूख, शक्ति और इनक्यूबेटिंग (incubating) क्रांतिकारी विचारों” के लिए जाने जाते थे। .
[/su_box]