Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Haryana Current Affairs December 2020 |Haryana Current GK 2020

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा की December 2020 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs Dec 2020 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC , Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Haryana Current GK December 2020 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स दिसंबर 2020

आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |


Q.1 आगामी वर्ष 2021 को किस रूप में मनाया जाएगा।
उत्तर – सुशासन परिणाम वर्ष’

Important Note – सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को मनाया जाता है

Q.2 हरियाणा में HCS कैडर के अफसरों की संख्या कितनी कर दी गई है?
उत्तर – 307

Q.3 जर्मनी के कोलोन में चल रही बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किस हरियाणवी बॉक्सर स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर – अमित पंघाल (मायना गांव , रोहतक )

Q.4 हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 24 दिसम्बर को किस दिवस के रूप में मनाया गया है
उत्तर – राष्ट्र्रीय उपभोक्ता दिवस

Important Note – राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 2020 की थीम सस्टेनेबल कंज्यूमर (स्थायी उपभोक्ता) है
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2021 की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना” (ट्रैक्लिंग प्लास्टिक पॉल्युशन) है

Q.5 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ की उपाधि प्रदान की गई है?
उत्तर – ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (सोनीपत )

Q.6 हरियाणा सरकार ने किसे तुरंत प्रभाव से हरियाणा सरकार के विशेष मुख्य सचिव के रूप में नामित किया है?
उत्तर – आईएएस अधिकारी श्री सुनील कुमार गुलाटी

Q.7 हरियाणा के किस जिले में हवा को सुधारने के लिए ‘प्रोजेक्ट एयर केयर’ को शुरू किया गया है?
उत्तर – गुरुग्राम

Q.8 हरियाणा सरकार, मवेशी तस्करी और गौहत्या के मामलों पर नकेल कसने के लिए जिला स्तर पर ‘स्पेशल काऊ टास्क फोर्स’ का गठन करेगी, इस टास्क फोर्स में कितने सदस्य होंगे?
उत्तर– 11 सदस्य

Q.9 अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का उदघाटन किसने किया?
उत्तर – हरियाणा के राज्यपाल श्री एसएन आर्य (सत्य देव नारायण आर्य )

Q.10 अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 कोविड-19 महामारी के चलते वर्चुअल माध्यम से कब से कब तक आयोजित किया गया
उत्तर – 17 से 25 दिसंबर

Q.11 अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 में आयोजित ग्लोबल गीता जाप कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न राज्यों के कितने विद्यार्थियों ने भगवद गीता के 18 श्लोकों का सामूहिक पाठ किया?
उत्तर – 55,000 विद्यार्थियों ने

Q.12 हरियाणा के किस जिले में 8 एकड़ में फूलों की मंडी बनाई जाएगी
उत्तर – गुरुग्राम

Important Note – गुरुग्राम के सेक्टर 52ए बनाई जाएगी

Q.13 कहा पर राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
उत्तर – गांव चांदपुरा, जिला अंबाला

Important Note – इसके लिए अंबाला सदर से 61 कनाल और 13 मरला भूमि कॉलेज के लिए हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है।

Q.14 राज्यों में ग्राम पंचायतो की सीमा में उपभोक्ता द्वारा की गई खपत के लिए बिजली बिलो पर कितने प्रतिशत कर लगाया जायेगा
उत्तर – 2 प्रतिशत

Q.15 मंत्रीमण्डल की बैठक में किन स्थानों पर चीनी मिलों में नए चीनी संयंत्र और इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है ।
उत्तर – करनाल, पानीपत और शाहबाद (कुरुक्षेत्र )

Q.16 अर्जुन अवार्ड विजेताओं को प्रतिमाह कितने रूपये की सम्मान राशि दी जाती है
उत्तर – 20 हजार रूपये

Q.17 भीम अवार्ड विजेताओं को प्रतिमाह कितने रूपये की सम्मान राशि दी जाती है
उत्तर – 5 हजार रूपये

Q.18 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार एक साथ कितने सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय बन गया है?
उत्तर – 7, (कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने विश्वविद्यालय के जींद, पानीपत व कुरूक्षेत्र कृषि विज्ञान केंद्रों में एक साथ तीन सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इससे पहले हिसार, झज्जर व रोहतक में पहले से ही सामुदायिक रेडियो स्टेशन चल रहे हैं।

Q.19 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि वैज्ञानिकों ने इस वर्ष (Dec 2020) दाना मटर की नई रोग प्रतिरोधी किस किस्म विकिसत किया है।
उत्तर – एच.एफ.पी.-1428

Q.20 कृषि के विकास में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का महत्वपूर्ण योगदान होगा, जिन स्टेशनों पर किसानों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे । ये सामुदायिक रेडियो स्टेशन हरियाणा में कितने है?
उत्तर – 7, हिसार, रोहतक, झज्जर, पानीपत, कुरूक्षेत्र , जींद व सिरसा

Q.21 हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।

Q.22 कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का नया नाम किया रखा गया है
उत्तर – माइक्रो इरिगेशन एवं कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी

Q.23 अन्तोदय सरल योजना को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के द्वारा किस अवार्ड से सम्मानित किया है
उत्तर – डिजिटल इंडिया अवार्ड

Q.24 25 दिसंबर 2020 को कितने गावो को जगमग योजना के तहत शामिल किया गया है
उत्तर – 2020

Important Note – कुल 5080 गांव

Q.25 श्री जगराम जी का 12 दिसंबर 2020 को निधन हो गया है वो किस स्थान से सम्बंधित है
उत्तर – बादशाहपुर (गुरुग्राम )

Important Note – आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अंगरक्षक (गनर ) रहे थे


आशा करते है कि हमारे द्वारा प्रदान कि गयी Haryana Current GK Dec 2020 आपको बहुत पसंद आई होगी । धन्यवाद

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!