Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Haryana Current Affairs February 2021 |Haryana Current GK 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हरियाणा की February 2021 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs Feb 2021 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC , Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Haryana Current GK February 2021 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स फरवरी 2021

आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |


Q.1मेरा पानी-मेरी विरासत योजना’ की ब्रांड अम्बेस्डर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – मनिका श्योकंद ( जींद)
Important Note – मेरा पानी-मेरी विरासत योजना मई, 2020 में शुरू हुई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लांच की गई

Q.2 अनुसूचित जाति को दी जाने वाली कानूनी सहायता की राशि 11,000 से बढ़ाकर कितने रुपे की गई है?
उत्तर – 21,000 रुपये

Q.3 एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना में हरियाणा का कौन सा स्थान है
उत्तर – पहला
Important Note –योजना सन 2019 में लागु हुई

Q.4 हरियाणा के किस जिले में उत्तर भारत का पहला डॉग केयर एवं रिहैबिलिटेशनकेयर एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर शुरू किया है
उत्तर – गांव सुखदर्शनपुर (पंचकूला )
Important Note – उत्तर भारत का पहला और देश के तीसरे डाग केयर एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने किया

Q.5 भारत का पहला एम्प्यूटि क्लिनिक किस शहर में शुरू किया है
उत्तर – चंडीगढ़ PGI
Important Note – हादसे में दिव्यांग हुए मरीजों का होगा इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में देश के पहले एंप्यूटी क्लीनिक की शुरुआत की गई है

Q.6 हरियाणा के तीसरे ‘जेल-रेडियो’ का उदघाटन हरियाणा की किस जेल में किया गया?
उत्तर – अंबाला की केंद्रीय जेल में, ‘तिनका-तिनका फाऊंडेशन’ के सहयोग से पानीपत व फरीदाबाद में भी जेल-रेडियो शुरू किए जा चुके हैं।

Q.7 खेलो इंडिया का OSD किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – पंकज नैन
Important Note – नैन तीसरे आईपीएस अफसर हैं, जिन्हें सरकार ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उनसे पहले परिवहन विभाग में प्रधान सचिव व आयुक्त पद पर आईपीएस अधिकारी तैनात हैं

Q.8 किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मुर्गी की आखिरी से कुत्ते और बिल्लियों के लिए भोजन तैयार किया है
उत्तर – LUVAS
Important Note – Lala Lajpat Rai University of Veterinary and Animal Sciences (LUVAS ) हिसार में स्थित है , इसकी स्थापना 1 December 2010 को हुई

Q.9 विधानसभा के विधायी कार्यो को पेपर रहित बनाने में हरियाणा का कौनसा स्थान है
उत्तर – 16 वा

Q.10 हरियाणा के किस जिले को केंद्रीय कृषि अंक कल्याण मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है
उत्तर – कुरुक्षेत्र
Important Note – हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला को किसानों के आधार व लाभपात्रों की लाभ राशि सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान किए जाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया गया है

Q.11 हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए प्रदेश में चौथी रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) कहाँ स्थापित की गई?
उत्तर – हिसार
Important Note – हरियाणा में तीन रीजनल लैब रोहतक के सुनारिया, पंचकुला के मोगीनंद और गुरुग्राम के भोंडसी,मे पहले से ही संचालित हैं

Q.12 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का आयोजन कहा पर किया गया
उत्तर – पंचकूला
Important Note – पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में किया गया , इसका शुभारंभ – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर ने किया

Q.13 वन मित्र योजना व किसान मित्र योजना किस राज्य के द्वारा शुरू की गयी है
उत्तर – हरियाणा

Q.14 हरियाणा में वर्तमान में कुल कितने ग्राम पंचायत है
उत्तर – 6311
Important Note – 106 नई ग्राम पंचायत बनाई गयी है

Q.15 पानीपत की नेहा जागलान ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के डिस्कस थ्रो में कौन सा पदक जीता है
उत्तर – कांस्य पदक

Q.16 किस जिले में पहली बार K – 7 क्वालीफायर सीनियर नेशनल कबड्डी लीग खेली जाएगी
उत्तर – सोनीपत

Q.17 आपकी बेटी हमारी बेटी योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है
उत्तर – हरियाणा सरकार
Important Note – उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार लाने व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए

Q.18 गरीब व ज़रूरतमंद परिवारों को ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत कितने रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज किया जायेगा
उत्तर – 5 लाख
Important Note – अब तक 22 लाख गोल्डन कार्ड बनाए व 1.74 लाख रोगियों का 150 करोड़ रुपये से मुफ्त इलाज। इस योजना में कोरोना रोगियों को भी किया शामिल।

Q.19 हाल ही में हरियाणा सरकार ने कौन सा नया विभाग बनाया है
उत्तर – विदेश सहयोग विभाग

Important Note – कैबिनेट ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और राज्य में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘विदेश सहयोग विभाग’ नाम से नया विभाग गठित करने का फैसला लिया गया है

Q.20 आयुष्मान योजना में हरियाणा का प्रथम स्थान पाने वाला कॉलेज कौन सा है
उत्तर – कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल

Q.21 एक्ट्रेस डिंपल सोनी की पहली फिल्म स्टैंड अलोन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड 2021 के लिए चुनी गई है डिंपल सोनी का संबंध किस जिले से है
उत्तर – बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)

Q.22 हरियाणा राज्य बिजली विनियाम आयोग के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – आरके पचनंदा

Q.23 साइन्स ओलम्पियाड फ़ाउंडेशन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल मैथ ओलम्पियाड में 32 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर हरियाणा की किस बेटी ने पहला स्थान हासिल किया है?
उत्तर – दुर्वा, (जींद जिले से)

Q.24 आजीवन साहित्य साधना सम्मान, वर्ष 2017, 2018 व 2019 के लिए किन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया?
उत्तर – क्रमश: वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. कमल किशोर गोयनका का, वरिष्ठ लेखक एवं समालोचक डॉ. सुरेश गौतम, वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक श्री माधव कौशिक

Q.25 किसके द्वारा बाल्मिकी प्रस्तुति काव्यम नामक पुस्तक का विमोचन किया गया
उत्तर – महर्षि बाल्मीकि अनुसंधान परिषद

Q.26 हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – अनंत प्रकाश पांडे

Q.27 सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार किस विभाग की ओर से शुरू किया गया है
उत्तर – खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग
Important Note – 15 से 29 वर्ष आयु तक के आवेदन कर सकते हैं

Q.28 किस शुगर मिल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर – कैथल शुगर मिल

Q.29 BBC इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए हरियाणा के किन खिलाड़ियों को चुना गया है
उत्तर – मनु भाकर, विनेश फोगाट और रानी रामपाल

Important Note – BBC के द्वारा कुल 5 खिलाड़ियों को यह पुरूस्कार दिया जायेगा , इस अवॉर्ड की पाँच नॉमिनी हैं- तेज धाविका दुती चंद, एयरगन शूटर मनु भाकर, शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय महिला फ़ील्ड हॉकी टीम की मौजूदा कप्तान रानी.

Q.30 हरियाणा का पहला बटरफ्लाई पार्क कहां पर स्थापित किया जाएगा
उत्तर – पीपली (कुरुक्षेत्र)

Important Note – एक करोड़ आएगी लागत, पिपली में प्रस्तावित पार्क में दिखाई देंगी 65 से ज्यादा प्रजातियाें की तितलियां
2 – चंडीगढ़ में पहले से बटरफ्लाई पार्क बनाया गया है

Q.31 देश में प्रथम परागण रहित (मेल स्टेराइल) बेबीकॉर्न मक्का बीज तैयार किया जायेगा
उत्तर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-पूसा नई दिल्ली व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र करनाल ने संयुक्त रूप से अनुसंधान कर मक्का की हाइब्रिड किस्म एचएम-4 को मेल स्टेराइल में परिवर्तित किया है।

Q.32 किस चैनल के तहत मारकंडा नदी और सरस्वती नदी को आपस में जोड़ा जाएगा
उत्तर – कैनथल सप्लाई चैनल

Important Note – आदिबद्री में 800 करोड़ की लागत से सरकार बैराज और सरस्वती सरोवर का निर्माण करेगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये जानकारी यमुनानगर के आदिबद्री में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2021 में आयोजित वेबिनार में दी

Q.33 अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया
उत्तर – अजय माथुर

Important Note – उन्होंने उपेन्द्र त्रिपाठी का स्थान लिया। त्रिपाठी 2017 से आईएसए के महानिदेशक थे।
(ISA: International Solar Alliance) मुख्यालय – गुरुग्राम

Q.34 उत्तर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वर्ष 2018 – 19 में कौन सी रेटिंग प्राप्त की है
उत्तर – A प्लस

Q.35 हरियाणा परिमंडल के कितने डाक कर्मियों को डाक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर – 15

Q.36 हरियाणा में फव्वारा संयंत्र प्रणाली के तहत किसानों को कितने प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी
उत्तर – 85 प्रतिशत

Q.37 सिकलिंग पोर्टल बनाने वाला हरियाणा देश का कौन सा राज्य है
उत्तर – पहला

Q.38 हरियाणा की किस बेटी ने फेमिना मिस ग्रेंड इंडिया का खिताब जीता है?
उत्तर – मनिका श्योकंद

Important Note – तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता, व यूपी की मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया चुनी गई है

Q.39 इंटरनेशनल मैथ ओलम्पियाड मेंहरियाणा की किस बेटी ने पहला स्थान हासिल किया है
उत्तर – दुर्वा, (जींद )

Important Note – आयोजित – साइन्स ओलम्पियाड फ़ाउंडेशन , कुल 32 देशों के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया

Q.40 पदम भूषण से सम्मानित श्री दर्शन लाल जैन जी का हाल ही में (8 फरवरी 2021) निधन हो गया है? उन्हें यह सम्मान क्यो दिया गया?
उत्तर – सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयासरत्त के लिए

Q.41 ‘प्रगतिशील किसान सम्मान योजना’ प्रदेश में प्रथम आने वाले किसान को कितने रूपये से सम्मानित किया जाएगा
उत्तर – 5 लाख

Important Note – द्वितीय – 2 किसानो को 3-3 लाख, तृतीय – 5 किसानों को 1-1 लाख रुपए

Q.42 इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं एग्रीप्रेन्योरशिप नामक संस्थान को कहा पर विकसित किया जा रहा है
उत्तर- गुरुग्राम जिला के गांव दौलताबाद में

Important Note – इस संस्थान का निर्माण चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय(सीसीएस एचएयू) हिसार द्वारा किया जाएगा।

Q.43 हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए किस अभियान को शुरू किया है?
उत्तर – ‘हिफ़ाज़त’ अभियान,

Q.44 हरियाणा गौरव सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए दिल्ली निवासी डॉ. सारस्वत मोहन मनीषी तथा वर्ष 2018 के लिए विनोद बब्बर का चयन किया गया है।

Q.45 आदित्य अल्हड़ हास्य सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए फरीदाबाद निवासी श्री मनजीत सिंह एवं वर्ष 2018 के लिए नई दिल्ली निवासी महेन्द्र शर्मा तथा वर्ष 2019 के लिए सोनीपत निवासी डॉ. अशोक बत्रा का चयन किया गया है।

Q.46 श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए रोहतक निवासी डॉ. रोहिणी अग्रवाल तथा हिसार निवासी डॉ. शमीम शर्मा, वर्ष 2018 के लिए चंडीगढ़ निवासी श्रीमती धीरा खण्डेलवाल एवं वर्ष 2019 के लिए सोनीपत निवासी श्रीमती कमलेश मलिक तथा करनाल निवासी डॉ. ज्ञानी देवी का चयन किया गया है।

Q.47 स्वामी विवेकानन्द स्वर्ण जयंती युवा लेखक सम्मान वर्ष 2017 के लिए सोनीपत निवासी डॉ. ज्योति, वर्ष 2018 के लिए कैथल निवासी डॉ. राजेश भारती तथा वर्ष 2019 के लिए जींद निवासी डॉ. शिवा का चयन किया गया है।

Q.48 बाबू बालमुकुंद गुप्त सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए करनाल निवासी डॉ. अशोक भाटिया तथा कुरुक्षेत्र निवासी डॉ. दिनेश दधीचि, वर्ष 2018 के लिए सिरसा निवासी डॉ. रूप देवगुण तथा डॉ. राजकुमार निजात एवं वर्ष 2019 के लिए करनाल निवासी श्री गुलशन मदान तथा गुरुग्राम निवासी डॉ. घमण्डीलाल अग्रवाल का चयन किया गया है।

Q.49 लाला देशबन्धु गुप्त सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए अंबाला निवासी विकेश निझावन ,वर्ष 2019 के लिए कैथल निवासी श्री सुरेश जांगिड का चयन किया गया है। पण्डित लखमीचन्द सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2019 के लिए जींद निवासी रामफल गौड़ का चयन किया गया है

Q.50 जनकवि मेहर सिंह सम्मान (2 लाख रूपए) के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए कुरुक्षेत्र निवासी डॉ. महासिंह पुनिया, वर्ष 2018 के लिए रेवाड़ी निवासी सत्यवीर नाहडिय़ा तथा वर्ष 2019 के लिए पानीपत निवासी डॉ. बालकिशन शर्मा एवं कैथल निवासी डॉ. राजेन्द्र बडग़ूजर, का चयन किया गया है।

Q.51 मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 27 फ़रवरी, 2021 को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित किया


आशा करते है कि हमारे द्वारा प्रदान कि गयी Haryana Current GK Feb 2021 आपको बहुत पसंद आई होगी । धन्यवाद

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “Haryana Current Affairs February 2021 |Haryana Current GK 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!