Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #2

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Haryana Gk MCQ से संबंधित Question-Answer उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

Telegram Join

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Question-Answer हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म(Telegram/Facebook/Youtube) को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।


Q1. हरियाणा को कौन सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) महेन्द्रगढ़
(D) रोहतक

Q2. ग्राम सेवक नामक समाचार पत्र निकाला था
(A) रविन्द्रनाथ वशिष्ठ
(B) लाल हरदेव सहाय
(C) श्यामा प्रसाद गुप्त
(D) वैशीलाल जैन

Q3. 11वीं योजना में राजस्व उगाही लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा?
(A) 88%
(B) 99%
(C) 154.3%
(D) 192.1%

Q4. निम्न में से किस जिले में मुख्य रूप से कृषि आधारित उद्योगों का विकास हुआ?
(A) फरीदाबाद
(B) जीन्द
(C) गुड़गाँव
(D) कैथल

Q5. सन्देश नामक समाचार पत्र किसने निकाला था
(A) पण्डित नेकीराम शर्मा
(B) विजयानन्द
(C) पण्डित प्रह्लाद
(D) नानूराम वर्मा

Q6. 30 करोड़ रुपये की लागत से नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी का कार्य पूरा होने वाला है। इससे किन जिलों में पेयजल तथा सिंचाई जल उपलब्ध होगा?
(A) हिसार और भिवानी
(B) रोहतक और कैथल
(C) करनाल और पानीपत
(D) अम्बाला और पंचकूला

Q7. उदारीकरण के पश्चात जारी की गई औद्योगिक नीतियों में कौन सी एक सही नहीं है?
(A) राज्य औद्योगिक नीति, 1992 .
(B) राज्य औद्योगिक नीति, 1997
(C) राज्य औद्योगिक नीति, 1999
(D) राज्य औद्योगिक नीति, 1995

Q8. औद्दीच्य ब्राह्मण नामक पत्र कहाँ से प्रकाशित होता था?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) जीन्द
(D) पलवल

Q9. सभी बड़ी नदियों को प्रदूषण रहित करना किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था?
(A) 8वीं योजना
(B) 9वीं योजना
(C) 10वीं योजना
(D) 11वीं योजना

Q10. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) मारुति उद्योग- गुड़गाँव
(B) इंजीनियरिंग उद्योग- फरीदाबाद
(C) सिलाई मशीन उद्योग- जीन्द
(D) गोला-बारूद उद्योग- यमुनानगर

Q11. हरियाणा तिलक नामक समाचार पत्र वर्ष 1929 में में किस भाषा निकाला गया था
(A) उर्दू में
(B) हिन्दी में
(C) अंग्रेजी में
(D) हरियाणवी में

Q12. 13वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य की कुल ऋण सीमा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत निर्धारित की गई है?
(A) 2%
(B) 3%
(C) 4%
(D) 5%

Q13. नई औद्योगिक नीति 2011 में राज्य में कितने नए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने की बात की गई थी?
(A) 20
(B) 25
(C) 15
(D) 12

Q14. निम्नलिखित में से किस जगह आकाशवाणी केन्द्र स्थित नहीं है?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) यमुनानगर

Q15. 10वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को राज्य में सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है?
(A) सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण
(B) आधारभूत संरचना
(C) उद्योग
(D) कृषि

Q16. साइकिल उद्योग के प्रमुख केन्द्र हैं।
(A) सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल व जीन्द
(B) गुड़गाँव, यमुनानगर व करनाल
(C) करनाल, रोहतक, पानीपत व हिसार
(D) उपरोक्त सभी

Q17. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) सूरदेवी – शक्ति
(B) नानूराम वर्मा- मेड़ प्रभाकर
(C) राव गणेशीलाल – अहीर हितैषी
(D) बाबू कन्हैयालाल- हरिंगन्धा

Q18. हरियाणा के 10वीं योजना के सम्बन्ध में कौन सा कथन गलत है?
(A) वर्ष 2007 तक निर्धनता अनुपात में 5% की कमी
(B) 2001-11 में दशक में जनसंख्या वृद्धि दर को 20% तक घटाना
(C) योजनाकाल में साक्षरता वृद्धि दर 75% तक करना
(D) वर्ष 2007 तक वनों और वृक्षारोपण का क्षेत्र 25% तक करना

Q19. धारूहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल कहा स्थित है
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) पलवल

Q20. जैन प्रकाश नामक समाचार पत्र कब और किसके द्वारा निकाला गया?
(A) वर्ष 1985 में जियालाल जैन द्वारा
(B) वर्ष 1955 में रघुवरदास द्वारा ।
(C) वर्ष 1995 में बनारसी दास द्वारा
(D) वर्ष 1977 में राय विजयानन्द द्वारा


error: Content is protected !!