हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने जर्मनी (Germany) को हराकर 41 साल में अपना पहला ओलंपिक का कौन सा पदक जीता है ?
(a)कांस्य
(b)स्वर्ण
(c)रजत
(d)उपरोक्त सभी
Ans- (a)कांस्य
Q.2 भारत ने दीर्घकालिक बांध सुरक्षा कार्यक्रम और बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के लिए किस बैंक के साथ हस्ताक्षर किये है ?
(a)भारतीय स्टेट बैंक
(b)देना बैंक
(c)विश्व बैंक (World Bank)
(d)पंजाब नेशनल बैंक
Ans- (c)विश्व बैंक (World Bank)
विश्व बैंक मुख्यालय: वाशिंगटन(Washington), डी.सी. (D.C.), संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)।
विश्व बैंक का गठन: जुलाई 1944।
विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड माल्पस (David Malpass)
Q.3 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट (Uttarakhand Bhookamp Alert)’ नाम से अपनी तरह का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है?
(a)बिहार
(b)उत्तराखंड
(c)हिमाचल प्रदेश
(d)जम्मू और कश्मीर
Ans- (b)उत्तराखंड
उत्तराखंड की राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya);
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)
Q.4 भारतीय नौसेना (Indian Naval) का कौन सा जहाज ओडिशा (Odisha) के गोपालपुर (Gopalpur) के विरासत तटीय बंदरगाह पर कॉल करने वाला पहला भारतीय नौसेना जहाज बन गया ?
(a)खंजर (Khanjar)
(b)कावेरी (Kaveri)
(c)विक्रांत (Vikrant)
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (a)खंजर (Khanjar)
Q.5 BRO ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के कौन से दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण किया है ?
(a)जार्जिला दर्रा
(b)नेप्चा दर्रा
(c)उमलिंग-ला दर्रे (Umlingla Pass)
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (c)उमलिंग-ला दर्रे (Umlingla Pass)
बीआरओ के महानिदेशक: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी (Rajeev Chaudhary);
बीआरओ मुख्यालय: नई दिल्ली (New Delhi);
बीआरओ की स्थापना: 7 मई 1960
Q.6 “बालाकोट एयर स्ट्राइक: हाउ इंडिया एवेंज्ड पुलवामा (Balakot Air Strike: How India Avenged Pulwama)” नामक एक नई पुस्तक किसने लिखी है ?
(a)मनन भट्ट
(b)रसिकन बॉन्ड
(c)चेतन भगत
(d)रानी मौर्य
Ans- (a)मनन भट्ट
Q.7 भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कौन सा पदक जीता है ?
(a)स्वर्ण
(b)रजत
(c)कांस्य
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans- (b)रजत