हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।
Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।
Q.1 खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा कब से कब तक मनाया जा रहा है ?
(a)6 से 12 सितम्बर
(b)7 से 13 सितम्बर
(c)4 से 11 सितम्बर
(d)8 से 15 सितम्बर
Ans- (a)6 से 12 सितम्बर
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री: पशुपति कुमार पारस;
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री: प्रहलाद सिंह पटेल
Q.2 भारत का पहला जैव-ईंट आधारित भवन कहा पर विकसित किया गया है ?
(a)IIT जयपुर
(b)IIT दिल्ली
(c)IIT हैदराबाद
(d)IIT मद्रास
Ans- (c)IIT हैदराबाद
Q.3 भारत का पहला डगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
(a)तमिलनाडु
(b)मध्य प्रदेश
(c)उत्तराखंड
(d)उत्तरप्रदेश
Ans- (a)तमिलनाडु
यह अभ्यारण्य आदिरामपट्टिनम से अमापट्टिनम तक पाक खाड़ी के उत्तरी भाग में फैला होगा। रिजर्व 500 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र को कवर करेगा।
Q.4 भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास AUSINDEX का आयोजन किया गया है ?
(a)चीन
(b)ब्राजील
(c)अमेरिका
(d)रॉयल ऑस्ट्रेलियाई
Ans- (d)रॉयल ऑस्ट्रेलियाई
2015 में द्विपक्षीय IN-RAN समुद्री अभ्यास के रूप में शुरू हुआ, AUSINDEX पिछले कुछ वर्षों में जटिलता में बढ़ गया है और 2019 में बंगाल की खाड़ी में आयोजित अभ्यास के तीसरे संस्करण में पहली बार पनडुब्बी रोधी अभ्यास शामिल हैं।
Q.5 डूरंड कप (Durand Cup) के 130वां संस्करण का आयोजन कहा पर शुरू किया है ?
(a)जयपुर
(b)गुरुग्राम
(c)कोलकत्ता
(d)वाराणसी
Ans- (c)कोलकत्ता
डूरंड कप एक प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। यह पहली बार 1888 में हिमाचल प्रदेश के डगशाई में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का नाम मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है। वह भारत के प्रभारी तत्कालीन विदेश सचिव थे।
Q.6 यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (Chairman-cum-Managing Director) किसे नियुक्त किया है ?
(a)एस.एल. त्रिपाठी
(b)तमन्ना भाटिया
(c)मोहन कुमार
(d)श्री गिरीश राधाकृष्णन
Ans- (a)एस.एल. त्रिपाठी
वह वर्तमान में द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में महाप्रबंधक और निदेशक हैं
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुख्यालय: चेन्नई;
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना: 18 फरवरी 1938;
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीईओ: श्री गिरीश राधाकृष्णन.
Q.7 ‘बैक टू द रूट्स’ पुस्तक किस अभिनेत्री के द्वारा लिखी गयी है ?
(a)करीना कपूर
(b)लारा दत्ता
(c)तमन्ना भाटिया
(d)प्रियंका चोपड़ा
Ans- (c) तमन्ना भाटिया
Q.8 इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है ?
(a)रानी रामपाल
(b)स्मृति मंधाना
(c)माधुरी दीक्षित
(d)A और B दोनों
Ans- (d) A और B दोनों
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) ने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ईएसएफबी) मुख्यालय: चेन्नई;
ईएसएफबी के एमडी और सीईओ: वासुदेवन पी एन.