Haryana Police Sub Inspector (Male) Exam 02 Dec 2018 With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

निम्नलिखित में से कौन-सा एक पैराग्राफ फॉर्मेटिंग नहीं है ?
(A) एलाइनमेंट
(B) इंडेंटेशन
(C) लाइन स्पेसिंग
(D) अंडरलाइन स्टाईल
Answer – (D) अंडरलाइन स्टाईल

आई.पी.सी. में _ के तहत जालसाज़ी को परिभाषित किया गया है।
(A) धारा 468
(B) धारा 463
(C) धारा 465
(D) धारा 467
Answer – (B) धारा 463

यदि ‘CENTRE’ को ‘CNRCNR’ लिखा जा सकता है, तो उसी कट में ‘HAPPY’ कैसे लिखा जा सकता है ?
(A) YHPYA
(B) HPYHP
(C) AHPYA
(D) HPYA
Answer – (B) HPYHP

__ संश्लेषण में क्योलिन बनाने हेतु प्राथमिक अमीन और एल्डीहाइड को सल्फ्यूरिक आम्ल के साथ गर्म किया जाता है।
(A) स्क्रौप
(B) डॉइबनर-मिलर
(C) डफ
(D) नॉर क्यूनोलिन
Answer – (B) डॉइबनर-मिलर

फतेहाबाद जिले का नाम इसके नामस्त्रोतीय मुख्यालय कस्बे पर पड़ा है जिसकी नींव __ द्वारा14 वीं सदी में अपने बेटे फतेह खान के नाम पर रखी गई थी।
(A) गियासुद्दिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) उक्त में से कोई नहीं
Answer – (C) फिरोज शाह तुगलक

निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का भौगोलिक लक्षण नहीं है ?
(A) निम्न शिवालिक पहाड़ियाँ
(B) बागर भूभाग
(C) यमुना घग्गर मैदान
(D) चंबल घाटी
Answer – (D) चंबल घाटी

सीरीया की राजधानी है।
(A) मौज़ेल
(B) काबुल
(C) दमास्कस
(D) तेल अवीव
Answer – (C) दमास्कस

पुस्तक ‘आई डू व्हाट आई डू’ __द्वारा लिखी गई है।
(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) अरविंद सुब्रमणियम
(D) अरविंद पनगाढ़िय
Answer – (A) रघुराम राजन

वायुमंडल की परत जहाँ विद्युत चालकता होती है।
(A) समतापमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) आयनमंडल
(D) मध्यमंडल
Answer – (C) आयनमंडल

__ प्रकार लॉजिकल मान को दर्शाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।
(A) इनम
(B) कॅर
(C) डबल
(D) बूल
Answer – (D) बूल

यदि a, b, c, d, e माध्य m और मानक विचल s वाली पर्यवेक्षण हैं, तो पर्यवेक्षण kx1, kx2, kx3 kx4, kx5 का मानक विचलन है
(A) k+s
(B) s/k
(C) ks
(D) s
Answer – (C) ks

(3 + 2x)99 के विस्तारण में गुणांकों का योग क्या है ?
(A) 599
(B) 399
(C) 299
(D) 699
Answer – (A) 599

_की स्थापना बाबर द्वारा 1526 में इब्राहिम लोदी को हराने के बाद हिंदुस्तान के सिंहासन पर विजय की स्मृति में की गई।
(A) शाह कलंदर मस्जिद
(B) काबुली बाग
(C) लाल किला
(D) मयूर सिंहासन
Answer – (B) काबुली बाग

\mathbf{\sqrt{3\sqrt{3\sqrt{3…..\infty }}}} का मान है।
(A) 0 या 3
(B) 3
(C) 3 1/3
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (B) 3

हरियाणा में 2 राष्ट्रीय उद्यान हैं। उनमें से एक सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान है। दूसरा है।
(A) भिंड़ावास राष्ट्रीय उद्यान
(B) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
(C) नाहर राष्ट्रीय उद्यान
(D) छिलछिला राष्ट्रीय उद्यान
Answer – (B) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान

निम्नलिखित में से कौन-सी फंक्शन कुँजी एक टॉगल कुंजी की भाँति संदर्भित मोड के परिवर्तन के लिए प्रयुक्त होती है ?
(A) F2
(B) F8
(C) F4
(D) F6
Answer – (C) F4

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित कानून देश में सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी है। कौन-सा अनुच्छेद इससे संबंधित है ?
(A) 214
(B) 226
(C) 141
(D) 324
Answer – (C) 141

निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम अरावली की पहाडियों में नहीं है ?
(A) साहिबी नदी
(B) बेड़च नदी
(C) दोहन नदी
(D) चेनाब नदी
Answer – (D) चेनाब नदी

कॉम्प्टन शिफ्ट निम्नलिखित में से किस निर्भर है ?
(A) आपतित विकिरण
(B) प्रकीर्णन पदार्थ की प्रवृति
(C) प्रकीर्णन का कोण
(D) आवृत्ति का आयाम
Answer – (C) प्रकीर्णन का कोण

हरियाणा का यह जिला 1 नवंबर 1989 को करनाल जिले से निकाला गया। 24 जुलाई 1991 को इसे फिर से करनाल जिले में मिला दिया गया। 1 जनवरी 1992 को यह पुन: एक पृथक जिला बन गया। यह कौन-सा जिला है ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
Answer – (C) पानीपत

रानीखेत एक __ है?
(A) विषाणु रोग
(B) गोल कृमी रोग
(C) प्रोटोजोआ रोग
(D) कवक रोग
Answer – (A) विषाणु रोग

कौन-सा प्राथमिक पोषक तत्त्व है ?
(A) सल्फर
(B) कोबाल्ट
(C) सोडियम
(D) पोटेशियम
Answer – (D) पोटेशियम

ग्रेट बैरियर रीफ _ में स्थित है।
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड़
(C) सऊदी अरब
(D) न्यूजीलैंड
Answer – (A) ऑस्ट्रेलिया

एच.सी.वी. का मतलब है
(A) हेवी कॅश व्हेइकल
(B) हेवी कमर्शियल व्हेइकल
(C) हँड कमर्शियल व्हेइकल
(D) हेवी कन्सोलिडेटेड व्हेइकल
Answer – (B) हेवी कमर्शियल व्हेइकल

जब 1966 में हरियाणा का निर्माण हुआ, तब बंसीलाल सरकार द्वारा __ दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया था।
(A) पंजाबी
(B) हिंदी
(C) हरियाणवी
(D) तमिल
Answer – (D) तमिल