HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 1| HCS Official Answer Key 2022 – General Studies

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HPSC HCS 2022 Answer Key Official: Haryana Public Service Commission (HPSC) will release the official answer key after the competition of the exam process. HPSC 2022 Exam Will be Conducted by HPSC Soon.

HPSC HCS official Answer Key 2022 | Get Haryana Civil Services Cut Off at hpsc.gov.in: Hey are you curious about the Haryana Civil Services official Answer Key 2022, in such case this article is for you. Here we are given the latest information about the HPSC HCS official Answer Key 2022 release date. The candidates who took the Prelims HPSC HSC Exam on 24th July 2022 to know their scores by checking the official HCS Ex Br official Answer Key 2022 which is available at the official site or on this page.

HPSC official Answer Key 2022, Hcs official Answer Key 2022, HCS 2022 official Answer Key, HCS GS Paper official Answer Key, HCS paper 1 answer key, HCS GS official answer Key, HPSC GS official Answer Key, HCS GS paper PDF, HPSC GS paper, HCS GS Answer Key

Details of HPSC HCS Answer Key 2022

Name of the OrganizationHaryana Public Service Commission (HPSC)
Name of the PostHaryana Civil Services Exam 2021
Number Of Vacancies156 Vacancies
Exam Date24th July 2022
Official websitehpsc.gov.in

HPSC HCS Exam 2022 Official Answer Key – 24 July 2022 GS (General Studies)

HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 1
https://www.examzy.in/hcs-answer-key-2022-shift-2/

Q1. निम्न में से कौन-सा सही है ?

  1. वाष्पीकरण एक सतह की परिघटना (फेनोमेनन) है, इसका तात्पर्य है कि सतह से कण वाष्प अवस्था में बदल जाते हैं ।
  2. उबलना एक बल्क (थोक) फेनोमेनन है, इसका तात्पर्य है कि तरल के थोक से कण वाष्प अवस्था में बदल जाते हैं ।
  3. निक्षेपण, गैसीय अवस्था का द्रव अवस्था में बदलाव के बिना सीधा ठोस अवस्था में परिवर्तन है।
  4. पदार्थ की अवस्था को इसके तापमान में परिवर्तन द्वारा ही केवल बदला जा सकता है।
    (A) 1, 3 और 4
    (B) 1, 2 और 3
    (C) 1, 2 और 4
    (D) 2, 3 और 4

Q2. सूची – I का मिलान सूची – II के साथ कीजिए :
सूची-I सूची-II

  1. ठोस सोडियम क्लोराइड से कैम्फर I. क्रोमैटोग्राफी
  2. पुष्प की पंखुड़ियों के अर्क से विभिन्न रंगद्रव्य II. आसवन (Distillation)
  3. ऐसीटोन एवं जल मिश्रण III. अपकेंद्रण (Centrifugation)
  4. क्रीम से मक्खन IV. उर्ध्वपातन (Sublimation)
    (A) 1-II, 2-1, 3-IV, 4-III
    (B) 1-II, 2-III, 3-IV, 4-I
    (C) 1-IV, 2-1, 3-II, 4-III
    (D) 1-IV, 2-III, 3-I, 4-II

संविधान के अनुच्छेद 143(1) के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निम्न परामर्शी अभिमत में शामिल विधिक विषयों पर विचार कीजिए :
सूची – I का मिलान सूची – II के साथ कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. दिल्ली विधि अधिनियम, 1951 I. विधायी विशेषाधिकार
B. केशव सिंह 1965 II. गुजरात गैस
C. 2001 का विशेष संदर्भ संख्या 1 III. प्रत्यायोजित विधान
D. 2002 का विशेष संदर्भ संख्या 1 IV. गुजरात विधानसभा चुनाव
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) A-III, B-I, C-IV, D-II
(B) A-III, B-I, C-II, D-IV
(C) A-I, B-III, C-IV, D-II
(D) A-II, B-I, C-III, D-IV

Q4. भारत के संविधान के अनुच्छेद 54 एवं 55 के प्रयोजन हेतु संविधान (70वां संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव हेतु निम्न में से कौन-से केन्द्रशासित प्रदेशों को निर्वाचक मण्डल में शामिल किया गया है ?
A. दिल्ली का NCT
B. गोआ
C. पुदुचेरी
D. लक्षद्वीप
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल A और B
(B) केवल B और C
(C) केवल A और C
(D) केवल C और D

Q5. लोक लेखा समिति के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
A. इसमें लोकसभा से 10 से अधिक सदस्य नहीं होते तथा राज्य सभा से 7 से अधिक सदस्य नहीं होते।
B. कन्वेंशन के अनुसार विपक्ष का एक सदस्य इसके चेयरमैन के रूप में कार्य करता है ।
C. यह राज्य निगम, स्वायत्त एवं अर्ध-स्वायत्त निकायों के आय व व्यय दर्शा वाले लेखा-विवरण की जाँच करता है।
D. समिति (कमिटी) की मियाद किसी भी समय एक वर्ष से अधिक नहीं होती ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल A, B और C
(B) केवल A, C और D
(C) केवल A, B और D
(D) केवल B, C और D

Q6. सर्वोच्च न्यायालय के एड हॉक न्यायाधीश की नियुक्ति के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए। निम्न में से कौनसा/से सही है/हैं ?
A. न्यायालय के कोई सत्र (session) को बुलाने या चालू रखने के लिए यदि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिशों का कोरम अपर्याप्त हो, तब एड हॉक न्यायाधीश की नियुक्ति की जा सकती है।
B. सर्वोच्च न्यायालय के एड हॉक न्यायाधीश की नियुक्ति से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश को संबंधित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ विचार-विमर्श करना जरूरी होता है।
C. एड हॉक न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की पूर्व संमति अनिवार्य नहीं है ।
D. सर्वोच्च न्यायालय की बैठक करते समय सर्वोच्च न्यायालय के एड हॉक न्यायाधीश को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सभी शक्तियाँ और विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं ।
(A) केवल A, B और C
(B) केवल A और B
(C) केवल C और D
(D) केवल A, B और D

Q7. विटामिन जो कि हार्मोन च विजअल पिगमेंट दोनों के रूप में कार्य करता है, वह है –
(A) राइबोफ्लेविन
(B) फोलिक ऐसिड
(C) थायामीन
(D) रेटिनल / रेटिनोल

Q8. हमारे मानव शरीर में विद्यमान कार्वन की कुल प्रतिशतता है ।
(A) 18 से 19 प्रतिशत
(B) 20 से 25 प्रतिशत
(C) 15 से 16 प्रतिशत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. निःश्वसन के दौरान फेफड़ों से वायु तब निकलेगी, जब फेफड़ों के भीतर का दबाव
(A) वायुमंडलीय दबाव के बराबर हो
(B) वायुमंडलीय दबाव से कम हो
(C) वायुमडंलीय दबाव से अधिक हो
(D) डायाफ्राम का संकुचन हो

Q10. निम्न में से ग्रीनहाउस गैसों के बारे में नीचे दिए गए कोड में से सही विकल्प चुनिए :
i. मेथेन
ii. नाइट्रोजन
iii. नाइट्रस ऑक्साइड
iv. जल वाष्प
कोड :
(A) केवल i, iii और iv
(B) केवल i और ii
(C) केवल i और iii
(D) केवल i, ii और iii

Q11. पद्म पुरस्कार विभिन्न विधाओं/कार्यक्षेत्र में दिए जाते हैं । वर्ष 2022 के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नाम का मिलान उनक कायक्षत्र के साथ कीजिए:

नाम कार्य क्षेत्र
(a) प्रभा अत्रे (1) व्यापार एवं उद्योग
(b) राधेश्याम खेमका (मरणोपरांत) (2) खेलकूद
(c) नटराजन चन्द्रशेखरन (3) विज्ञान एवं इंनीनियरी
(d) देवेन्द्र झाझरिया (4) साहित्य एवं शिक्षा
(e) संजय राजाराम (मरणोपरांत) (5) कला
निम्न में से सही विकल्प चुनिए :
(A) a-5, 6-4, c-1,d-2, e-3
(B) a-5, 6-1, c-2, d-3, e-4
(C) a-1, b-2, 6-3, d-4, e-5
(D) a-2, b-3, 6-4, d-5, e-1

Q12. सूची I का मिलान सूची II के साथ कीजिए :
सूची-I सूची – II
(a) डॉ. धोन्डो केशव कर्वे (1) मलकानगिरी का गांधी
(b) लक्ष्मण नायक (2) ओल्ड गांधी
(c) मातंगिनी हाजरा (3) हिन्दी साहित्यकार एवं क्रांतिकारी
(d) सत्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ (4) स्त्रीयों के सशक्तिकरण का अग्रदूत (पायनियर)
निम्न में से सही विकल्प चुनिए :
(A) a-1, b-2, 6-3, 6-4
(B) a-4, b-1, c-2, d-3
(C) a-2, b-3, 6-4, d-1
(D) a-3, 6-4, c-1, d-2

Q13. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का एक उल्लेखनीय चेहरा, तात्या टोपे के बारे में निम्न में से कौन से सही हैं ?

  1. उनका वास्तविक नाम रामचन्द्र पान्डुरंग राव था ।
  2. बिठुर में वे नाना साहेब एवं मोरोपंत ताम्बे के सम्पर्क में आये।
  3. वह महाराष्ट्र में येओला के निवासी थे ।
  4. उन्होंने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में विद्रोह का नेतृत्व किया ।
    निम्न में से सही विकल्प चुनिए :
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2, 3 और 4
    (C) केवल 1, 3 और 4
    (D) 1, 2, 3 और 4

Q14. भारत को टेक्नीकल टेक्सटाइल में ग्लोबल लीडर के रूप में प्रस्थापित करने हेतु भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा 4 वर्षों की कार्यान्वयन समयावधि, वित्तीय वर्ष 2020-2021 से 2023-2024 तक के लिए नेशनल टेक्नीकल टेक्सटाइल मिशन को स्वीकृति प्रदान की है। निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

  1. टेक्नीकल टेक्सटाइल्स प्रोडक्ट्स को उनके एप्लीकेशन एरीया के आधार पर 14 ब्रौड कैटेगरी में बाँटा गया है ।
  2. विकसित देशों में 30-70% के विपरीत भारत में टेक्नीकल टेक्सटाइल्स का पेनिट्रेशन लेवल 5-10% है।
  3. इस मिशन द्वारा यंग इंजीनियरिंग/टेक्नोलोजी साईंस स्टैन्डर्ड व ग्रेज्युएट के बीच इनोवेशन को प्रमोट किया जाएगा ।
  4. नेशनल टेक्नीकल टेक्सटाइल्स मिशन का कार्यान्वयन 3 टायर संस्थागत मिकैनिज्म के अंतर्गत किया जाएगा।
    उपरोक्त में से सही कथन चुनिए :
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2, 3 और 4
    (C) केवल 1, 3 और 4
    (D) केवल 1, 2 और 4

Q15. निम्न कथनों को पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन-I : आयरन और (iron ore) की स्मेल्टींग हेत मैंगनीज़ एक प्रमख कच्चा माल है एवं फैरो एलॉडज के उत्पादन में भी प्रयक्त किया जाता है।
कथन-II : मैंगनीज़ डिपोजिट प्रायः सभी भूगर्भिक संरचनाओं में पाये जाते हैं, हालाँकि यह मुख्यतः धारवाड़ क्रम (सिस्टम) स संबद्ध है।
(A) कथन – I सत्य है, कथन – I असत्य है
(B) कथन – I असत्य है, कथन – II सत्य है
(C) दोनों कथन सत्य हैं एवं कथन – I को कथन – II व्याख्यायित करता है
(D) दोनों कथन सत्य हैं एवं कथन – I को कथन – II व्याख्यायित नहीं करता है

Q16. पूर्वी और पश्चिमी घाट के संदर्भ में निम्न में से कौन से कथन सही हैं?

  1. पूर्वी घाट में सबसे ऊँची चोटी अनाइमूडी है।
  2. पूर्वी घाट की तुलना में पश्चिमी घाट एलिवेशन में नीचे हैं एवं अविरत नहीं हैं।
  3. अधिकतर प्रायद्वीपीय नदियों की उत्पत्ति पश्चिमी घाट में है।
  4. निलगिरी पहाड़ियों पर पूर्वी और पश्चिमी घाट एक-दूसरे से मिलते हैं।
    नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
    (A) केवल 1 और 2
    (B) केवल 3 और 4
    (C) केवल 1, 2 और 3
    (D) केवल 2, 3 और 4

Q17. फरवरी, 2021 में उत्तराखण्ड के चमोली जिले में घटित आपदा के बारे में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं।

  1. गंगोत्री ग्लेशियर का एक भाग टूट गया और तबाही का कारण बना।
  2. धौली गंगा, रिशी गंगा और अलकनंदा नदियों में दिन के मध्य में अचानक बाढ़ आई।
  3. तपोवन-विष्णुगड हाइडल प्रोजेक्ट और रिशी गंगा हाइडल प्रोजेक्ट को व्यापक नुकसान हुआ था।
    नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (A) केवल 1
    (B) केवल 1 और 2
    (C) केवल 2 और 3
    (D) 1, 2 और 3

Q18. दिये गये कथनों को पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन – I : सिक्किम हिमालय करेवा के लिए प्रसिद्ध है जो कि जाफरान की खेती के लिए उपयोगी है।
कथन – II : हिमनद चिकनी मिट्टी और दूसरे पदार्थों का हिमोढ़ (moraines) पर मोटी परत के रूप में जमाव को करेवा कहते हैं।
(A) कथन – I सत्य है, कथन – II असत्य है
(B) कथन – I असत्य है, कथन – II सत्य है
(C) दोनों कथन सत्य हैं एवं कथन – 1 को कथन – II व्याख्यायित करता है
(D) दोनों कथन सत्य हैं एवं कथन – 1 को कथन – II व्याख्यायित नहीं करता है

Q19. तरंगों के बारे में निम्न अभिलक्षणों में से कौन से सही हैं?

  1. वायु के कारण तरंगें महासागर में गति करती हैं।
  2. तरंग के नीचे जल की वास्तविक गति वृत्ताकार नहीं होती है ।
  3. युवा तरंगें अपेक्षाकृत ढाल वाली नहीं होती हैं तथा संभवतः स्थानिक वायु के कारण बनी होती हैं।
  4. तरंग के उच्चतम और न्यूनतम बिन्दुओं को क्रमशः शिखर/क्रेस्ट और गर्त/ट्रफ कहा जाता है ।
    नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (A) 1 और 2
    (B) 2 और 3
    (C) 3 और 4
    (D) 1 और 4

Q20. कोपेन की स्कीम के अनुसार भारत के जलवायु प्रदेशों का मिलान कीजिए।
कॉलम – I कॉलम-II
जलवायु के प्रकार क्षेत्र

  1. BWhw A. अरूणाचल प्रदेश
  2. Dfc B. गोवा से दक्षिण में भारत का पश्चिमी तट
  3. Amw C. राजस्थान का सबसे पश्चिमी भाग
  4. As D. तमिलनाडु का कोरोमंडल तट
    (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
    (B) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
    (C) 1-C, 2-A, 3-B, 4-D
    (D) 1-A, 2-C, 3-B, 4-D