Mineral and Energy Resources in Haryana हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन (Minerals in Haryana)

Mineral and Energy Resources in Haryana: Haryana GK MCQs on हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन (Minerals in Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e., HSSC CET Group C & D, HPSC and HCS. Many questions were asked in previous year’s exams from this topic. Let’s start the topic:

Mineral and Energy Resources in Haryana हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन

Mineral and Energy Resources in Haryana
Mineral and Energy Resources in Haryana हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन (Minerals in Haryana) 3
Telegram Join

Mineral and Energy Resources Haryana GK MCQs on हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन

Q1. खनिज संसाधन की दृष्टि से निम्न में से हरियाणा का कौन सा जिला सबसे महत्त्वपूर्ण है?
(a) भिवानी
(b) रोहतक
(c) फतेहाबाद
(d) महेन्द्रगढ़

Q2. हरियाणा राज्य के किस जिले में ‘मैंगनीज’ पाया जाता है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) भिवानी
(c) रोहतक
(d) पंचकुला

Q3. देश का ऐसा पहला राज्य जहाँ वर्ष 1970 में ही सभी गाँवों का विद्युतीकरण हो गया था?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश

Q4. ‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज हरियाणा राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(a) गुड़गाँव
(b) अम्बाला
(c) हिसार
(d) महेन्द्रगढ़

Q5. भिवानी जिले में किस/किन स्थान/स्थानों पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर पाया जाता है?
(a) गाँव निगाणा कलाँ
(b) दुल्हेड़ी
(c) रिवासा
(d) ये सभी

Q6. रोहतक जिले में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
(a) चूना
(b) ताबा
(c) मैंगनीज
(d) अभ्रक

Q7. ‘काँच बालू’ हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है?
(a) गुड़गाँव
(b) महेन्द्रगढ़
(c) रोहतक
(d) हिसार

Q8. अम्बाला जिले के ‘ट्राडायथर तथा झकरों’ में से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?
(a) शोरा
(b) मार्बल
(c) रवेदार चूना
(d) मैंगनीज

Q9. ‘संगमरमर’ मुख्यतः हरियाणा राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
(a) गुड़गाँव
(b) महेन्द्रगढ़
(c) रोहतक
(d) हिसार

Q10. हरियाणा राज्य में ‘कच्चा लोहा’ कहाँ पाया जाता है?
(a) रेवाड़ी
(b) जीन्द
(c) हिसार
(d) महेन्द्रगढ़

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ हरियाणा में नहीं पाया जाता?
(a) अभ्रक
(b) मैंगनीज
(c) मोनाजाइट
(d) कायनाइट

Q12. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित है?
(a) एस्बेस्टस-अम्बाला
(b) हिलना पत्थर-भिवानी
(c) चीनी मिट्टी-फरीदाबाद
(d) ताँबा-महेन्द्रगढ़

Haryana CM list – हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूची

Q13. हरियाणा में खनिज सम्पदा की दृष्टि से निम्न में से कौन से जिले महत्त्वपूर्ण हैं?
(a) पलवल, मेवात, जीन्द
(b) यमुनानगर, अम्बाला, पानीपत
(c) महेन्द्रगढ़, हिसार, गुड़गाँव
(d) कुरुक्षेत्र, सिरसा, झज्जर

Q14. भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
(a) तोशाम
(b) दादरी
(c) लोहारु
(d) बवानी खेड़ा

Q15. निम्नलिखित में से किस जिले को ‘पेपर सिटी’ कहा जाता है?
(a) यमुनानगर
(b) अम्बाला
(c) पलवल
(d) गुड़गांव

Q16. एक कम्पनी के रूप में ‘हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1997
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1985
(d) वर्ष 1992

Q17. देश के कौन-से राज्य ने सबसे पहली बार शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा

Q18. हरियाणा में पवन चक्की का विकास किस देश के सहयोग से किया जा रहा है?
(a) जर्मनी तथा स्पेन
(b) जर्मनी तथा जापान
(c) जर्मनी तथा हॉलैण्ड
(d) जापान तथा हॉलैण्ड

Q19. यमुनानगर जिले के ‘भुद कलाँ’ में किस प्रकार की विद्युत उत्पादन की योजना है?
(a) नाभिकीय विद्युत
(b) सौर विद्युत
(c) जल-विद्युत द्युत
(d) तापीय विद्युत

Q20. निम्न में से किस जिले में ‘इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना’ की स्थापना की जा रही है?
(a) झज्जर
(b) फरीदाबाद
(c) हिसार
(d) गुड़गाँव


error: Content is protected !!