Haryana Current Affairs January 2021 |Haryana Current GK 2021

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

हरियाणा की January 2021 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs Jan 2021 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC , Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Haryana Current GK January 2021 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स जनवरी 2021

आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |


Q.1 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत में हरियाणा की यूनिवर्सिटी जीजेयू को कौन सा स्थान मिला है?
उत्तर – 12वां

Important Note – GJU (Guru Jambheshwar University, Hisar) गठन – 1995, कुलपति – Prof. Tankeshwar Kumar

Q.2 हरियाणा स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को कितने रुपए मासिक पेंशन दी जाती है?
उत्तर – 25 हजार रुपये

Q.3 फ़तेहाबाद जिले की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अम्बेस्डर कौन है?
उत्तर – मनीषा पायल

Important Note – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को पानीपत जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी

Q.4 वर्ष 2020 की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात कितना है?
उत्तर – 1000 : 922

Q.5 वर्ष 2020 की रिपोर्ट के अनुसार लिंगानुपात में हरियाणा का कौन सा जिला सबसे निचले स्थान पर है?
उत्तर – चरखी दादरी

Important Note – 18 सितम्बर, 2016 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक रैली में चरखी दादरी को प्रदेश का 22वां जिला बनाने की घोषणा की थी

Q.6 जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय महिला कॉलेज का नाम किया रखा जाएगा?
उत्तर – पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम से

Important Note – सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व अधिवक्ता सुषमा स्वराज नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में भारत की विदेश मंत्री थीं

Q.7 हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों की बेटी की शादी के लिये कितने रुपये की राशि कन्यादान के रूप में दी जा रही है?
उत्तर – 51,000 रूपये

Q.8 सरल पोर्टल पर सेवाएँ देने के लिए हरियाणा का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है?
उत्तर – रेवाड़ी

Q.9 हरियाणा के किस जिले में खुदाई के दौरान 103 साल पुराने चाँदी के सिक्के प्राप्त हुए है?
उत्तर – कैथल के हरसौदा गाँव में

Q.10 मिसेज इंडिया-2020 ब्यूटी पेजेंट का अवार्ड किसने जीता है
उत्तर – प्रियंका जुनेजा

Important Note – प्रियंका का सम्बन्ध पानीपत जिले से है कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई, जिसमें 200 प्रतियोगियों को हराकर प्रियंका ने जीत दर्ज की।

Q.11 किस जिले की नीरज यादव (नीरू राव) Miss Teen Icon India 2020 title की विजेता बनीं हैं।
उत्तर – रेवाड़ी

Q.12 26 जनवरी,2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य पंचकूला में, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पानीपत में तथा उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
– विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में
– उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा महेन्द्रगढ़ (नारनौल) में
– शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुरुग्राम में
– परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा रेवाड़ी में
– बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह यमुनानगर में
– कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल रोहतक में
– सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल करनाल में
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव झज्जर में
– महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा फतेहाबाद में
– पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक पलवल में
– खेल राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह फरीदाबाद में फहराया।

Q.13 हरियाणा के किस जिले में एयर टैक्सी की सेवा की शुरुआत की गई है?
उत्तर – हिसार

Important Note – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और हिसार के बीच हवाई सेवा की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई है। यह सेवा एयर टैक्सी एविएशन कम्पनी ने शुरू की है। चंडीगढ़-हिसार हवाई सेवा की शुरुआत करने के बाद कम्पनी 18 जनवरी, 2021 से हिसार से देहरादून और 23 जनवरी, 2021 को हिसार से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी।

Q.14 हाल ही में किसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ODS (Operating Systems Director ) नियुक्त किया गया है
उत्तर – सुधांशु गौतम (HCS )

Q.15 हरियाणा के किस जिले की जेल में राज्य के पहले जेल रेडियो की शुरुआत की है?
उत्तर – पानीपत

Important Note – शुरुआत – जेल मन्त्री श्री रणजीत सिंह , उद्देश्य – बंदियों के जीवन में सुधार व कुछ नयापन लाने का प्रयास किया जा सके।

Q.16 हरियाणा सरकार ने गजेंद्र फोगाट को स्पेशल सेल का ओएसडी नियुक्त किया है
उत्तर – पब्लिसिटी सेल

Important Note – हरियाणा सरकार ने रॉकी मित्तल की जगह गजेंद्र फोगाट को नियुक्ति दी है. हालांकि रॉकी मित्तल स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चैयरमेन थे जबकि गजेंद्र फोगाट को ओएसडी नियुक्त किया गया है.

Q.17 हरियाणा प्रदेश में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए आगामी वित्त वर्ष में कितने गांवों में व कितने पौधे लगाने के लक्षय को रखा है?
उत्तर – 2200 गांवों में व 2 करोड़ पौधे लगाने के लक्षय को

Important Note – हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री श्री कंवरपाल ने घोषणा की है

Q.18 पंडित लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीएलसीएसयूपीवीए) रोहतक में 37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने

Q.19 हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग की किस विभागाध्यक्ष को वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ साइन्सेज इंडिया एनएएसआई का फ़ेलो चुना गया है
उत्तर – प्रो नीलम सांगवान

Q.20 हरियाणा वाटर रिसोर्सेज अथॉरिटी ( Haryana Water Resources Authority ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है
उत्तर – पूर्व प्रमुख सचिव केशनी आनंद अरोड़ा

Important Note – इसके अलावा डॉक्टर सतवीर कादयान को इसी विभाग में सीईओ की जिम्मेदारी दी गई।

Q.21 हाल ही में धीरा खंडेलवाल द्वारा रचित दो नए कविता संग्रह मेघ मेखला व रेशमी रसिया का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है
उत्तर – मनोहल लाल खटटर

Q.22 एवरेस्ट पर -45 डिग्री तापमान में अपने देश का राष्ट्रगान गाने वाली दुनिया की पहली महिला के तौर पर हरियाणा की किस बेटी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है?
उत्तर – मनीषा पायल, गाँव बनावली (फ़तेहाबाद)

Q.23 किस विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस शुरू की गई है।
उत्तर – हरियाणा बिजली वितरण निगमों

Q.24 हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहनों) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किस जिले में पहला ई-चार्जिंग स्टेशन को शुरू किया है?
उत्तर – पंचकुला

Important Note – इसकी शुरुआत केन्द्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री तरूण कपूर ने पंचकूला के अक्षय ऊर्जा भवन में की। प्रदेश में 500 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि हर तीन किलोमीटर के क्षेत्र में एक ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो सके।

Q.25 देश की रक्षा के लिए प्रदेश के शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढाकर कितनी कर दी गई है
उत्तर – 50 लाख

Important Note – युद्ध, आतंकवाद या अन्य घटना के दौरान घायल सैनिकों को दी जाने वाली राशि में नि:शक्तता के आधार पर 15 गुणा तक बढ़ोतरी की गई है।

Q.26 मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 5 एकड़ तक भूमि वाले परिवारों और 180000 रूपये आय वाले परिवारों को कितने रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जा रही है?
उत्तर – 6 हजार रुपये

Q.27 गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा में किन दो पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा
उत्तर – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) हरियाणा, नवदीप सिंह विर्क और रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवार

Q.28 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
उत्तर – 12

Important Note – अंग्रेज सिंह डीएसपी हेडक्वार्टर नारनौल
अरुण देसवाल सब-इंस्पेक्टर 5वीं बटालियन एचएपी मधुबन
सुरेश कुमार एसआई रोहतक
कुलविंदर कौर लेडी एसआई स्टेट क्राइम ब्रांच
हरदेव सिंह ईएसआई पुलिस हेडक्वार्टर
जोगिंदर सिंह एएसआई हरियाणा पावर यूटिलिटी
अमित कुमार एएसआई राज्य सतर्कता ब्यूरो
परवीन कुमार एएसआई चरखी दादरी
दीपक कुमार एएसआई करनाल
दीदार सिंह एएसआई पंचकूला
हरीश कुमार एसआई पंचकूला
जोगिंदर सिंह ईएसआई अंबाला शामिल

Q.29 किस खिलाड़ी को FICCI पुरुष स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – बजरंग पुनिया

Important Note – FICCI – Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry
स्थापना – 1927 , Headquarter – New Delhi

Q.30 हरियाणा का पहला चार मंज़िला बस स्टैंड किस जिले में बनाया जा रहा है?
उत्तर – फ़तेहाबाद

Q.31 सरकारी विभागों से लेकर निगम और बोर्ड की योजनाओं, नीतियों सहित सेवाओं की जानकारी बेहतर रूप में ऑनलाइन दिए जाने के लिए हरियाणा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
उत्तर – डिजिटल इंडिया 2020

Q.32 सरकारी विभागों में ग्रुप सी व डी श्रेणी तथा गैर-राजपत्रित शिक्षण पदों के लिए आवेदन के लिए हरियाणा सरकार ने किस पोर्टल को शुरू किया है?
उत्तर – ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल’

Q.33 भीष्म अवार्ड के 5वें संस्करण में किसे भीष्म अवार्ड से सम्मानित किया गया?
उत्तर – जेआरएम पब्लिक स्कूल भेरा के प्राचार्य राकेश कौशिक को

Q.34 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए ‘संस्कृत पूर्व मध्यमा’ भाग-1 व 2 तथा ग्यारहवीं व बाहरवीं कक्षाओं के लिए ‘संस्कृत उत्तर मध्यमा’ भाग-1 व 2 की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है।

Q.35 हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 52वीं बैठक में 245 करोड़ रुपये की 218 नई योजनाओं और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 49.27 करोड़ रुपये की 6 योजनाओं को मंजूरी दी गई।

Q.36 हरियाणा में करनाल से यमुनानगर रेल लाईन परियोजना के निर्माण को रेल मंत्रालय ने सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही, कैथल में 4 किलोमीटर लंबी एलीवेटीड रेलवे लाइन निर्माण की भी रेल मंत्रालय द्वारा सहमति दी गई है।


आशा करते है कि हमारे द्वारा प्रदान कि गयी Haryana Current GK Jan 2021 आपको बहुत पसंद आई होगी । धन्यवाद