हरियाणा का प्राचीन इतिहास सामान्य ज्ञान | Haryana Ancient History Gk in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
(a) सीसवाल
(b) बनावली
(c) राखीगढ़ी
(d) मीताथल

Q62. किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
(a) अष्टाध्यायी
(b) मत्स्य पुराण
(C) महाभारत
(d) रामायण

Q63. निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
(a) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
(b) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
(C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
(d) उपरोक्त सभी

Q64. हरियाणा के किस स्थान से कुषाणकालीन सोने व चाँदी के | सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) हाँसी
(b) मीताथल
(C) रोहतक
(d) सिरसा

Q65. हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में बारह खड़ी की लिखाई का | सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख है
(a) धुन से प्राप्त अभिलेख
(b) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
(C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
(d) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख

Q66. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
(b) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण करुओं से मिला
(c) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
(d) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे

Q67. किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
(a) मत्स्य पुराण
(b) वामन पुराण
(C) वायु पुराण
(d) विष्णु पुराण