Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Daily Current Affairs MCQ’s – 2 September 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 राबोबैंक की 2021 वैश्विक शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों की सूची में अमूल का कौन सा स्थान है ?
(a)18 वा
(b)15 वा
(c)28 वा
(d)20 वा

Ans- (a)18 वा

Explanation
अमूल (Amul), गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation – GCMMF) राबोबैंक की 2021 वैश्विक शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों की सूची में 18वें स्थान पर आ गया है। 2020 में अमूल को 16वें स्थान पर रखा गया था। अमूल ने 5.3 अरब डॉलर का सालाना कारोबार हासिल किया है।

Q.2 PayU ने बिलडेस्क का कितने अरब डॉलर में अधिग्रहण किया है ?
(a)3.7 अरब डॉलर
(b)1.7 अरब डॉलर
(c)4.7 अरब डॉलर
(d)4.1 अरब डॉलर

Ans- (c)4.7 अरब डॉलर

Explanation
यह अधिग्रहण PayU और BillDesk की संयुक्त इकाई को वैश्विक स्तर पर और भारत में कुल भुगतान मात्रा (total payment volume – TPV) द्वारा अग्रणी ऑनलाइन भुगतान प्रदाता बना देगा।

PayU सीईओ: लॉरेंट ले मोल (Laurent le Moal);
PayU की स्थापना: 2006;
बिलडेस्क के संस्थापक: एम.एन. श्रीनिवासु; अजय कौशल; कार्तिक गणपति;
बिलडेस्क मुख्यालय: मुंबई;
बिलडेस्क की स्थापना: 29 मार्च 2000।

Q.3 टोक्यो पैरालंपिक 2020 में, भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना (Singhraj Adana) ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक जीता है ?
(a)कांस्य
(b)रजत
(c)गोल्ड
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (a)कांस्य

Explanation
अधाना ने कुल 216.8 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल में चीन के गत चैंपियन चाओ यांग (Chao Yang) (237.9 – पैरालंपिक रिकॉर्ड) और हुआंग जिंग (Huang Xing) (237.5) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते।

Q.4 किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने ई-कचरे (इलेक्ट्रॉनिक कचरे) की समस्या का समाधान करने के लिए ‘ई-सोर्स (e-Source)’ नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है ?
(a)IIT दिल्ली
(b)IIT मद्रास
(c)IIT खड़गपुर
(d)IIT मद्रास

Ans- (d)IIT मद्रास

Explanation
‘ई-सोर्स (e-Source)’ नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म अपशिष्ट विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Waste Electrical and Electronic Equipment – WEEE) के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में काम करने के लिए एक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा

Q.5 किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओ के लिए ”मेरा काम मेरा मान (Mera Kaam Mera Maan)” योजना की शुरुआत की है ?
(a)उत्तरप्रदेश
(b)हरियाणा
(c)पंजाब
(d)बिहार

Ans- (c)पंजाब

Explanation
इन युवाओं को राज्य सरकार की ”मेरा काम मेरा मान (Mera Kaam Mera Maan)” योजना के तहत नि:शुल्क अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। 90 करोड़ रूपये की लागत से 30,000 लाभार्थियों का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है।

Q.6 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस राज्य ने ‘माई पैड, माई राइट (My Pad, My Right)’ नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया है ?
(a)त्रिपुरा
(b)उत्तराखंड
(c)बिहार
(d)सिक्किम

Ans- (a)त्रिपुरा

Explanation

इस परियोजना का उद्देश्य अनुदान, वेतन सहायता और पूंजीगत उपकरणों के माध्यम से आजीविका और मासिक धर्म स्वच्छता को ग्रामीण महिलाओं के करीब लाना है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री: बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb); राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadeo Narain Arya)

Q.7 हाल ही में किस राज्यपाल को पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(a)सत्यदेव नारायण आर्य
(b)वी पी सिंह बदनौर
(c)बनवारी लाल पुरोहित
(d)इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) बनवारी लाल पुरोहित

Explanation
इससे पहले वी पी सिंह बदनौर (V P Singh Badnore) पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक थे। राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल के रूप में अपने कर्तव्यों के अलावा, पुरोहित को चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में भी नियुक्त किया है। परंपरागत रूप से, पंजाब के राज्यपाल ने चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में कार्य किया है

Q.8 किस बैंक ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम खोला है ?
(a)SBI
(b)HDFC
(c)Axis Bank
(d)PNB

Ans- (a) SBI

Explanation
फ्लोटिंग एटीएम का उद्घाटन एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खरे (Dinesh Khare) ने किया। एसबीआई ने पहली बार 2004 में केरल में फ्लोटिंग एटीएम लॉन्च किया था । एसबीआई ने झंकार नौका में एक फ्लोटिंग एटीएम स्थापित किया, जो केरल शिपिंग और इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन (Kerala Shipping and Inland Navigation Corporation – KSINC) के स्वामित्व वाले एर्नाकुलम और वायपेयन क्षेत्र के बीच संचालित होता है

Q.9 ADIDAS ने अपने ”स्टे इन प्ले (Stay in Play)” अभियान में किस खिलाडी को शामिल किया है?
(a)नीरज चोपड़ा
(b)विराट कोहली
(c)मीरा बाई चानू
(d)उपरोक्त सभी

Ans- (c) मीरा बाई चानू

Explanation
एडिडास (Adidas) ने खेलों में अधिक मासिक धर्म वाली महिलाओं को बढावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए अपने नवीनतम उत्पाद नवाचार के लिए टोक्यो ओलंपिक रजत-पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को अपने ”स्टे इन प्ले (Stay in Play)” अभियान में शामिल किया है
Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!