Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #2

Q41. केन्द्र सरकार द्वारा कहाँ ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए एक अनुसन्धान एवं विकास संस्थान स्थापित किया जा रहा है?
(A) गढ़ी हरसरू
(B) मानेसर
(C) राई
(D) कुण्डली

Q42. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन सा उद्योग पानीपत में स्थित नहीं है?
(A) नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड
(B) तेलशोधक कारखाना
(C) कैप्टिव विद्युत संयन्त्र
(D) टिम्बर मार्केट

Q43. निम्न में से किससे पशुओं की हरियाणा नस्ल सम्बन्धित है?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) भेड़
(D) बकरी

Q44. हरियाणा के किस जिले में सात इण्डस्ट्रियल एस्टेट है?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) गुड़गाँव
(D) भिवानी

Q45. निम्नलिखित में से फरीदाबाद में किस उद्योग का विकास नहीं हुआ है?
(A) मारुति उद्योग
(B) ट्रैक्टर उद्योग
(C) राजदूत मोटरसाइकिल उद्योग
(D) रेफ्रीजरेटर उद्योग

Q46. हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पंचकूला
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) रोहतक

Q47. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है
(A) बीपीएल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना
(B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
(C) पवन ऊर्जा संयन्त्र लगाना
(D) उपरोक्त सभी

Q48. हर्षवर्द्धन की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 647 ई
(B) 648 ई.
(C) 649 ई.
(D) 650 ई.

Q49. राज्य में मत्स्य महाविद्यालय प्रस्तावित है।
(A) रोहतक.
(B) रेवाड़ी
(C) हिसार
(D) करनाल

Q50. गीतिका जाखड़ का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) कैथल

Q51. हरियाणा में किस स्थान में मारुति कार निर्माण उद्योग स्थापित है?
(A) गुड़गाँव
(B) अम्बाला
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार

Q52. लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक

Q53. अरावली सुपर तापीय विद्युत परियोजना का अन्य नाम है
(A) राजीव गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना
(B) इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना
(C) ककरोई सुपर तापीय विद्युत परियोजना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q54. हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) पानीपत
(B) महेन्द्रगढ़
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला

Q55. हरियाणा में कहाँ भ्रूण प्रत्यारोपण सुविधाओं से युक्त एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) करनाल
(D) पंचकूला

Q56. देश का ऐसा पहला राज्य जहाँ वर्ष 1970 में ही सभी गाँवों का विद्युतीकरण हो गया था
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश

Q57. जगाधारी शहर निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) हवाई अड्डा
(B) पशु रोग निदान संस्थान
(C) राष्ट्रीय दुग्ध अनुसन्धान संस्थान
(D) रेल कार्यशाला

Q58. नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड स्थित है
(A) यमुनानगर
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) जीन्द

Q59. दक्षिण हरियाणा में अरावली पहाड़ियों के भाग तथा पंचकूला जिले की मोरनी पहाड़ियों के भाग उपयुक्त हैं।
(A) सौर ऊर्जा हेतु…
(B) पवन ऊर्जा हेतु
(C) कोल ऊर्जा हेतु
(D) बायोगैस हेतु

Q60. रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
(A) तिल्ला जूती उद्योग
(B) पीतल बर्तन उद्योग
(C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
(D) इनमें से कोई नहीं


Part – 1

error: Content is protected !!