वास्तविक x हेतु यदि cosፀ = x + 1/x है, तो
(A) ፀ न्यूनकोण है।
(B) ፀ समकोण है।
(C) ፀ अधिककोण है।
(D) ፀ का मान संभव नहीं है।
Answer – (D) ፀ का मान संभव नहीं है
वर्ष _ में चंड़ीगढ़ को भारत का पहला धूम्ररहित नगर घोषित किया गया ।
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2007
(C) 2018
Answer – (C) 2007
जिस प्रकार ‘मेंढक’ से ‘साँप’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘मेंढक’ से क्या संबंधित है ?
(A) मक्खी
(B) अजगर
(C) टैडपोल
(D) कीड़ा
Answer – (A) मक्खी
डिसिनेप्सिस या सजातीय गुणसूत्रों का वियुग्मन _ चरण में आरंभ होता है।
(A) डाइकाइनेसिस
(B) एनाफ़ेज
(C) डिप्लोटीन
(D) ज़ाइगोटीन
Answer – (C) डिप्लोटीन
मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को निम्नलिखित में से किस स्थान पर हराया ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) रोहतक
(D) तरौरी
Answer – (D) तरौरी
कथन T&&T || F&&T __ है, जहाँ T सत्य है और F असत्य है।
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) तटस्थ
(D) कोई नहीं
Answer – (A) सत्य
राज्य का कार्यकारी प्रमुख है।
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Answer – (C) राष्ट्रपति
सबसे छोटा धनात्मक पूर्णाक n कौन-सा है जिसके लिए (1 + i)2n = (1 – i)2n है ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 0
Answer – (C) 2
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?
(A) अनुच्छेद 214- उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान
(B) अनुच्छेद 227 – प्रत्येक उच्च न्यायालय अभिलेख का न्यायालय है
(C) अनुच्छेद 76 – सर्वोच्च न्यायालय के पास मूल प्राधिकार क्षेत्र है।
(D) अनुच्छेद 131 – महालेखाकार का कार्याल
Answer – (A) अनुच्छेद 214- उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान
श्रृंखला को पूर्ण करनेवाले लुप्त अक्षर ज्ञान करे।
l_n_mllm_n_l
(A) mnmn
(B) mnnm
(C) mnmm
(D) nmmn
Answer – (B) mnnm
आम के उपवनों का अस्तित्व निम्नलिखित में से किस नगर के साथ अपना नाम जोड़ता है ?
(A) बैंगलोर
(B) अंबाला
(C) अमरनाथ
(D) चेन्नई
Answer – (B) अंबाला
1 और 566 के बीच 3 या 5 से कितने पूर्णाक विभाज्य हैं ?
(A) 264
(B) 263
(C) 262
(D) 254
Answer – (A) 264
श्रृंखला अनुनादी परिपथ के गुणवत्ता कारक अनुनादी आवृत्ति (fo) और बैंड चौड़ाई (f2) _ समीकरण द्वारा संबंधित हैं।
(A) Q= fo(f2 -f1)
(B) Q= f2 – f1/fo
(C) fo= Q(f2 – f1)
(D) Qfo = 1/(f2 – f1)
Answer – (C) fo= Q(f2 – f1)
भारत सरकार ने 23अप्रैल, 1966 को अध्यक्षता में विद्यमान राज्य पंजाब के विभाजन और नए राज्य हरियाणा की सीमाएँ निर्धारित करने हेतु आयोग बनाया।
(A) न्यायमूर्ति जे.सी. शाह
(B) न्यायमूर्ति एम. काटजू
(C) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(D) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
Answer – (A) न्यायमूर्ति जे.सी. शाह
वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से कम मिलता है।
(A) मेत्तूर
(B) आसवान
(C) हीराकुंड
(D) सतलुज
Answer – (D) सतलुज
बाणभट्ट के ‘हर्षचरित’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) इसका प्रथम अध्याय लेखक के जीवन परिवार को समर्पित है।
(B) पाँचवा अध्याय हर्षवर्धन के पूर्वजों से संबंधित है।
(C) छठा और सातवाँ अध्याय हर्षवर्धन के युद्ध विजयों से संबंधित है।
(D) अंतिम अध्याय विंध्य के जंगलों में रहे विभिन्न धार्मिक संप्रदायों का विवरण देता है
Answer – (B) पाँचवा अध्याय हर्षवर्धन के पूर्वजों से संबंधित है।
यदि 351/x = 71/y = 51/z, तो y + z =
(A) 35
(B) x
(C) 1/x
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (B) x
नीति आयोग के अध्यक्ष है
(A) वित्तमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
Answer – (C) प्रधानमंत्री
3 कि.ग्रा. का भार लटकाने पर एक उर्ध्वाधर स्प्रिंग 3 से.मी. खिचती है जब 2.45 कि.गा का एक भार स्प्रिंग से लटकाया जाएगा, तब स्प्रिंग के दोलन की अवधि क्या होगी ?
(A) 0.415s
(B) 0.315s
(C) 0.215s
(D) 0.115s
Answer – (B) 0.315s
__ को उर्दू काव्य के समीक्षा का पहला घोषणापत्र माना जाता है।
(A) मुकद्दम-ए-शेरो-शायरी
(B) यादगार-ए-गालिब
(C) हयात-ए-सादी
(D) वो नबियों में रहमत लकाब पानायवाला
Answer – (A) मुकद्दम-ए-शेरो-शायरी
sin50°/sin130° का मान है
(A) -1
(B) 1
(C) 0
(D) परिभाषित नहीं किया जा सकता
Answer – (B) 1
18 वें एशियाई खेल, 2018 में हरियाणा ने 18 पदको के साथ भारतीय राज्यों के चार्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। ये खेल कहाँ हुए ?
(A) मलेशिया
(B) दिल्ली
(C) इंडोनेशिया
(D) चीन
Answer – (C) इंडोनेशिया
दूध के निकलने के लिए उत्तरदायी हार्मोन है।
(A) ऑक्सीटॉसिन
(B) ACH
(C) LH
(D) इनमें से कोई
Answer – (A) ऑक्सीटॉसिन
यदि दो घटनाएँ स्वतंत्र हैं, तो
(A) ये परस्पर अनन्य होंगी
(B) इनकी प्रायिकताओं का योग 1 के बराबर होना चाहिए।
(C) (A) और (B) सही हैं।
(D) उक्त में से कोई सही नहीं है।
Answer – (D) उक्त में से कोई सही नहीं है।
वर्तमान में, हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या है।
(A) 25
(B) 29
(C) 32
(D) 36
Answer – (B) 29