CET Haryana 5 November 2022 Question Paper with Answer Key | Haryana CET 5 November 2022 Question Paper with Answer Key | Haryana Cet 2nd Shift 5 November 2022 | Haryana Cet 2nd Shift 5 November 2022 | HSSC Haryana Cet Answer Key 2022 | हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 नवंबर 2022 पेपर आंसर की सहित | CET Haryana 5 Nov 2022 Answer Key | Haryana CET 2nd Shift 5 November 2022 Question Paper | Haryana CET 2nd Shift 5 November 2022 Question Paper
आपसे अनुरोध है की आप टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें ताकि परीक्षा के बाद आंसर की हमारे द्वारा आपको शाम तक उपलब्ध करवाया जायेगा जिससे आप आसानी से मार्क्स के कैलकुलेशन कर सकंगे
Recruitment organization | Haryana Staff Selection Commission (HSSC) |
Exam Name | Common Eligibility Test (CET) |
Post Name | Group C Posts |
Job Location | Haryana |
Official Website | hssc.gov.in |
Category | HSSC CET Haryana Answer Key 2022 |
Join Telegram Group For Paper PDF | Click Here |
Haryana CET Question Answer 5 Nov 2022 in Hindi Download
Candidates can download Haryana CET Question Paper 2022 PDF from the link provided below. We also provide an HSSC per Question Answer PDF for our users. Get 08 Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.
Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov Shift 2 (Paper 2) || CET Answer Key 2022
Haryana CET Answer Key 2022, HSSC CET Answer Key 2022, Haryana CET answer key pdf, Haryana CET answer key 2nd shift pdf, Haryana CET answer key 2022 pdf, Haryana CET answer key 2022 2nd shift, cet answer key 2022, Haryana CET answer key kaise dekhe, cet answer key 2022,Haryana cet answer key shift 1 pdf, Haryana cet exam analysis, Haryana cet exam analysis 2nd shift 2022, Haryana cet 5 nov shift 2nd 2022, Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov 2022 2nd Shift, HSSC cet Official Answer Key 2022, CET ANSWER KEY 2022, HARYANA CET 5 NOV 2022 SHIFT 2 ANSWER KEY
Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov 2022 1st Shift | Click Here |
Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov 2022 2nd Shift | Click Here |
Haryana CET Answer Key 2022 6 Nov 2022 1st Shift | Click Here |
Haryana CET Answer Key 2022 6 Nov 2022 2nd Shift | Click Here |
Q1. In what ratio must water be mixed with milk to gain 16-2/3% % on selling the mixture at cost price?
किस अनुपात में पानी, दूध में मिलाया जाय ताकि मिश्रण को क्रय मूल्य पर बेचने पर 16-2/3% लाभ हो ?
(1) 1:6
(2) 6:1
(3) 2:3
(4) 4:3
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q2. When 20% of a number is added to another number, the second number increases by 50%. The ratio of the first number to the second number is:
यदि किसी संख्या का 20%, दूसरी संख्या में जोड दिया जाए तो दूसरी संख्या 50% बढ़ जाती है । पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात है :
(1) 2:5
(2) 2:3
(3) 5:2
(4) 3:2
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q3. A man buys a TV priced ₹16,000. He pays ₹4,000 as down payment and rest after 15 months on which he is charged simple interest at the rate of 12% per annum. The total amount he pays for the TV is :
एक व्यक्ति ने ₹16,000 मूल्य का एक TV खरीदा। उसने ₹4,000 तत्काल अदा किए तथा शेष 15 मास के बाद दिए जिस पर उसे 12% वार्षिक दर पर ब्याज देना पड़ा इस TV पर दी गई कुल राशि है :
(1) ₹18,200
(2) ₹17,800
(3) ₹17,200
(4) ₹16,800
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q4. A and B can do a work in 8 days, B and C can do the same work in 12 days, A, B and C together can finish in 6 days. In how many days A and C togehter will do the same work?
(1) 4 days
(2) 6 days
(3) 8 days
(4) 12 days
(5) Not Attempted
A तथा B मिलकर एक कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं, B तथा C उसी कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, जबकि A, B तथा C मिलकर उस कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं A तथा C मिलकर कितने दिनों में उसी कार्य को कर पाएंगे ?
(1) 4 दिन
(2) 6 दिन
(3) 8 दिन
(4) 12 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q5.
(1) 1/6
(2) 20
(3) 91
(4) 182
(5) Not Attempted/उत्तर नहीं देना चाहते
Q6.The difference between compound interest and simple interest on a certain sum of money for 3 years at 5% p.a. is 122. The sum invested is :
किसी राशि पर 3 वर्ष में 5% वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि तथा साधारण ब्याज का अन्तर ₹ 122 है तो यह राशि है :
(1) 10,000
(2) 12,000
(3) 16,000
(4) 20,000
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q7. The speed of an electric train is 25% more than that of a steam engine train. Which among the following is the time taken by the electric train to cover a distance which a steam engine train takes 4 hours 25 minutes to cover?
(1) 3-1/10 hr
(2) 3-11/15 hr
(3) 3-11/12 hr
(4) 3-8/15 hr
(5) Not Attempted
एक विद्युत रेलगाड़ी की चाल एक भाप वाले इंजिन से चलने वाली गाड़ी की चाल से 25% अधिक है । उस दूरी, जिसे भाप इंजन वाली गाड़ी, तय करने में 4 घंटे 25 मिनट लगाती है, को तय करने में विद्युत रेलगाड़ी, निम्न में से कौन से समय में तय करेगी ?
(1) 3-1/10 hr
(2) 3-11/15 hr
(3) 3-11/12 hr
(4) 3-8/15 hr
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q8.
(1) 15/3
(2) 20/15
(3) 15/2
(4) 12/13
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q9. The total emoluments of A and B are equal. However, A gets 65% of his basic salary as allowances and B gets 80% of his basic salary as allowances. What is the ratio of the basic salaries of A and B?
A और B का कुल वेतन एक समान है A को उसके मूल वेतन का 65% भत्ता प्राप्त होता है जबकि B को उसके मूल वेतन का 80% भत्ता प्राप्त होता है । A और B के मूल वेतनों का अनुपात है :
(1) 5:7
(2) 7:9
(3) 12:11
(4) 16:13
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q10. If the area of a rectangle is √3d2 , where 2d is the length of its diagonal, then its perimeter is equal to :
यदि एक आयत का क्षेत्रफल √3d2 है, जहाँ आयत के विकर्ण की लंबाई 2d है, तो आयत की परिमाप बराबर है :
(1) 4√3d
(2) 2√3d
(3) 4(√3+1)d
(4) 2(√3+1)d
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q11. The LCM of 3-8, 3-11 and 3-10 :
3-8, 3-11 और 3-10 का LCM है :
(1) 3-8
(2) 3-11
(3) 3-10
(4) 3-12
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q12. The mean of 12, 22, 32, 42, 52, 62 and 72 is:
12, 22, 32, 42, 52, 62 और 72 का औसत है
(1) 10
(2) 20
(3) 30
(4) 40
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q13. A solid cylinder and a solid cone have equal base and equal height. If the radius and height be in the ratio 4:3, the ratio of the total surface area of cylinder to that of cone is :
एक ठोस बेलन और एक ठोस शंकु के आधार और ऊँचाईयाँ एक समान हैं। यदि त्रिज्या और ऊँचाई का अनुपात 4:3 है, तो बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात शंकु के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल से होगा :
(1) 10:9
(2) 11:9
(3) 12:9
(4) 14:9
(5) Not Attempted/ उत्तर नहीं देना चाहते
Q14. What are the two numbers whose sum is 85 and the LCM is 102?
वे दो संख्याएँ कौनसी हैं जिनका योगफल 85 तथा LCM, 102 है ?
(1) 30, 55
(2) 17, 68
(3) 35, 55
(4) 51, 34
(5) Not Attempted/
Q15. a = √3+√3+√3+……. then which of the following is true?
यदि a = √3+√3+√3+…… है , तो निम्न में से कौन सा सत्य है ?
(1) 23
(3) 3<a<4
(4) a = 3
(5) Not Attempted/
Q16. विद्यालय को बिना सबूत के बदनाम किया जा रहा है । रेखांकित शब्द में कौन-सा उपसर्ग है
(1) तद्भव उपसर्ग
(2) तत्सम उपसर्ग
(3) विदेशी उपसर्ग
(4) देशी उपसर्ग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q17. ‘पंजाब’ समस्त पद निम्नलिखित में किस समास का उदाहरण है ?
(1) द्विगु समा
(2) द्वंद्व समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) अव्ययीभाव समास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q18. “राकेश ने पुल __ नदी को पार किया’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त कारक चिह्न चुनिए ।
(1) पर
(2) से
(3) में
(4) की
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘प्रत्यय’ के संदर्भ में सत्य है
(1) प्रत्यय महत्वपूर्ण होते हैं, किंतु शब्द-रचना में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है
(2) ‘प्रत्यय’ उपसर्गों की भांति शब्दांश नहीं होते
(3) ‘कृत’ और ‘तद्धित’ प्रत्यय के दो भेद हैं
(4) प्रत्यय शब्दारंभ में प्रयुक्त हो, उसमें अर्थ की विशेषता प्रदान करते हैं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q20. रचना के अनुसार वाक्य मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं –
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q21. निम्नलिखित शब्दों में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है. =
(1) उज्ज्वल
(2) उज्वल
(3) उज्जवल
(4) ऊज्ज्वल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q22. निम्नांकित विकल्पों में कौन-सा शब्द तत्सम रूप का उदाहरण नहीं है ?
(1) दक्षिणी
(2) शक्कर
(3) श्वसुर
(4) क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q23. विराम चिह्न की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(1) पिताजी नियम से पाँच बजे घर आते हैं, अखबार पढ़ते हैं, खाना खाते हैं और सो जाते हैं ।
(2) वह समझदार था पर बहादुर नहीं
(3) जब-जब बारिश होती है वह छुट्टी लेकर घर पर रहता है ।
(4) अध्यापिका ने कहा, मैं कल आपके यहाँ आऊँगी ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q24. कभी-कभी संस्कृत के __ विशेषण का हिन्दी में भी उपयोग होता है; जैसे द्विगुण, त्रिगुण, चतुर्गुण आदि । उपरोक्त वाक्य को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प का चयन कीजिए
(1) अपूर्णांक बोधक
(2) आवृति – वाचक
(3) समुदायवाचक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
(4) गुणवाचक
Q25. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उपयुक्त उदाहरण नहीं है –
(1) तथैव
(2) जलौध
(3) षडानन
(4) महौदार्य
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q26. निम्नलिखित किस विकल्प में ‘सरस्वती’ का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है
(1) इला
(2) भारती
(3) क्षणदा
(4) कृष्णा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q27. ‘श्याम’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द है
(1) राम
(2) श्वेत
(3) सलोना
(4) हरित
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q28. ‘एक तो करेला, दूजा नीम चढ़ा दिए गए मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है
(1) करेले की बेल नीम पर भी चढ़ जाती है।
(2) एक कड़वा दूसरा भी कड़वा
(3) बुराई पर दोष का चढ़ जाना
(4) स्वाभाविक दोष का और बढ़ जाना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q29. ‘थिर जीवों जोरी जुरे, क्यों न सनेह गंभीर ।
को घटि या वृषभानुजा, वे हलधर के वीर ॥’
उपर्युक्त उदाहरण किस अलंकार का है ?
(1) श्लेष
(3) उत्प्रेक्षा
(2) रूपक
(4) यमक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q30. ‘दोपहर के बाद का समय’ वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है
(1) अपराहून
(2) मध्याहून
(3) पूर्वाह्न
(4) संध्या
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q31. Which of the following statements is NOT CORRECT about the system of Permanent Settlement in Colonial India ?
(1) It was first introduced in Bengal.
(2) It was a system of revenue collection in which the East India Company collected revenue from the zamindars.
(3) The amount of revenue to be paid by each zamindar was fixed.
(4) A share of the extra income of the zamindar was also to be paid to the Company.
(5) Not Attempted
औपनिवेशिक भारत में इस्तमरारी बंदोबस्त प्रणाली के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(1) इसे सर्वप्रथम बंगाल में लागू किया गया था ।
(2) यह एक राजस्व वसूली प्रणाली थी जिसमें ईस्ट इंडिया कंपनी जमींदारों से राजस्व एकत्र करती थी।
(3) प्रत्येक जमींदार द्वारा अदा की जाने वाली राजस्व की रकम निर्धारित होती थी ।
(4) जमींदार की अतिरिक्त आय के एक भाग का भुगतान कंपनी को भी किया जाता था ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q32. The primary memory which is non-volatile in nature is the _ memory (1) read only (2) random access (3) rewritable (4) secondary (5) Not Attempted प्राथमिक अस्थिर मेमोरी एक__ मेमोरी है ।
(1) रीड ओनली
(2) रेंडम एक्सेस
(3) रिराइटेबल
(4) सेकेन्डरी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q33. In the 68th National Film Awards the best book on cinema was awarded to –
(1) The Longest Kiss (English)
(2) MT Anunahvangalude Pusthakam (Malayalam)
(3) Kali Paine Kalira Cinema (Odia)
(4) Ret Samadhi (Hindi)
(5) Not Attempted
निम्न में से किसे 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सिनेमा पर बनी सर्वश्रेष्ठ किताब का खिताब दिया गया ?
(1) द लॉगेस्ट किस (अंग्रेजी)
(2) एमटी अनुनः वंगलुड़े पुस्तकम् (मलयालम)
(3) काली पैने कलीरा सिनेमा (ओड़िया)
(4) रेत समाधि (हिंदी)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q34. Which among the following depicts an integrated system of courts in India?
(1) Judicial Independence
(2) Appellate System
(3) Judicial Review
(4) Public Interest Litigation
(5) Not Attempted
निम्नलिखित में से क्या भारत में एकीकृत न्यायिक व्यवस्था को वर्णित करता है ?
(1) न्यायिक स्वतंत्रता
(2) अपीलीय व्यवस्था
(3) न्यायिक समीक्षा
(4) जनहित याचिका
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q35. What is the name of the Networking Topology where each node is connected to two other devices, one each on either side?
(1) Mesh Topology
(2) Bus Topology
(3) Ring Topology
(4) Star Topology
(5) Not Attempted
आप उस नेटवर्किंग टोपोलॉजी को क्या कहेंगे जिसमें हर एक मोड़ अपने दोनों तरफ एक-एक उपकरण से जुड़ा रहता है ?
(1) मेश टोपोलॉजी
(3) रिंग टोपोलॉजी
(2) बस टोपोलॉजी
(4) स्टार टोपोलॉजी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q36. Which of the following Ports is the premier iron ore exporting port of the country?
(1) Kandla Port
(2) Vishakhapatnam Port
(3) Marmagao Port
(4) Port of Tuticorin
(5) Not Attempted
निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन देश का प्रमुख लौह अयस्क निर्यातक पत्तन है ?
(1) कांडला पत्तन
(2) विशाखापटनम पत्तन
(3) मारमागाओ पत्तन
(4) तूतीकोरिन पत्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q37. Which of the following statements is/are correct about sound?
(a) The speed of sound depends on the properties of the medium through which it travels.
(b) The speed of sound in a medium depends on temperature of the medium.
(c) The speed of sound increases when it goes from solid to gaseous state. Choose the correct option from the codes given below:
(1) (a) and (b)
(2) (a) and (c)
(3) (b) and (c)
(4) Only (a)
(5) Not Attempted
ध्वनि के संदर्भ में नीचे दिए कौन से कथन सही है / हैं ?
(a) ध्वनि का वेग, जिस माध्यम से वह गुजरती है उसके गुणों पर निर्भर करता है ।
(b) ध्वनि का वेग, माध्यम के तापमान पर निर्भर करता है ।
(c) ध्वनि का वेग बढ़ेगा जब वह ठोस से गैसीय अवस्था में जाएगी । नीचे दिए निर्देशों में से सही विकल्प चुनिए :
(1) (a) तथा (b)
(2) (a) तथा (c)
(3) (b) तथा (c)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q38. Which among the following is NOT a principle laid down under the ‘Directive Principle of State Policy’ in the Indian Constitution?
(1) Free Legal Aid
(2) Promotion of Co-operative Societies
(3) Organization of village panchayats
(4) Preservation of the rich heritage of our composite culture
(5) Not Attempted
भारत के संविधान में ‘राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों के तहत कौन से सिद्धान्त को वर्णित नहीं किया गया है ?
(1) निःशुल्क कानूनी सहायता
(2) सहकारी सोसाइटियों को बढ़ावा देना
(3) ग्राम पंचायतों को संगठित करना
(4) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का परिरक्षण करना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q39. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू टी ओ ) किसका उत्तरवर्ती संगठन है ?
(1) व्यापार और प्रशुल्क संबंधी सामान्य समझौता ( जी ए टी टी )
(2) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
(3) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई एल ओ )
(4) विदेशी संस्थागत निवेश (एफ आई आई )
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q40. A simple model of a computer system has four units. Which of the following options is the best description of the model ?
(1) Display Monitor, Mouse, CPU, Printer
(2) LED Monitor, Mouse, Keyboard, CPU
(3) Input device, Output device, Memory, Processing Unit
(4) Hard disk, CPU, Monitor, Printer
(5) Not Attempted
कम्प्यूटर सिस्टम के साधारण प्रतिमान में चार यूनिट होते हैं इनमें से कौन – सा विकल्प उस प्रतिमान का बेहतरीन वर्णन है ?
(1) डिस्प्ले मॉनीटर, माउस, सीपीयू, प्रिंटर
(2) लैड मॉनीटर, माउस, कीबोर्ड, सीपीयू
(3) इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, मेमोरी, प्रॉसेसिंग यूनिट
(4) हार्ड डिस्क, सीपीयू, मॉनीटर, प्रिंटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q41. Which one of the following statement is correct about Array?
(1) Elements are stored in contigious memory locations.
(2) Do not support element wise operations.
(3) It contains elements of different datatype.
(4) It takes more memory space.
(5) Not Attempted
इनमें से कौन-सा वक्तव्य ऐरे (Array) के संदर्भ में सही है ?
(1) ऐरे एलीमेंटस (घटक) निरंतर स्थान पर स्थित होते हैं
(2) ये एलीमेंटस वाइस आपरेशन को सपोर्ट नहीं करते ।
(3) इसमें अलग-अलग डाटाटाइप के एलीमेंटस होते हैं ।
(4) ये मेमोरी में ज्यादा जगह लेते हैं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q42. Which among the following would be correct about the employment pattern in India over the last five decades (1972-2018)?
(a) Casual wage labourer employment is the smallest form of employment.
(b) Self employment is the largest form of employment.
(c) Regular salaried employment has witnessed a marginal increase in the recent decades.
(d) Percentage of people employed in the service sector has increased.
Choose the correct option from the codes given below:
(1) (b),(c) and (d)
(2) (a) and (b)
(3) (a) and (d)
(4) (b) only
(5) Not Attempted
इनमें से कौन-सा भारत के रोजगार के विषय में पिछले पाँच दशकों ( 1972-2018) के नमूने के आधार पर सही है ?
(a) आकस्मिक दिहाड़ी मजदूर, रोज़गार का सबसे छोटा प्रकार है ।
(b) स्वरोजगार, रोज़गार का सबसे बड़ा रूप है ।
(c) हालिया दशकों में नियमित आय रोज़गार में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
(d) सर्विस क्षेत्र में सेवारत लोगों का प्रतिशत बढ़ा है ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (b), (c) और (d)
(2) (a) और (b)
(3) (a) और (d)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q43. Match the following options correctly:
Sports Sports person
(a) Neeraj Chopra (i) Wrestling
(b) Sakshi Malik (ii) Boxing
(c) Lovlina Borgohain (iii) Javelin
(d) R.S. Rathore (iv) Shooting
निम्नलिखित विकल्पों का सही मिलान कीजिए :
खिलाडी खेल
(a) नीरज चोपड़ा (i) कुश्ती
(b) साक्षी मलिक (ii) मुक्केबाजी
(c) लवलीना बोरगोहेन (iii) भालाफेंक
(d) आर. एस. राठौर (iv) निशानेबाजी
(1) (a) – (iii), (b) – (ii), (c) – (i), (d)-(iv)
(2) (a) – (ii), (b) – (iv), (c) – (iii), (d)- (i)
(3) (a) – (iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)
(d) (a) – (iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q44. Which of the following are correct about cartilage?
(a) It is a connective tissue, that has widely spaced cells.
(b) It anchors the muscles and supports the main organs of the body.
(c) It is present in the nose, ear, trachea and larynx. Choose the correct option from the codes given below:
(1) (a ) and (b)
(2) (a ) and (c)
(3) Only (a)
(4) Only (b)
(5) Not Attempted
उपास्थि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं ?
(a) यह एक संयोजी ऊतक होता है जिसमें कोशिकाओं के बीच पर्याप्त स्थान होता है ।
(b) यह पेशियों को स्थिर करता है और शरीर के मुख्य अंगों को सहारा प्रदान करता है ।
(c) यह नाक, कान, श्वासनली और कंठ में उपस्थित होती है । नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) (a) तथा (b)
(2) (a) तथा (c)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q45.Which university in India was originally a complex of several Buddhist monasteries?
(1) Patliputra
(2) Nalanda
(3) Dharamsala
(4) Kashi
(5) Not Attempted
भारत में कौन-सा विश्वविद्यालय अनेक बौद्ध विहारों का एक समूह है ?
(1) पाटलिपुत्र
(2) नालंदा
(3) धर्मशाला
(4) काशी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q46. Who is the founder of ‘Baba Kali Kamri Wale Ka Dera’, a religious place, situated in district Kurukshetra?
(1) Swami Parmanand Maharaj
(2) Baba Laxman Giri
(3) Swami Vishudhanand Maharaj
(4) Swami Ramtirth
(5) Not Attempted
जिला कुरूक्षेत्र स्थित ‘बाबा काली कमरी वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे ?
(1) स्वामी परमानन्द महाराज
(3) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
(2) बाबा लक्ष्मण गिरि
(4) स्वामी रामतीर्थ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q47. What is the female literacy rate in Haryana State for the year 2021-22?
2021-22 वर्ष में हरियाणा की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
(1) 54.5%
(2) 84.1%
(3) 75.6%
(4) 65.9%
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q48. According to the Economic Survey 2021-2022, how many medical colleges are there in Haryana?
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार हरियाणा में मेडिकल कॉलेजों की संख्या कितनी है ?
(1) 11
(2) 7
(3) 5
(4) 12
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q49. The battle of Narnaund took place in March 1799 A.D. between the Hansi ruler George Thomas and . (1) Marathas (2) Mughals (3) Sikhs (4) Sultans (5) Not Attempted मार्च 1799 ई. में नरनौंद की लड़ाई हाँसी के शासक जॉर्ज थॉमस और के बीच लड़ी गई ।
(1) मराठा
(2) मुगल
(3) सिख
(4) सुल्तान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q50. Which museum is the oldest and largest museum of Haryana?
(1) Sri Krishna Museum
(2) Panipat Museum
(3) Gurukul Jhajjar Museum
(4) Home of Folk Arts Museum
(5) Not Attempted
इनमें से कौन-सा हरियाणा का प्राचीनतम तथा विशालतम संग्रहालय है ?
(1) श्री कृष्णा संग्रहालय
(2) पानीपत संग्रहालय
(3) गुरुकुल झज्जर संग्रहालय
(4) लोक कलाओं का घर संग्रहालय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q51. In which year Mission Indradhanush was launched?
‘मिशन इन्द्रधनुष’ किस वर्ष में शुरू हुआ?
(1) 2012
(2) 2018
(3) 2015
(4) 2014
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q52. Ancient name of Panipat district was _. (1) Putlusganj (2) Paniprapti (3) Panghat (4) Panprastha (5) Not Attempted पानीपत जिले का प्राचीन नाम था ।
(1) पुत्लुसगंज
(3) पनघट
(2) पानीप्राप्ति
(4) पानप्रस्थ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q53.हरियाणा के सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला _ है ।
(1) रोहतक
(2) गुरुग्राम
(3) अम्बाला
(4) पलवल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q54.निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्ति को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में 2022 का ‘पद्मश्री’ सम्मान प्रदान किया गया ?
(1) ओम प्रकाश गाँधी
(2) राघवेंद्र तंवर
(3) मोतीलाल मदान
(4) सुनीता दलाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q55. In which year “Har Ghar Hariyali Yojana” was launched in Haryana ?
हरियाणा में किस वर्ष ‘हर घर हरियाली योजना का शुभारंभ हुआ ?
(1) 2018
(2) 2016
(3) 2017
(4) 2015
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q56. The _ is the largest physiographic region of the Haryana State. (1) Arvali Hill Range in the South. (2) Ghaggar – Yamuna plains (3) Shivalik Hills to the North-East (4) Semi desert Sandy plains (5) Not Attempted __ हरियाणा राज्य का विशालतम भू-आकृतिक क्षेत्र है । 3
(1) दक्षिण में स्थित अरावली की पहाड़ियाँ
(2) घग्घर – यमुना के मैदान
(3) उत्तर-पूर्व में स्थित शिवालिक पहाड़ियाँ
(4) उपरेगिस्तानी रेतीले मैदान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q57. Which women hockey player is known as the “Golden Girl” of the Indian Hockey Team for her golden goal in 2002 Commonwealth Games, which helped India to win the Gold?
(1) Sunita Dalal
(2) Mamta Kharab
(3) Suman Bala
(4) Sita Gosai
(5) Not Attempted
किस महिला हॉकी खिलाड़ी को भारतीय हॉकी टीम की ‘स्वर्ण बालिका’ के रूप में जाना जाता है, 2002 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में इस बालिका के स्वर्ण गोल ने भारत को स्वर्ण पदक दिलवाने में भूमिका निभाई थी ?
(1) सुनीता दलाल
(2) ममता खरब
(3) सुमन बाला
(4) सीता गोसाईं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q58. When was “Aapki Beti – Hamari Beti Yojana” launched?
(1) 1st January, 2005
(2) 8th March, 2015
(3) 15th August, 2015
(4) 22nd March, 2011
(5) Not Attempted
‘आपकी बेटी हमारी बेटी योजना शुरू की गई _.
(1) 01 जनवरी 2005
(2) 8 मार्च 2015
(3) 15 अगस्त 2015
(4) 22 मार्च 2011
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q59. What is the total number of villages as per the Economic Survey of Haryana (2020-21)?
हरियाणा में आर्थिक सर्वेक्षण ( 2020-2021) के अनुसार कुल गाँवों की संख्या कितनी है ?
(1) 7,824
(2) 6,841
(3) 9,840
(4) 7,841
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q60. The winner of silver medal in Tokyo Olympics 2020, Ravi Kumar Dahiya from Haryana is associated with _ .
(1) Wrestling
(2) Handball
(3) Badminton
(4) Javelin
(5) Not Attempted
टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने वाले हरियाणा के रवि कुमार दहिया का संबंध किस खेल से है ?
(1) कुश्ती
(2) हैंडबाल
(3) बैडमिंटन
(4) भाला फेंक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q61. Which eminent historian has remarked the following about Haryana “Heaven and earth seldom combined and God rarely agreed to create a better habitation for man
than ancient Haryana….”
(1) Dr. Gopal Gupta
(2) Dr. Lal Gupta
(3) Dr. Hari Ram Gupta
(4) Dr. Radha Kumud Mukharji
(5) Not Attempted
किस प्रतिष्ठित इतिहासकार ने हरियाणा के विषय में यह कहा ‘स्वर्ग और धरती का मिलन विरले ही होता है और ईश्वर ने मनुष्यों के लिए प्राचीन हरियाणा से बेहतर शायद ही किसी स्थान का निर्माण किया होगा…’
(1) डॉ. गोपाल गुप्ता
(2) डॉ. लाल गुप्त
(3) डॉ. हरिराम गुप्ता
(4) डॉ. राधा कुमुद मुखर्जी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q62. According to the Economic Survey of Haryana 2021-22, how many Community Health Centers are there in Haryana?
हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, हरियाणा में कुल कितने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं ?
(1) 122
(2) 100
(3) 70
(4) 105
(5) Not Attempted/उत्तर नहीं देना चाहते
Q63. It is believed that Lord Krishna proclaimed the philosophy of the Bhagwad Gita to Arjuna at
(1) Jyotisar
(2) Naurangabad
(3) Khokarakot
(4) Rakhigarhi
(5) Not Attempted
ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवद्गीता का उपदेश __ स्थान पर दिया था।
(1) ज्योतिसर
(2) नौरंगाबाद
(3) खोकराकोट
(4) राखीगढ़ी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q64. The total number of Industrial Training Institution (ITIS) in Haryana including government, government aided and private is __.
हरियाणा में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों (ITI) की कुल संख्या कितनी है जिनमें सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी सभी शामिल हैं ?
(1) 414
(2) 418
(3) 412
(4) 409
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q65. On which day did the Government of India set up the Punjab Boundary Commission (Shah Commission) to divide the state of Punjab and create the State of Haryana?
(1) 23rd April, 1966
(2) 7th November, 1966
(3) 1st November, 1966
(4) 22nd April, 1966
(5) Not Attempted
भारत सरकार ने किस दिन पंजाब को विभाजित करने तथा हरियाणा राज्य की स्थापना के लिए पंजाब सीमा आयोग (शाह कमीशन) की स्थापना की ?
(1) 23 अप्रैल 1966
(2) 7 नवम्बर 1966
(3) 1 नवम्बर 1966
(4) 22 अप्रैल 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q66. Which is the state flower of Haryana ?
(1) Rose
(2) Lotus
(3) Lily
(4) Crepe Jasmine
(5) Not Attempted
हरियाणा का राज्य पुष्प क्या है ?
(1) गुलाब
(2) कमल
(3) लिली
(4) क्रेप चमेली ( क्रेप जैसमीन )
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q67. Model Career Centre (MCC) is situated in which district of Haryana?
(1) Karnal
(2) Hisar
(3) Faridabad
(4) Gurugram
(5) Not Attempted
हरियाणा में MCC (Model Career Center) किस जिले में स्थित है ?
(1) करनाल
(2) हिसार
(3) फरीदाबाद
(4) गुरुग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q68. When was the State Election Commission of Haryana Constituted?
(1) November, 1993
(2) October, 1993
(3) September, 1993
(4) August, 1993
(5) Not Attempted
हरियाणा की राज्य चुनाव समिति का गठन कब हुआ ?
(1) नवम्बर, 1993
(2) अक्टूबर, 1993
(3) सितम्बर, 1993
(4) अगस्त, 1993
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q69. Which of the following religious place is situated in Hodal of district Palwal?
(1) Panchvati
(2) Sati Ka Sthan
(3) Apaga
(4) Prachi Tirth
(5) Not Attempted
जिला पलवल के होडल क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा धार्मिक स्थल स्थित है ?
(1) पंचवटी
(2) सती का स्थान
(3) आपगा
(4) प्राची तीर्थ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q70. Rabi crops in Haryana are harvested in
(1) October November
(2) April – May
(3) June July
(4) January February
(5) Not Attempted
हरियाणा में रबी फसल की कटाई में होती है ।
(1) अक्टूबर-नवंबर
(2) अप्रैल-मई
(3) जून-जुलाई
(4) जनवरी-फरवरी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q71. Select the combination of numbers to that the letters arranged accordingly will form a meaningful word:
ऐसी संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
A P S I R E
1 2 3 4 5 6
(1) 2, 5, 1, 4, 3, 6
(2) 1, 2, 5, 6, 3, 4
(3) 5, 1, 4, 6, 2, 3
(4) 2, 5, 1, 3, 4, 6
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q72. There is a small barren land in your locality in which people throw garbage. As a responsible citizen and keeping global warming and climate change in your mind, you will :
(1) Clean that land and do tree plantation.
(2) Keep talking to others about this.
(3) Advising neighbours not to throw garbage in that area.
(4) Report to the Municipal Corporation.
(5) Not Attempted
आपके मोहल्ले में एक छोटी सी बंजर भूमि है जिसमें लोग कूड़ा फेंकते हैं । एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते और भूमंडलीय तापवृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए, आप क्या करेंगे ?
(1) उस भूमि को साफ करके पेड़-पौधे उगाएंगे ।
(2) इसके बारे में अन्य लोगों को बताते रहेंगे ।
(3) पडोसियों को उस स्थान पर कूड़ा न फेंकने की सलाह देंगे ।
(4) नगर निगम को रिपोर्ट करेंगे ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q73. Find the value of ‘x’ in the given series :
नीचे दी गई श्रृंखला में ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए,
122, 146, 172, 200, x, 262, 296
(A) 231
(2) 230
(3) 229
(4) 232
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q74. There are six persons in a family A, B, C, D, E and F. ‘C’ is the sister of ‘F’. ‘B’ is the brother of E’s husband. ‘D’ is the father of ‘A’ and grandfather of ‘F’. There are two fathers, three brothers and a mother in the group. Who is the mother?
एक परिवार में A, B, C, D, E और F छह सदस्य हैं । ‘C’, ‘F’ की बहन है। ‘B’, ‘E’ के पति का भाई है ‘D’, ‘A’ के पिता है और ‘F’ के दादा हैं समूह में दो पिता, तीन भाई और एक माता है माता कौन हैं ?
(1) A
(2) C
(3) D
(4) E
(5) Not Attempted/
Q75. In a code language, TUTORIAL is written as EOENGLCF and DANCE is written as XCJMZ, how can EDUCATION be written in that code language?
किसी कूट भाषा में TUTORIAL को EOENGLCF और DANCE को XCJMZ के रूप में लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में EDUCATION को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) ZXOMCELNJ
(2) ZXOLMLNJ
(3) ZXLMNONJ
(4) ZXEOMLNJ
(5) Not Attempted/
Q76. Find out the word which can be formed by using the letters of the given word:
नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए :
REMINDER
(1) DREAM
(2) REMAIN
(3) RENDER
(4) DINNER
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाह
Q77. Select the pair of words from given options which has the same relationship as the given pair of words:
Clerk : office
(1) Architect : Design
(2) Chef : Food
(3) Teacher : Education
(4) Mechanic : Garage
(5) Not Attempted
नीचे दिए गए विकल्पों में से उस शब्द-युग्म का चयन कीजिए जो दिए गए शब्द-युग्म के समान हो ।
क्लर्क : ऑफिस
(1) वास्तुकार डिजाइन
(2) रसोइया भोजन
(3) अध्यापक: शिक्षा
(4) मैकेनिक: गैराज
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q78. Find the odd number pair from the given alternatives.
नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या युग्म भिन्न है ?
(1) 20-30
(2) 48-72
(3) 16-24
(4) 96: 154
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q79. If ‘PRICE’ is coded as ‘RPIEC’ in a certain language then how will ‘TABLE’ be coded in that same language?
यदि किसी कूट भाषा में ‘PRICE’ को ‘ ‘RPIEC’ के रूप में लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ‘TABLE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) ATBLE
(2) ATBEL
(3) TABLE
(4) ATEBL
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q80. Choose the correct option which is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term?
जिस प्रकार पहले पद का संबंध दूसरे पद से है उसी प्रकार तीसरे पद का संबंध निम्नलिखित में से किससे होगा ?
F6K11: H8M13 : L12Q17?
(1) N15S19
(2) N13S18
(3) O14T19
(4) N14S19
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q81. Three statements are followed by three conclusions. Take the statements to be true even if they seem to be at variance from the commonly known facts. Decide which of the given conclusions are / is logically follow(s) from the given statements.
Statements :
All pens are pencils.
Some pencils are erasers.
All erasers are books.
Conclusions :
(I) Some books are pens.
(II) Some erasers are pens.
(III) Some books are pencilsvg
(1) Only (I) follows
(2) Only (III) follows
(3) Only (I) and (II) follow
(4) Ohly (II) follows
(5) Not Attempted
तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं । सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी, कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता / निकलते हैं ।
कथन:
सभी पेन पेंसिल हैं ।
कुछ पेंसिल रबर हैं ।
सभी रबरें पुस्तक हैं ।
निष्कर्ष :
(I) कुछ पुस्तकें पेन हैं ।
(II) कुछ रबरें पेन हैं ।
(III) कुछ पुस्तकें पेंसिल हैं
(1) केवल (I) निकलता है ।
(2) केवल (III) निकलता है
(3) केवल (I) और (II) निकलते हैं ।
(4) केवल (II) निकलता है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q82. Mr. Kapoor was to earn ₹7,000 and a free holiday for 8 week’s work. He worked
for only 2 weeks and earned ₹ 1300 and a free holiday. What was the value of holiday?
श्री कपूर को 8 सप्ताह काम करने के लिए ₹ 7000 और एक दिन का अवकाश मिलना था । उन्होंने 2 सप्ताह काम किया और ₹1300 तथा एक दिन का अवकाश प्राप्त किया । अवकाश का कीजिए
(1) ₹800
(2) ₹1200
(3) ₹1000
(4) ₹600
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q83. Find the odd one out:
निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए :
(1) TuVw
(2) MlOp
(3) CdEf
(4) PqRs
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q84. Find the odd number in the series:
निम्नलिखित शृंखला में भिन्न पद ज्ञात कीजिए :
101, 104, 109, 116, 125, 136, 147, 164, 181, 200
(1) 147
(2) 164
(3) 136
(4) 125
(5) Not Attempted / उत्तर नहीं देना चाहते
Q85. There are six language books of Hindi, English, Urdu, Punjabi, French and Spanish. Spanish is on the top of all the books. Punjabi is below Urdu, which is immediately below Spanish. English is between Punjabi and Hindi, which is immediately above French. Which two books are above and below Hindi book?
(1) English and Urdu
(2) Punjabi and English
(3) English and French
(4) French and Punjabi
(5) Not Attempted
हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा की छह पुस्तकें हैं । स्पेनिश की पुस्तक सभी पुस्तकों में सबसे ऊपर रखी हुई है पंजाबी की पुस्तक उर्दू की पुस्तक के नीचे रखी है जो कि स्पेनिश की पुस्तक के एकदम नीचे रखी है अंग्रेजी की पुस्तक पंजाबी और हिन्दी की पुस्तकों के बीच में रखी है जो कि फ्रेंच की पुस्तक के एकदम ऊपर रखी है। कौन सी दो पुस्तकें हिन्दी की पुस्तक के ऊपर और नीचे रखी हुई हैं ?
(1) अंग्रेजी और उर्दू
(2) पंजाबी और अंग्रेजी
(3) अंग्रेजी और फ्रेंच
(4) फ्रेंच और पंजाबी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Read the passage and answer question nos. 86, 87 & 88.
In 776 BC, the first Olympic games were held at the foot of Mount Olympus to honour the Greeks’ Chief God Zeus. The Greeks emphasized physical fitness and strength in their education of youth. Therefore, contests in running, jumping,’ discus and javelin throwing, boxing and horse and chariot racing were held in individual cities, and the winners competed every four years at Mount Olympus. Winners were greatly honored by having poems sung about their deeds. Originally these were held as games of friendship, and any war in progress was halted to allow games to take place. The Greeks attached so much importance to games that they calculated time in 4 years cycles called “Olympus dating from 776 BC.
Q86. The values connected with Olympic Games were :
(1) Physical fitness, education of youth and friendship
(2) Health, contests and singing
(3) Running, jumping, throwing and boxing
(4) Four year cycles, war-time, young age and friendship2)
(5) Not Attempted
Q87. Why were the Olympic Games held?
(1) To stop wars
(2) To crown the best Athletes
(3) To honour Zeus
(4) To sing songs about Athletes
(5) Not Attempted
Q88. Which of the following contests was not held?
(1) Discus throwing
(2) Skating
(3) Boxing
(4) Running
(5) Not Attempted
Q89. Find out the correctly spelt word:
(1) accomodation
(2) accommdation
(3) acomodation
(4) accommodation
(5) Not Attempted
Q90. In the following sentence, an idiomatic expression / proverb is underlined. Select the alternative which best describes its use in the sentence:
“Indians are going places in the field of software technology.”
(1) going abroad
(2) going to space
(3) talented and successful
(5) Not Attempted
(4) friendly and amicable
Q91. In the following sentence, choose the expression which is grammatically correct version of the underlined text.
“The passengers are waiting for the bus outside the bus stand at the main gate for long”.
(1) were waited
(2) were waiting
(3) have been waiting
(4) no change
(5) Not Attempted pugh
Q92. Choose the correct sentence:
(1) Neena can do it alone and nobody else can do it.
(2) Neena alone can do it and nobody else can do it.
(3) Neena can alone do it and nobody else can do it.
(4) Alone Neena can do it and nobody else has done it.
(5) Not Attempted
Q93. Find out the indirect speech of the following sentence:
Lalit said, “I have read the book.”
(1) Lalit said that he has read the book.
(2) Lalit said that he had read the book.
(3) Lalit informed me that he had read the book.
(4) Lalit confirmed that he has read the book.
(5) Not Attempted
Q94. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the sentence. If no improvement is required, your answer is ‘4’.
Victory has a hundred fathers and defeat was the orphan.
(1) is an orphan
(2) had an orphan
(3) had the orphan
(4) No improvement
(5) Not Attempted
Q95. Pick out the synonym of the underlined word in the following sentence: His meagre income does not allow him to buy a car.
(1) Lofty
(2) Excessive
(3) Middle
(4) Paltry
(5) Not Attempted
Q96. Fill in the blank with a suitable preposition.
She looked her watch everywhere.
(1) for
(2) at
(3) of
(4) on
(5) Not Attempted
Q97. Pick out the part of the following sentence which has an error. If there is no error, your answer is ‘4’. In various parts of the country / ponds just dry down/in scorching heat of summer.
(1) A
(2) B
(3) C
(4) No error
(5) Not Attempted
Q98. Choose the correct passive voice form of the following sentence:
Can we send the letter tomorrow?
(1) Could we send the letter the next day?
(2) The letter may be sent tomorrow.
(3) Can the letter be sent by us tomorrow?
(4) We could send the letter tomorrow.
(5) Not Attempted
Q99. Pick out the antonym of the underlined word in the following sentence:
She was in great dread of scolding.
(1) Primary
(2) Peculiar
(3) Critical
(4) Praise
(5) Not Attempted
Q100. Pick out the correctly spelt word :
(1) metamorphosis
(2) mettamorphosis
(3) metamorfosis
(4) matamorphosis
(5) Not Attempted