Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 1| HCS Official Answer Key 2022 – General Studies

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
कथन – I : जब एक अल्ट्रासाउंड एक माध्यम से दूसरे माध्यम की ओर यात्रा करती है, इसकी वेवलेंथ, फ्रिक्वता व स्पीड बदलती है।
कथन – II : एक माध्यम से दूसरे माध्यम की ओर यात्रा करते समय अल्टासाउंड वेव की फ्रिक्वेंशी लगभग अपरिवर्तित करती है।
कथन – III: एक माध्यम से दूसरे माध्यम की ओर यात्रा करते समय अल्ट्रासाउंड वेव की फ्रिक्वेशा व स्पीड बदलती है।
कथन – IV: ‘इकोकार्डियोग्राफी’ चिकित्सीय निदान (medical diagnostics) में प्रयोग में आने वाला एक अल्ट्रासाउंड का उपयोग किया जाता है।
उपरोक्त कथनों के निम्न में से कौन-से संयोजन सही है ?
(A) कथन – I और II
(B) कथन – I और III
(C) कथन – II और IV
(D) कथन – III आर IV

Q62. एक व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखने में असमर्थ है :
कथन -I: व्यक्ति हाइपरमेट्रोपिया से पीड़ित है ।
कथन – II: आई लेंस की अत्यधिक वक्रता (curvature) या आई बाल के दीर्धीकरण (elongation) की वजह स यह हुआ हो सकता है ।
कथन – III : उचित पावर के अवतल (concave) लेंस का प्रयोग करके दोष को सधारा जा सकता है।
कथन – IV: उचित पावर के उत्तल (convex) लेंस का प्रयोग करके दोष को सुधारा जा सकता है ।
उपरोक्त कथनों का निम्न में से कौन-सा संयोजन सही है ?
(A) कथन – I और III
(B) कथन – II और IV
(C) कथन – I और IV
(D) कथन – II और III

Q63. निम्न उपबंधों में से किसमें संविधान संशोधन हेतु राज्यों के आधे से कम नहीं, के अनुसमर्थन (ratification) की आवश्यकता होता है ।
A. सातवीं अनुसूची में कोई भी सूची
B. अनुच्छेद 54, अनुच्छेद 55 और अनुच्छेद 73
C. चैप्टर VII
D. पार्ट IX का चैप्टर I
सही कोड का चयन कीजिए :
(A) A और B
(B) B और C
(C) C और D
(D) D और A

Q64. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद संविधान के लागू होने से पहले रजवाड़ों द्वारा की गई कुछ संधियों व समझौतों से उत्पन्न विवादों में न्यायालयों को हस्तक्षेप करने से रोकता है ?
(A) अनुच्छेद 358
(B) अनुच्छेद 363
(C) अनुच्छेद 366
(D) अनुच्छेद 368

Q65. ‘सम्पत्ति का अधिकार’ को पार्ट III में से हटाए जाने के बाद संविधान के किस पार्ट व चैप्टर में शामिल किया गया ?
(A) पार्ट XI, चैप्टर III
(B) पार्ट XII, चैप्टर IV
(C) पार्ट XIV, चैप्टर I
(D) पार्ट XI, चैप्टर I

Q66. सर्वोच्च न्यायालय के आई आर कोएल्हो जजमेंट (2007) का सम्बन्ध है :
(A) स्वायत्त संस्थानों से
(B) संविधान का आधारभूत ढाँचे से
(C) अनुसूचित क्षेत्र से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q67. कॉलम ‘A’ में सूचीबद्ध सेल ऑर्गेनेल का मिलान कॉलम ‘B’ में दिए गए उनके प्रकार्य (फंक्शन) के साथ कीजिए तथा सही विकल्प चुनिए :

कॉलम-A कॉलम-B
i. गॉल्जी बॉडी
A. डाइजेशन
ii. स्मूथ एन्डोप्लाज्मीक रेटिकुलम B. लाइसोसोम का निर्माण
iii. राइबोसोम C. प्रोटीन सिन्थेसिस
iv. लाइसोसोम D. लिपिड सिन्थेसिस
कोंड:
(A) i-A, ii-B, iii-C, iv-D
(B) i-B, ii-D, iii-A, iv-C
(C) i-B, ii-D, iii-C, iv-A
(D) i-D, ii-C, iii-A, iv-B

Q68. निम्नलिखित रोगों के समूह में से किसमें जिनेटिक रोग समाविष्ट हैं ?.
(A) सिकल सेल अनीमिया, AIDS, डाउन सिन्ड्रोम
(B) AIDS, हेपैटाइटिस B, कैन्सर
(C) हीमोफिलिआ, हेपैटाइटिस B, कलर ब्लाइंडनेस
(D) सिकल सेल अनीमिआ, हीमोफिलिआ, डाउन सिन्डोम

Q69. सूची-I का मिलान सूचि-II के साथ कीजिए
. सूची-I – सूची-II
A. आरिकामेदू – 1. संरक्षक
B. तोल्कापियम – 2. भू माप
C. वल्लाल्स – 3. ‘रोमन फेक्टरी’
D. मा एवं वेली – 4. तमिल ग्रामर
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(A) A-3, B-4, C-1, D-2
(B) A-3, B-1, C-2, D-4
(C) A-1, B-3, C-2, D-4
(D) A-2, B-1, C-4, D-3

Q70. भारत में पाये जाने वाले आमों की निम्नलिखित किस्मों पर विचार कीजिये :
i. चौसा – पश्चिम बंगाल
ii. तोतापुरी – मध्य प्रदेश
iii. केसर – गुजरात
iv. अल्फोन्सो – महाराष्ट्र
उपर्युक्त में से कौन सा सही मिलान है?
(A) केवल i और ii
(B) केवल ii और iii
(C) केवल i और iv
(D) केवल iii और iv

Q71. नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन – I : राजेन्द्र-I चोला ने मलिगाई कोल, एक प्रामाणिक मापन इकाई प्रारंभ की।
कथन – II : राजेन्द्र-I चोला के पुत्र अरुमोलीवर्मन ने प्रसिद्ध ब्रिहदेश्वर मंदिर बनवाया ।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गये विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनिए:
(A) कथन – I एवं कथन – II दोनों सत्य हैं।
(B) कथन – I एवं कथन – II दोनों असत्य हैं।
(C) कथन – I सत्य है परन्तु कथन – II असत्य है।
(D) कथन – I असत्य है परन्तु कथन – II सत्य है।

Q72. मुगलकालिन भारत में उच्चतम से निम्नतम की ओर सही हायआर्की का चयन कीजिये :
A. फौजदार – सुबेदार – अमीन – मुकाम
B. सुबेदार – अमीन – मुकादम – फौजदार
C. अमीन – मुकादम – सुबेदार – फौजदार
D. सुबेदार – फौजदार – अमीन – मुकाद्दम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल A
(B) केवल B
(C) केवल C
(D) केवल D

Q73. सूची-I का मिलान सूचि-II के साथ कीजिए ।
. सूची-I – सूची-II
A. टीपू शाह – I. बनारस रेबेलियन
B. दूदू मियाँ – II. फरायजी आन्दोलन
C. चैत सिंह – III. तरीकाह-ए-मुहम्मदीया
D. तीतू मीर – IV. पागल पन्थी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-I, B-II, C-III, D-IV
(B) A-III, B-I, C-IV, D-II
(C) A-IV, B-II, C-I, D-III
(D) A-II, B-III, C-I, D-IV

Q74.
a. अंगदेश – वर्तमान में भागलपुर की आर्ट फॉर्म मन्जूषा कला है।
b. इस कला में प्रयुक्त मुख्य रंग केवल गुलाबी, हरा एवं पीला हैं।
उपर्युक्त कथन / कथनों में सही कौन सा है?
(A) केवल a
(B) केवल b
(C) a और b दोनों
(D) a और b में से कोई नहीं

Q75. सूची-I का मिलान सूचि-II के साथ कीजिए
. सूची-I – सूची-II
A. किलाकोट – I. मधुबनी
B. कोहबार – II. पाटाचित्रा
C. धिया-बाडिया – III. सांझी
D. मोराकुटी – IV. पिछवाई
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-II, B-I, C-IV, D-III
(B) A-III, B-I, C-II, D-IV
(C) A-IV, B-I, C-II, D-III
(D) A-II, B-III, C-I, D-IV

Q76. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में एक से अधिक बार सेवा देने वाले नेता थे
A. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
B. डब्लु. सी. बनर्जी
C. दादाभाई नौरोजी
D. रहीमतुल्लाह एम. सयानी
E. सर विलियम वेडरबर्न
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल A, B और D
(B) केवल A, B, C और E
(C) केवल A, B, C, D
(D) उपर्युक्त सभी

Q77.
a. महाराजा रणजीत सिंह करोड़सिंघिया माई मिस्ल से आये थे।
b. महाराजा रणजीत सिंह की सेवा में जीन-फ्रान्कोइस अलार्ड एवं जीन बाप्तिस्त वेन्चरा दो नेपोलियनिक जनरल थे।
उपरोक्त में से कोन सा / से विधान सही है /हैं ?
(A) केवल a
(B) केवल b
(C) a और b दोनों
(D) a और b में से कोई नहीं

Q78. दक्षिण भारतीय भक्ति आन्दोलन की स्त्री अड्यार संत निम्नलिखित में से कौन थीं?
A. कारईकाल अम्माईयार
B. गोदादेवी
C. इसाईनानियर
D. अक्का महादेवी
E. मंगायरकारसियर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल A, B, D
(B) केवल D, C, E
(C) केवल A, C, E
(D) केवल B, C, D

Q79. 19वीं शताब्दी में भारत में कपास की खेती के विषय में कौन सा कथन सत्य है/हैं?
A. 1861 के अमेरिकन सिविल वार का भारत में कपास उत्पादन पर प्रभाव पड़ा।
B. दक्कन के ग्रामीण इलाकों में कपास उत्पादन में उछाल।
C. 1862 तक ब्रिटेन में 90% कपास का आयात भारत से हुआ।
D. कपास उत्पादन में विस्तार ने साहूकारों की अपेक्षा रैयतों को अधिक धनवान बनाया।
E. 1875 का दक्कन दंगा धनी रैयतों के विरुद्ध साहूकारों की प्रतिक्रिया था।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल A, B, C
(B) केवल A, C और D
(C) केवल A, B, D
(D) केवल D, E

Q80. सूची-I शिलालेख को सूचि-II राजाओं से मिलान कीजिए –

सूची-I सूची – II
A. साँची कॉपर प्लेट शिलालेख
I. पुल्केसीन – II
B. ऐहोल शिलालेख II. मिहिर भोज
C. इलाहाबाद पिल्लर शिलालेख III. चन्द्रगुप्त – II
D. बराह कॉपर प्लेट शिलालेख IV. समुद्रगुप्त
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-III, B-I, C-IV, D-II
(B) A-IV, B-I, C-III, D-II
(C) A-II, B-IV, C-I, D-III
(D) A-I, B-III, C-II, D-IV


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!