हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 राबोबैंक की 2021 वैश्विक शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों की सूची में अमूल का कौन सा स्थान है ?
(a)18 वा
(b)15 वा
(c)28 वा
(d)20 वा
Ans- (a)18 वा
Q.2 PayU ने बिलडेस्क का कितने अरब डॉलर में अधिग्रहण किया है ?
(a)3.7 अरब डॉलर
(b)1.7 अरब डॉलर
(c)4.7 अरब डॉलर
(d)4.1 अरब डॉलर
Ans- (c)4.7 अरब डॉलर
PayU सीईओ: लॉरेंट ले मोल (Laurent le Moal);
PayU की स्थापना: 2006;
बिलडेस्क के संस्थापक: एम.एन. श्रीनिवासु; अजय कौशल; कार्तिक गणपति;
बिलडेस्क मुख्यालय: मुंबई;
बिलडेस्क की स्थापना: 29 मार्च 2000।
Q.3 टोक्यो पैरालंपिक 2020 में, भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना (Singhraj Adana) ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक जीता है ?
(a)कांस्य
(b)रजत
(c)गोल्ड
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (a)कांस्य
Q.4 किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने ई-कचरे (इलेक्ट्रॉनिक कचरे) की समस्या का समाधान करने के लिए ‘ई-सोर्स (e-Source)’ नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है ?
(a)IIT दिल्ली
(b)IIT मद्रास
(c)IIT खड़गपुर
(d)IIT मद्रास
Ans- (d)IIT मद्रास
Q.5 किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओ के लिए ”मेरा काम मेरा मान (Mera Kaam Mera Maan)” योजना की शुरुआत की है ?
(a)उत्तरप्रदेश
(b)हरियाणा
(c)पंजाब
(d)बिहार
Ans- (c)पंजाब
Q.6 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस राज्य ने ‘माई पैड, माई राइट (My Pad, My Right)’ नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया है ?
(a)त्रिपुरा
(b)उत्तराखंड
(c)बिहार
(d)सिक्किम
Ans- (a)त्रिपुरा
इस परियोजना का उद्देश्य अनुदान, वेतन सहायता और पूंजीगत उपकरणों के माध्यम से आजीविका और मासिक धर्म स्वच्छता को ग्रामीण महिलाओं के करीब लाना है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री: बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb); राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadeo Narain Arya)
Q.7 हाल ही में किस राज्यपाल को पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(a)सत्यदेव नारायण आर्य
(b)वी पी सिंह बदनौर
(c)बनवारी लाल पुरोहित
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (c) बनवारी लाल पुरोहित
Q.8 किस बैंक ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम खोला है ?
(a)SBI
(b)HDFC
(c)Axis Bank
(d)PNB
Ans- (a) SBI
Q.9 ADIDAS ने अपने ”स्टे इन प्ले (Stay in Play)” अभियान में किस खिलाडी को शामिल किया है?
(a)नीरज चोपड़ा
(b)विराट कोहली
(c)मीरा बाई चानू
(d)उपरोक्त सभी
Ans- (c) मीरा बाई चानू