HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 1| HCS Official Answer Key 2022 – General Studies

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. सूची-I का मिलान सूचि-11 के साथ कीजिए

सूची-I सूची-II
A. माता नी पचेड़ी I. उत्तर प्रदेश
B. सांझी II. गुजरात
C. फाड़ III. ओडिशा
D. सौरा चित्रकला IV. राजस्थान
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-II, B-I, C-IV, D-III
(B) A-III, B-II, C-I, D-IV
(C) A-IV, B-III, C-I, D-II
(D) A-I, B-IV, C-II, D-III

Q22. सूची – I: किस्मों की इकाइयों के नाम के साथ सूची – II: वस्त्र का मिलान कीजिये :

सूची-I सूची-II
A. शबनम I. ऊन
B. मशरू II. सूती
C. धाबला III. मलमल
D. छींट
IV. सूती एवं रेशम मिक्स
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-III, B-IV, C-I, D-II
(B) A-IV, B-III, C-II, D-I
(C) A-IV, B-III, C-I, D-II
(D) A-III, B-IV, C-II, D-I

Q23. भारतीय इतिहास में निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :

  1. राजा मिहिर भोज (भोज I) के अन्तर्गत प्रतिहारों का उदय
  2. महेन्द्रवर्मन के अन्तर्गत पल्लव सत्ता की स्थापना
  3. गोपाल द्वारा स्थापित पाल राजवंश
  4. प्रांतक – I द्वारा चोल सत्ता की स्थापना
    उपर्युक्त घटनाओं का पूर्वकालिक समय से प्रारंभ कर सही कालक्रमिक क्रम क्या है ?
    (A) 2-1-4-3
    (B) 3-1-4-2
    (C) 2-3-1-4
    (D) 3-4-1-2

Q24. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सन्दर्भ में, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :

  1. द्वितीय गोल मेज सम्मेलन
  2. दान्डी मार्च
  3. रोलेट एक्ट
  4. जतीन दास की मृत्यु
    सही कालक्रमिक क्रम (पूर्वकालिक से वर्तमान तक) है :
    (A) 4, 3, 1, 2
    (B) 3, 4, 2, 1
    (C) 1, 3, 2, 4
    (D) 1, 2, 3, 4

Q25. उत्तर-वैदिक काल में, ‘बलि’ शब्द का अर्थ है
(A) बलिदान
(B) कर
(C) शक्तिशाली जमींदार
(D) आमदनी/आय

Q26 प्राचीन भारत में “अष्टपाद” किसको निर्दिष्ट करता था ?
(A) एक विवाह कर्मकाण्ड
(B) आठ पैरों वाला असूर
(C) शतरंज का खेल
(D) आठ घोड़ों की बनी हुई अश्वारोही सेना की इकाई

Q27. यीस्ट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. यीस्ट फंजाइ हैं ।
  2. यीस्ट pseudomycelium बना सकता है ।
  3. यीस्ट मुकुलन (बड्डिंग) द्वारा अलैंगिक रूप से प्रजनन करता है ।
  4. यीस्ट विकल्पी अनॉक्सीजीव (फैकलटेटिव अनेरोब्स) हैं ।
  5. सभी यीस्ट द्विरूपी (डायमॉर्फिक) हैं ।
  6. सभी यीस्ट रोगजनक (पैथोजेनिक) हैं ।
    उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
    (A) 1, 2, 3, 4
    (B) 1, 2, 3, 6
    (C) 3, 4, 5, 6
    (D) 2, 3, 4, 5

Q28. नेशनल डेयरी रिसर्च इन्स्टीट्यूट (NDRI) के सन्दर्भ में निम्न पर विचार कीजिए :

  1. नेशनल डेयरी रिसर्च इन्स्टीट्यूट की शुरूआत 1923 में बैंगलोर में इंपीरियल इन्स्टीट्यूट ऑफ एनीमल हसवडा एड के तौर पर हुआ ।
  2. 1936 में इसे इंपीरियल डेयरी इन्स्टीट्यूट नाम दिया गया ।
  3. 1955 में, करनाल स्थित वर्तमान स्थल पर NDRI का स्थानांतरण हुआ था ।
    उपरोक्त में से सही कथन चुनिए :
    (A) केवल 1 और 2
    (B) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3

Q29. हरियाणा के वन्यजीव अभयारण्यों के संदर्भ में निम्न पर विचार कीजिए :

  1. मिंडावास वन्यजीव अभयारण्य – झज्जर जिला
  2. नाहर वन्यजीव अभयारण्य – रेवाड़ी जिला
  3. छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य – करुक्षेत्र जिला
  4. बीर शिकारगाह वन्यजीव अभयारण्य – महन्द्रा
    उपरोक्त में से सही कथन का चुनाव कीजिए :
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 1, 2 और 4
    (C) केवल 2, 3 और 4
    (D) केवल 1, 3 और 4

Q30. निम्न मिलान पर विचार कीजिए :
(1) फेम (FAME) इंडिया स्कीम – पर्यावरण अनुकूल वाहनों के प्रोत्साहन हेतु
(2) पी एम विकास पहल स्कीम – उत्तर-पूर्व के गाँवों में विकास को बढ़ावा देने हेतु
(3) निष्ठा – स्कूलों के प्रधान एवं शिक्षकों की पूर्णरूपेण प्रगति के लिए राष्ट्रीय पहल
(4) प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना – गरीब एवं वंचितों को विद्युत का अधिकार
उपरोक्त में से कौन से सही जोड़े है :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Q31. इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (IPPB) के सन्दर्भ में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?

  1. IPPB की स्थापना 2016 में की गई।
  2. डाक (Post) विभाग के अंतर्गत 100 प्रतिशत GOI इक्विटी के साथ पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर पर IPPB को निगमित किया गया ।
  3. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक प्रोडक्ट्स का प्रमुख लक्ष्य डिजिटल पेमेन्ट्स व रिमिटैन्स को प्रोत्साहित करना होता है जबकि IPPB मुख्यतया बचतों पर लक्षित होता है।
  4. IPPB द्वारा लाँच की गई सेवाओं में जीवन एवं सामान्य बीमा, डिजिटल लाईफ सर्टीफिकेट, डोमेस्टीक मनी ट्रांसफर समाविष्ट है।
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2, 3 और 4
    (C) केवल 1, 2 और 4
    (D) केवल 1, 3 और 4

Q32. निम्न में से कौन से कथन गलत हैं ?

  1. सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (CBFC) एक सांविधिक निकाय है जो कि फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन का नियमन करता है।
  2. दादासाहेब फालके द्वारा निर्माण की गई फिल्म ‘राजा हरीशचन्द्र’ को इन्डियन सिनेमेटोग्राफ एक्ट, 1920 के पारित होने के पश्चात् रिलीज किया गया।
  3. फिल्म सर्टीफिकेशन प्रोसेस के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलीकरण करने के लिए 2015 में CBFC ने अपना ऑनलाइन पोर्टल ‘e-cinepramaan’ लाँच किया।
  4. फिल्मों की जाँच में परामर्शी पैनल क्षेत्रिय कार्यालयों की सहायता करते है। परामर्शी पैनल के सदस्यों को केन्द्र सरकार द्वारा दो साल की अवधि के लिए नामित किया जाता है।
    (A) केवल 1 और 2
    (B) केवल 2 और 3
    (C) केवल 3 और 4
    (D) केवल 1 और 4

Q33. इंदिरा गांधी नेशनल सेन्टर फोर द आर्ट्स (IGNCA) के सन्दर्भ में निम्न में से कौन से कथन सही हैं?

  1. IGNCA, संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त न्यास है।
  2. विरासत संरक्षण और प्रबंधन के विशिष्टता वाले क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षित करने हेतु इसने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स चाल किया हैं।
  3. इसके मैंटेड (Mandate) के रूप में, इसे बील्ट हेरिटेज एवं साईट्स पर नेशनल रजिस्टर बनाना तथा एन्टीक्विटीज पर नेशनल रजिस्टर बनाना है।
  4. नेशनल मिशन फॉर मैन्युस्क्रिप्ट्स के लिए यह नोडल एजेन्सी है।
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2, 3 और 4
    (C) केवल 1, 3 और 4
    (D) केवल 1, 2 और 4

Q34. फोटोसिंथेसिस एक प्रक्रिया है जोकि हरित पादपों को उनके भोजन का सिंथेसाइज करने में मदद करती है । घटनामा पात तथा केमिकल अभिक्रियाएँ एक विनिर्दिष्ट अनुक्रमिक क्रम में होती है । उस घटना का चयन कीजिए जा नहीं होती है।
(A) क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण
(B) कार्बन डाइऑक्साइड के रिडक्शन से कार्वोहाइड्रेट
(C) कार्बन के ऑक्सीडेशन से कार्बन डाइऑक्साइड
(D) जल विभाजन

Q35. एक जोडे (कपल) को संदेह है कि उनके नवजात शिश की हॉस्पिटल में अदला-बदली हुई है । इस विवाद का सुलझान रक्त वगाकरण चाहा गया है । पुरुष का रक्त समह A है तथा औरत का रक्त समूह B है । उनके जीवक शिशु का जा हो सकता है :
i. या तो A या B
ii. A या B या O या AB
iii. A या B या AB
iv. केवल AB
सही विकल्प चुनिए :
(A) केवल i
(B) केवल ii
(C) केवल iii
(D) केवल iv

Q36. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
i. नाइट्रिफिकेशन एक प्रक्रिया है जिसमें नाइट्रेट्स का रूपांतरण नाइट्रोजन में होता है ।
ii. डीनाइट्रिफिकेशन एक प्रक्रिया है जिसमें नाइट्रोजन का रूपांतरण नाइट्रेट्स में होता है ।
iii. न्यूक्लीक अम्ल (DNA और RNA) में नाइट्रोजन है ।
iv. वायुमंडलीय बिजली/तड़ित के दौरान वायु के अन्दर की नाइट्रोजन का रूपांतरण नाइट्रोजन के ऑक्साइड में होता है।
v. मूल शिंब (root legumes) में नाइट्रोजन यौगिकीकरण जीवाणु मौजूद होते हैं ।
सही कथन का चयन कीजिए:
(A) i, ii, iii और v
(B) ii, iii और v
(C) iii, iv और v
(D) i, ii और iv

Q37. लाइकेन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
i. लाइनेंस शैवाल हैं
ii. लाइचेंस स्वपोषी हैं iii. लाइनेंस कवक हैं
iv. लाइचेंस सहजीवी जीव रूप हैं
v. लाइनेंस मृतोपजीवी हैं
सही कथन का चयन कीजिए:
(A) i और v
(B) ii और iv
(C) i, iii और v
(D) ii, iv और v

Q38. नीचे अवस्था परिवर्तन के कुछ प्रक्रम दिये गए हैं :
A. जल का वाष्पीकरण
B. मोमबत्ती का जलना
C. जल में चीनी का घुलना
D. जल के वैद्युत अपघटन द्वारा हाईड्रोजन और ऑक्सीजन को बनाना
सही विकल्प को चुनिए :
(A) B, C तथा D में केवल रासायनिक परिवर्तन सम्मिलित है ।
(B) A, B तथा C में केवल भौतिक परिवर्तन सम्मिलित है ।
(C) केवल A एक भौतिक परिवर्तन है ।
(D) B में भौतिक और रासायनिक, दोनों परिवर्तन होते हैं ।

Q39. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही नहीं है ?
A. जिप्सम को गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पैरिस प्राप्त होता है ।
B. सोडियम कार्बोनेट, बेकिंग पाउडर का एक प्रमुख घटक है।
C. ब्लीचिंग पावडर एक ऑक्सीकारक की भांति भी कार्य कर सकता है ।
D. ब्लू विटीयोल की एक सूत्र इकाई में जल के दस अणु उपस्थित होते हैं।
E. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन में विद्युत प्रवाहित करने पर सोडियम हाइड्रॉक्साइड उत्पन्न होता है।
(A) A, B और D
(B) A, C और E
(C) B और D
(D) केवल E

Q40. साबुन की सफाई क्रिया के संदर्भ में सही कथन चुनिए :
A. साबुन के अणुओं का जलरागी सिरा तेल के कणों के सम्पर्क में आता है ।
B. कपड़ों की सफाई के दौरान साबुन के घोल में मिसेल का निर्माण इमल्सीकरण कहलाता है ।
C. मिसेल निर्माण के दौरान साबुन के अणुओं का जलविरागी सिरा अन्दर की ओर होता है ।
D. कठोर जल में मिसेल तेल के कणों के बदले Ca2+ या Mg2+ आयनों को घेरते हैं ।
(A) A, B और C
(B) A और D
(C) B और C
(D) B, C और D